03:36 PM
03:36 PM
रिजर्व बैंक गवर्नर के बूस्टर वैक्सीन से बाजार खुश हुआ और कारोबार के अंत में अच्छी बढत के साथ बंद हुआ। सेसेंक्स424.04 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 48,677.55 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 121.35 अंक यानी 0.48 फीसदी मजबूती के साथ 14,617.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
03:30 PM
CHOLA FINANCE डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से यतिन ने कहा डीलर्स को इस स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग दिख रही है। इसमें ओपन इंटरेस्ट 7 प्रतिशत बढ़ा है और नए लॉन्ग भी बने हैं। इतना ही नहीं इसमें घरेलू फंड्स NBFC शेयर खरीदारी कर रहे हैं।
03:20 PM
ABB POWER PRODUCTS Q4। कंपनी का मुनाफा 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आय 810 करोड़ रुपये से बढ़कर 1020 करोड़ रुपये पर रही है।
03:15 PM
डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा है कि डीलर्स की GLENMARK PHARMA में BTST की सलाह है। आज फार्मा शेयरों में जोरदार खरीदारी नजर आई है। इसमें ओपन इंटरेस्ट 6 प्रतिशत बढ़ा है और नए लॉन्ग भी बने हैं।
03:05 PM
CEAT Q4 (YoY)। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 150 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 1,573.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,290 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं EBITDA 200.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 261 करोड़ रुपये रहा है। वहीं EBITDA मार्जिन 12.7 फीसदी से घटकर 11.4 फीसदी पर आ गई है। चौथी तिमाही में कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है।
02:55 PM
KIRLOSKAR FERROUS Q4-मुनाफा 57 Cr से बढ़कर 135 Cr (YoY) और आय 448 Cr से बढ़कर 749 Cr (YoY) रही है।
02:45 PM
देश में सर्विसेज सेक्टर की एक्टिविटीज में ग्रोथ अप्रैल में तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई। कोरोना के मामले बढ़ने से बिजनेस पर असर पड़ा है। इसके साथ ही ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर सेंटीमेंट भी कमजोर पड़ा है। सीजन के अनुसार एडजस्ट किया जाने वाला इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अप्रैल में गिरकर 54 पर आ गया, जो मार्च में 54.6 पर था। यह सर्विसेज सेक्टर के आउटपुट में तीन महीनों में सबसे धीमी बढ़ोतरी है। इसे परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) भी कहा जाता है। इस इंडेक्स में 50 से अधिक का स्कोर बढ़ोतरी और इससे कम का स्कोर कमी को दिखाता है।
02:35 PM
TATA MOTORS AUTO SALES: अप्रैल में कुल JLR UK बिक्री 8367 यूनिट रही है। JLR UK बिक्री 18,966 से घटकर 8367 यूनिट पर आई है। Jaguar UK बिक्री 3,800 से घटकर 1,993 यूनिट रही है। Land Rover बिक्री 15,086 से घटकर 6,374 यूनिट रही है। अप्रैल में कुल JLR UK बिक्री महीने दर महीने आधार पर 56% घटी है।
02:20 PM
SRF Q4(YoY): चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 381 करोड़ रुपये रहा है जिसके 324 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था। पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 186 करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 2607 करोड़ रुपए रही है, इसके 2314 रहने का अनुमान किया गया था।इस अवधि में कंपनी की EBITDA 571 करोड़ रुपए के मुकाबले 643 करोड़ रुपए और EBITDA मार्जिन 25.9% के अनुमान के मुकाबले 24.7% फीसदी पर रहा है।
02:10 PM
ADANI ENT Q4 (YoY):चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 61 करोड़ रुपए से बढ़कर 230 करोड़ रुपए और आय 13430 करोड़ से बढ़कर 13530 करोड़ रुपए रही है। कंपनी को चौथी तिमाही में 180 करोड़ रुपए का एकमुश्त घाटा हुआ है। कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर का भी एलान किया है।
02:05 PM
RBI गवर्नर के बूस्टर वैक्सीन से बाजार का JOSH HIGH पर है। निफ्टी 14600 के पार निकला है। निफ्टी बैंक में निचले स्तरों से 800 अंकों जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों में जोरदार तेजी है।
01:56 PM
अनुमान है कि चौथी तिमाही में TATA CONSUMER घाटे से मुनाफे में आ सकती है। कल आनेवाले वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही नतीजों में TATA CONSUMER का मुनाफा 190 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। बता दें कि इसके पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी को 76.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चौथी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़त के साथ 2950 करोड़ रुपये रह सकती है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 2405 करोड़ रुपये पर रही थी।
01:45 PM
SHAIL RBI के बूस्टर से फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। NIFTY PHARMA INDEX LIFE HIGH पर पहुंचा है। 12 फीसदी तेजी के साथ LUPIN बना FNO का TOP GAINER बना है। CADILA, AURO PHARMA, SUN PHARMA भी 5 फीसदी से ज्यादा उछले है।
