केरल के फॉरेस्ट मिनिस्टर के राजू ने News18 से बातचीत में बताया कि फटाखे से भरे फल को खाने से हुई गर्भवती हाथिनी के मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि केरल पुलिस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इस मामले की जांच कर रहा है। केरल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी है।
बता दें कि 27 मई को पटाखे से भरे एक अनानास को खाने के बाद केरल के पलक्कड़ जिले में एक गर्भवती हाथी की मौत हो गई थी।
इसके पहले मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में IFS ऑफिसर और मुख्य वन संरक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा था कि इस बात की बहुत कम संभावना है कि कोई व्यक्ति जंगली हाथी को पटाखे से भरा अनानास खिलाएगा।
यूनियन मिनिस्टर प्रकाश जावेड़कर ने भी कहा है कि यह मामला बहुत गंभीर है और वह यह सुनिश्चित करेंगे कि इस अपराध के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। इस घटना के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारी आक्रोश देखने को मिला है। लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आक्रोश भरी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
उद्योगपति रतन टाटा ने कहा है कि गर्भवती हाथी की हत्या जानबूझकर की गई हत्या है,उन्होंने इस निर्दोष जीव के लिए न्याय की मांग की है। इसके अलावा अक्षय कुमार, सोनाली बेंद्रे, रणदीप हुड्डा जैसे सेलिब्रिटीज ने भी इस हाथी की मौत पर अपना आक्रोश और दुख व्यक्त करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।