घरेलू बाजार में सोना रिकॉर्ड स्तर के करीब हैं। चीन में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार दूसरे दिन घटे हैं जिससे ऊपरी स्तर पर थोड़ा रेजिस्टेंस हैं। नया शिखर बनाने के बाद अब सोने के लिए कौन से अहम स्तर होंगे और रिकॉर्ड तेजी के बाद निवेश मांग कैसी रहेगी। आज सीएनबीसी-आवाज़ के इस खास शो में इसी पर बात करने के लिए PNG Jewellers के सौरभ गाडगिल, RiddiSiddhi बुलियन के पृथ्वीराज कोठारी और Angel Commodities के अनुज गुप्ता जुड़ गए हैं।

सोना में तेजी

COMEX पर सोना 1,600 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है। कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी से तेजी पर ब्रेक लगा है। चीन में लगातार दूसरे दिन नए मामलों में कमी देखने को मिली है। चीन में अब तक इससे 2004 लोगों की मौत हो गई है। चीन में मरीजों की संख्या बढ़कर 74185 पहुंची।

सोने के इंपोर्ट में गिरावट

इस बार अप्रैल से जनवरी में सोने का इंपोर्ट 9 प्रतिशत गिरकर 24.64 अरब डॉलर पहुंच गया है। जेम्स-ज्वेलरी एक्सपोर्ट में गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल-जनवरी में एक्सपोर्ट 1.5 प्रतिशत गिरकर 25.11 अरब डॉलर हो गया है।

क्रूड में तेजी

कच्चे तेल की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट के दाम फिर 58 डॉलर के ऊपर पहुंच गए हैं। चीन में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी आई है जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। ब्रेंट के दाम करीब 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गये हैं। ब्रेंट के दाम 1 हफ्ते में करीब 4.5 प्रतिशत बढ़े हैं।

बेस मेटल्स में मजबूती

बेस मेटल्स की कीमतों में आज ज्यादातर मजबूती देखने को मिल रही है। MCX पर निकेल के दाम करीब 0.75 प्रतिशत बढ़े हैं, वहीं कॉपर में 0.5 प्रतिशत की मजबूती दिख रही है। एग्री कमोडिटीज की बात करें तो हल्दी में आज लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। हाजिर बाजारों से अच्छे संकेतों से कीमतों को सपोर्ट है। इसके अलावा सोयाबीन में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं सरसों में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

Angel Commodities के अनुज गुप्ता की ट्रेडिंग टिप्स

MCX GOLD (अप्रैल): खरीदें-41300 रुपये, स्टॉपलॉस-41050 रुपये, लक्ष्य-41650 रुपये

MCX SILVER (मार्च): खरीदें-47200 रुपये, स्टॉपलॉस-46850 रुपये, लक्ष्य-47800 रुपये

MCX CRUDE OIL (मार्च): खरीदें-3760 रुपये, स्टॉपलॉस-3715 रुपये, लक्ष्य-3820 रुपये

MCX COPPER (फरवरी): खरीदें-432 रुपये, स्टॉपलॉस-429.50 रुपये, लक्ष्य-436 रुपये

ICEX DIAMOND (अप्रैल): बेचें-3600 रुपये, स्टॉपलॉस-3656 रुपये, लक्ष्य-3500 रुपये

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।