03:35 PM
लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश होने के बाद बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली।सेसेंक्स औऱ निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए है। सेसेंक्स 588 अंक यानि 1.26 फीसदी टूटकर 46,285.77 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 183 अंक यानी 1.32 फीसदी गिरकर 13635 के नीचे बंद हुआ है।
03:22 PM
Royal Enfield ने जापान में स्टोर खोला है। कंपनी ने टोकियो में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोला है।
03:10 PM
बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी ऊपर से 300 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। सेसेंक्स 650 अंक से ज्यादा टूटकर कामकाज कर रहा है।
02:35 PM
तीसरी तिमाही में Sun Pharma का मुनाफा सालाना आधार पर 1,852.5 करोड़ रुपये हो गया है जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में ये 913.5 करोड़ रुपये रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 8.4 फीसदी की बढ़त के साथ 8,837 करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में 8,155 करोड़ रुपये रही थी।
02:00 PM
Wockhardt ने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में आधार पर सालाना आधार पर 58.3 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 15.2 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में 9.6 करोड़ रुपये रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 2.1 फीसदी बढ़कर 764 करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में 748.6 करोड़ रुपये रही थी।
01:50 PM
लोकसभा में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ECONOMIC SURVEY पेश हुआ है। FY22 में 11.5 फीसदी GDP ग्रोथ का अनुमान है। सरकार ने इकोनॉमी में V-Shape रिकवरी की उम्मीद जताई है।
01:35 PM
बजट में एक दिन पहले बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी अब 13800 के स्तर को कायम रहने की कोशिश कर रहा है। निफ्टी बैंक में भी 200 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। HDFC Bank, Reliance, ICICI Bank से सहारा मिल रहा है।
01: 15 PM
IOC Q3। तीसरी तिमाही में कंपनी को 4,916.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 2,339 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके 4,991 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 14.7 फीसदी घटकर 1.06 लाख करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में 1.25 लाख करोड़ रुपये रही थी। CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके 1.01 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।
12:38 PM
RANE ENGINE Q3। कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। सालाना आधार पर 5 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 14 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि आय 80 करोड़ रुपये से बढ़कर 89 करोड़ रुपये पर आ गई है।
12:10 PM
Tata Steel। Ijmuiden Steel Mill खरीद पर TATA STEEL और SSAB की बातचीत टूटी है। SSAB ने अपने अधिकारिक बयान में कहा कि IJmuiden यूनिट के अधिग्रहण में मुश्किलें आई है। तकनीकी कारणों से अधिग्रहण में दिक्कतें आई है। आपको बता दें कि SSAB के 2 बड़े निवेशकों ने इस खरीद पर आपत्ति जताई थी। इस खबर के बाद टाटा स्टील के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
12:00 PM
DR REDDYS ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए है। तीसरी तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 20 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 569.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके 700.75 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 12 फीसदी की बढ़त के साथ 4,929.6 करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में 4,383.8 करोड़ रुपये रही थी। CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक इसके 4,948.5 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।
11:30 AM
सोने-चांदी की कीमतों में आज मजबूती देखने को मिल रही है। अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीद से कीमतों को सहारा मिल रहा है। हालांकि, सोना हाल के दायरे में ही बना हुआ है लेकिन अगले हफ्ते बजट आने वाला है ऐसे में अब सोने-चांदी में क्या रणनीति अपनाना चाहिए।
सोने में मजबूती
MCX पर सोने के दाम 48,700 रुपये के करीब है। US में राहत पैकेज की उम्मीद से सपोर्ट मिला है। मजबूत डॉलर के कारण बढ़त सीमित है। अमेरिका के मजबूत आंकड़ों से इसमें दबाव बन सकता है।
चांदी में चमक
कल की जोरदार तेजी के बाद फिर बढ़त संभव है। MCX पर चांदी के दाम 68,500 रुपये के करीब है। 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चांदी के दाम नजर आ रहे है । US में राहत पैकेज की उम्मीद से तेजी नजर आ रही है।
क्रूड में सुस्ती
