SHITIJ GANDHI,SMC Global Securities
SHITIJ GANDHI,SMC Global Securities
मंगलवार 17 अगस्त को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों रिकॉर्ड हाई छूते नजर आए। कल के कारोबार में निफ्टी FMCG और IT शेयरों के दम पर 16,600 के ऊपर बंद होनें में कामयाब रहा। वहीं, दूसरी तरफ PSU बैंक, metal और मिडकैप में कमजोरी देखने को मिली। डेरीवेटिव्स पर नजर डालें तो कॉल राइटिंग हायरजोन में शिफ्ट होती नजर आई है। वहीं, पुट राइटर्स ने 16,500 के स्ट्राइक पर भारी मात्रा में ओपन इंटरेस्ट जोड़े हैं।
एसएमसी ग्लोबल के क्षितिज गांधी (Shitij Gandhi) का कहना है कि निफ्टी के लिए 16,800 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में भी निफ्टी में तेजी कायम दिखेगी।
वहीं, बैंकिंग इंडेक्स को 36,000-36,400 के जोन में रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अगर बैंक निफ्टी ऊपर की तरफ इस लेवल को तोड़ कर बढ़ जाता है तो फिर हमें इसमें और तेजी देखने को मिलेगी और आने वाले हफ्तों में ये हमें 37,000 की ओर जाता दिख सकता है।
क्षितिज गांधी की आज की तीन कॉल्स जिनमें 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2,373 रुपए के लक्ष्य के लिए 2,020 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः मनीकंट्रोल वेबसाइट नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का कंट्रोल इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट के पास है जिसकी रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र बेनेफिशियरी है.)
HDFC Asset Management Company: Buy| LTP: Rs 2976|
एचडीएफसी एएमसी में क्षितिज गांधी की 3275 रुपए के लक्ष्य के लिए 2800 रुपए के स्टॉपलॉस के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Aarti Industries: Buy| LTP: Rs 952
Aarti Industries में 1060 रुपए के लक्ष्य के लिए 880 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।