ब्रेंट के दाम 55 डॉलर के स्तर के करीब है। वैक्सीन रोलआउट में धीमेपन से दबाव देखने को मिल रहा है। कई देशों में कोरोना को लेकर सख्ती से चिंता बनी हुई है। इराक के उत्पादन कटौती के एलान से क्रूड को सहारा मिल सकता है। अमेरिका में इंवेंट्री घटने से क्रूड को सपोर्ट मिल रहा है। बता दें कि अमेरिका में इंवेंट्री 99 लाख बैरल घटी है।
मेटल्स की चमक फीकी
चीन की डिमांड में सुस्ती से मेटल्स कमजोर हुए है। वहीं मजबूत डॉलर के कारण कीमतों पर दबाव बना हुआ है। चीन ने लिक्विडिटी कम करना शुरू किया है। LME में कॉपर, जिंक की इंवेंट्री बढ़ी है जबकि जिंक की इंवेंट्री साढ़े 3 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है।
11:07 AM
संसद के बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सेसेंक्स 110 अंक की बढ़त के साथ 46,985.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 40 अकं की बढ़त के साथ 13,856.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।
10:30 AM
बाजार ने बढ़त गंवाई दी है। निफ्टी ऊपर से 155 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स ऊपर से 580 अंक नीचे फिसल गया है।
10:20 AM
बजट से पहले रियल्टी शेयरों में रौनक लौटी है। 5 दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा दौड़ा है। PHOENIX और GODREJ PROPERTIES 2 से 4 फीसदी भागे है।
10:10 AM
बजट से पहले बाजार में BULLS का BOUNCE BACK नजर आ रहा है। निफ्टी 13900 के करीब कारोबार कर रहा है। HDFC TWINS, ICICI BANK ने बाजार में जोश भरा है। बैकिंग शेयरों में भी तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप में सबसे ज्यादा तेजी है।
10:05 AM
4 पैसे मजबूत होकर रुपया 73.04 के मुकाबले 73 के स्तर पर खुला है।
10:00 AM
IRFC की कमजोर लिस्टिंग हुई है। BSE पर IRFC का भाव 25 रुपये पर लिस्ट हुआ है जबकि NSE पर IRFC का भाव 24.90 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। करीब 4 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुआ है।
09:45 AM
आज नतीजों से पहले TATA MOTORS और INDUSIND BANK में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। दोनों निफ्टी के TOP GAINERS बने है। RESULT DAY पर IOC, DR REDDYS में खरीदारी का रूझान है। 8 निफ्टी और वायदा में शामिल 9 कंपनियों के नतीजे आज आएंगे।
09:20 AM
बाजार की शुरुआत आज पॉजिटीव हुई है। सेसेंक्स करीब 410 अंक की बढ़त के साथ 47,285.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में 118 अंक की तेजी के साथ 13936 के आसपास कामकाज कर रहा है। वहीं मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड औऱ स्मॉल कैप शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखा रहा है।
08:05 AM
निफ्टी पर क्या हो आपकी रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के एडिटर - एफएंडओ, विरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी में बड़ा रजिस्टेंस जोन14205-14221 के आसपास बना हुआ है जबकि इसमें बड़ा बेस जोन 13730-13690 के स्तर के आसपास है। FIIs ने बड़ी बिकवाली की है। लिहाजा इसमें नई खरीदारी के लिए कंसोलिडेशन जरूरी है। निफ्टी, निफ्टी बैंक ने 50 DEMA का लो बनाया है। बाजार खुलने के बाद इंडेक्स को स्थिर होने दें। ओपनिंग के बाद इंडेक्स को 13980-14030 के ऊपर टिकने दें तब शॉर्ट कवरिंग संभव है। शॉर्ट कवरिंग के बाद बड़ा रजिस्टेंस प्वाइंट- 14200-14221 के स्तर पर है। अगर निफ्टी 13850 के नीचे फिसले तो दबाव और बनेगा।
07:50 AM
आज IRFC की लिस्टिंग होगी। IPO करीब साढ़े 3 गुना भरा था। GREY मार्केट से सुस्त लिस्टिंग के संकेत है। वही कल STOVEKRAFT का ISSUE 18 गुना भरकर बंद हुआ।
07:40 AM
नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। Tata Motors, CIPA, Dr REDDYS, INDUSIND BANK समेत NIFTY की 8 कंपनियों RESULTS पेश करेंगी । Dabur, DLF, SAIL जैसी F&O में शामिल 9 कंपनियां भी नतीजों का एलान करेंगी।
07:30 AM
तीसरी तिमाही में PIDILTE ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए है। कंपनी का मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा है। मार्जिन में भी सुधार है। कंपनी के Consumer कारोबार में 22% की Volume Growth हुई है। वहीं UBL के मिले जुले नतीजे रहे है। कंपनी का मुनाफा 19% बढ़ा लेकिन रेवेन्यू और मार्जिन पर दबाव दिखा।
07:20 AM
बजट से पहले समझिए बाजार का मूड समझिए। CNBC-आवाज़ के ब्रोकर्स पोल में 44% ने कहा- शेयर बाजार के लिए बजट POSITVE रहेगा जबकि 47% की राय बजट के बाद साल 2021 में 10 फीसदी तक की तेजी दिख सकती है।
07:10 AM
आज से संसद का बजट सत्र शुरू होगा। राष्ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। आज ही संसद में मौजूदा वित्त वर्ष की आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी। कोरोना के चलते सर्वे का सिर्फ डिजिटल वर्जन जारी होगा।
07:00 AM
अमेरिकी बाजारों में BULLS का COMEBACK हुआ है। कल DOW 300 चढ़कर बंद हुआ था। सुबह एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली थ SGX NIFTY में 100 POINT से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