01:35 PM
कल HERO MOTO के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। मुनाफा 30 फीसदी तो REVENUE में 35 फीसदी उछाल की उम्मीद है। मार्जिन में भी सुधार संभव है। वहीं COFORGE के DOLLER REVENUE और PROFIT में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त मुमकिन है।
01: 20 PM
पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) आनेवाले हफ्ते में आईपीओ शेयर एलॉटमेंट का एलान कर सकता है। PowerGrid InvIT आईपीओ में मजबूत खरीदारी देखने को मिली थी। यह किसी सरकारी कंपनी द्वारा लाया गया पहला InvIT आईपीओ था। यह आईपीओ 4.83 गुना भरा था। PowerGrid InvIT का आईपीओ 29 अप्रैल को खुलकर 3 मई 2021 को बंद हुआ था।
इस इश्यू को संस्थागत निवेशकों (FIIs, DFIs,बैंक, इंश्योरेंस कंपनियां, MFs) और दूसरे निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इश्यू का संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 4.63 गुना और दूसरे निवेशकों का हिस्सा 5.07 गुना भरा था।
01:06 PM
बाजार की बड़ी बातें
बाजार में बढ़त पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 14550 के पार निकल गया है। निफ्टी बैंक में खरीदारी कायम है और ये 300 अंक चढ़ा है। मिडकैप में भी हरियाली, इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। बैंक, फार्मा , टेक्नोलॉजी शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। मिडकैप में सरकारी कंपनियां, फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
12:56 PM
ऑटो एंसिलरी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। Pricol, Steel Strip Wheels, Munjal Auto, जैसे शेयरों ने रफ्तार भरी है और ये सभी करीब 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहे है।
12:45 PM
रिजर्व बैंक गवर्नर के बूस्टर वैक्सीन से बाजार खुश है। निफ्टी 14550 के करीब पहुंचा है। रिजर्व बैंक के फाइनेंशियल बूस्टर निफ्टी बैंक में निचले स्तरों से 500 अंकों जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। फार्मा सेक्टर को मिले राहत से निफ्टी फार्मा इडेंक्स करीब 2 परसेंट उछला है।
12:36 PM
ALEMBIC PHARMA ने US FDA से आंखों की दवा Opthalmic Solution को मंजूरी मिली है। वहीं CADILA HEALTH ने Bayer के साथ करार 2 महीने और बढ़ाया है।
12:27 PM
क्रूड में उछाल
ब्रेंट के दाम 70 के बेहद करीब पहुंच गई है। क्रूड के दाम 7 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। इस साल में अब तक क्रूड में 35 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। US, यूरोप में लॉकडाउन में ढील से तेजी आई है। US में तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन से सपोर्ट मिला है। चीन के अच्छे आर्थिक आंकड़ों से सपोर्ट मिला है। दूसरी छमाही में मजबूत डिमांड का अनुमान है। US क्रूड इंवेंट्री में 77 लाख बैरल की गिरावट आई है । गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि गर्मियों के सीजन में ब्रेंट 80 डॉलर तक जा सकता है। वहीं सिटी का कहना है कि गर्मियों में डिमांड 101.5 mbpd तक जा सकती है।
12:15 PMमेटल्स में चमक
मजबूत डिमांड और तंग सप्लाई से मेटल्स में तेजी देखने को मिल रही है। चीन और US के अच्छे आर्थिक आंकड़ों से सपोर्ट मिल रहा है। बेहतर डिमांड के अनुमान से मेटल्स को सपोर्ट मिल रहा है। चिली के कॉपर उत्पादन में लगातार 10वें महीने गिरावट आई है। Citi का अनुमान है कि साल के अंत कॉपर 12,000 डॉलर तक जा सकता है। वहीं Goldman Sachs का कॉपर पर 11,000 डॉलर का लक्ष्य दिया है।
12:00 PM
कमोडिटीज में तेजी
कमोडिटीज के दाम 2011 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए है। Bloomberg Commodity Index 10 साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। बड़ी इकोनॉमी में रिकवरी से कमोडिटी डिमांड बढ़ी है। चीन के इंपोर्ट में भारी बढ़त से कमोडिटीज में तेजी आई है। खराब मौसम से कई फसलों की सप्लाई में कमी देखने को मिली है। ब्राजील, US, यूरोप में सूखे मौसम से उत्पादन में कमी आई है। ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कतों का भी सप्लाई पर असर देखने को मिल रहा है।
11:50 AM
Gold Prices Today, May 05 : देश शादी का मौसम चल रहा है। इधर सोने चांदी के भाव में रोज उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। आज बुधवार को सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। वहीं चांदी के भाव भी बढ़ गए हैं।
MCX पर आज जून वायदा (फ्यूचर) सोना 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 46,993 प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं, चांदी 0.56 फीसदी बढ़कर 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।
11:40 AM
चांदी में सुस्ती
चांदी 70,000 रुपये के नीचे फिसली है। इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने के अनुमान से सहारा मिला है। इस साल कुल डिमांड 15 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।
11:30 AM
कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट के दाम फिर बढ़कर 70 डॉलर के करीब पहुंच गए हैं। अमेरिका और यूरोप में लॉकडाउन में ढील से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है जिससे क्रूड में तेजी दिखी है। इसके अलावा अमेरिका में इंवेंट्री घटने से भी क्रूड को तेजी का एक और ट्रिगर मिला है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि गर्मियों के सीजन में ब्रेंट 80 डॉलर तक जा सकता है।
11:20 AM
तेल-तिलहन में तेजी का रुझान बना हुआ है। यूरोप और अमेरिका में लॉकडाउन में ढील से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन सप्लाई की स्थिति कमजोर है जिससे कीमतों में तेजी जारी है...क्रूड में उछाल का असर भी तेल-तिलहन में दिख रहा है।
11:10 AM
Citi ने Adani Ports पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 1000 रुपये तय किया है। CLSA ने Adani Ports पर रेटिंग की आउटपरफॉर्म से डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 770 रुपये से बढ़ाकर 816 रुपये तय किया है।
10:57 AM
JEFFERIES ने ADANI PORTS पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 670 रुपये से बढ़ाकर 910 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि वाल्यूम बढ़ने से EBITDA रिकवर हो सकता है और अप्रैल 2021 की तरह कीमतों में उछाल नजर आ सकता है। इसका मार्केट शेयर 32 प्रतिशत तक बढ़ा है जो कि स्टॉक का करेंट लेवल रि-रेट कर सकता है। Promoter Pledges में गिरावट से भी स्टॉक में रि-रेटिंग दिखाई दे सकती है।
10:42 AM
आज 11 बजे कैबिनेट की अहम बैठक होग। , BHEL की सब्सिडियरी EML में 51 फीसदी हिस्सा बिक्री को मंजूरी संभव है। IDBI Bank में हिस्सा बिक्री पर भी विचार हो सकता है। आवाज़ की एक्सक्लूसिव खबर के बाद IDBI Bank 7 परसेंट तो BHEL 4 परसेंट दौड़ा है।
10:35 AM
इस कॉन्फ्रेस में आरबीआई गर्वनर ने आगे कहा कि SFBs के लिए 10000 करोड़ का TLTRO लाया जाएगा। इनके लिए 10 लाख प्रति Borrower की सीमा होगी। इनको 31 मार्च 2022 तक टर्म सुविधा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा स्थिति में KYC नियमों में कुछ बदलाव किए गए है। वीडियो के जरिए KYC को मंजूरी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों के लिए Overdraft Facility में भी राहत दी है।
10:19 AM
आरबीआई ने इमरजेंसी हेल्थ सेवा के लिए 50,000 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। आरबीआई गर्वनर शक्तिकांता दास ने कहा है कि Priority Sector के लिए जल्द लोन, इंसेंटिव दिया जाएगा। बैंक COVID Loan Book बनाएंगे।
10:09 AM
सरकार वैक्सीनेशन में तेजी ला रही है। उन्होने आगे कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी में रिकवरी के संकेत है। भारत की बात करें तो भारतीय इकोनॉमी भी दबाव से उबरती दिख रही है। आगे अच्छे मॉनसून से ग्रामीण मांग में तेजी संभव है। मैन्यफैक्चरिंग इकाइयों में भी धीमापन थमता नजर आ रहा है। ट्रैक्टर सेगमेंट में तेजी बरकरार दिख रही है हालांकि अप्रैल में ऑटो रजिस्ट्रेशन में कमी दिखी है।
10:03 AM
कोरोना के दूसरी लहर के बीच आरबीआई एक्शन में नजर आ रहा है। आरबीआई गर्वनर शक्तिकांता दास आज कोरोना और उससे जुड़ी स्थितियों पर प्रेस कॉन्फ्रेस कर रहे है। इस प्रेस कॉन्फ्रेस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से इकोनॉमी काफी बडे़ स्तर पर प्रभावित हुई है। इससे जुड़ी स्थितियों पर आरबीआई की नजर बनी हुई है। दूसरी लहर के खिलाफ बड़े कदम की जरुरत है। RBI पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की पहली लहर के बाद इकोनॉमी में रिकवरी दिखनी शुरु हुई थी लेकिन दूसरी लहर ने एक बार फिर संकट पैदा कर दिया है।
10:00 AM
शुगर शेयरों की तूफानी तेजी जारी है। Dwarikesh और Dhampur Sugar में 10 परसेंट तक दौड़े है। इस हफ्ते शुगर शेयरों में 10 से 35 परसेंट तक रिटर्न मिला है। ब्राजील में उत्पादन घटने और देश में एथेनॉल ब्लेंडिंग के प्रस्तावों को मजूंरी ने जोश भरा है।
09:52 AM
जानिए अपने शहर में तेल के भाव
दिल्ली में आज 5 मई को पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। पेट्रोल के दाम 19 पैसे बढ़कर 90.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 21 पैसे बढ़कर 81.12 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।
मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव हो गया है। पेट्रोल के भाव 16 पैसे बढ़कर 97.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 21 पैसे बढ़कर 88.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। पेट्रोल के दाम 16 पैसे बढ़कर 90.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे बढ़कर 83.98 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।
चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल के दाम 15 पैसे बढ़कर 92.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 19 पैसे बढ़कर 86.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव आया है। पेट्रोल के दाम 17 पैसे बढ़कर 93.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे बढ़कर 86.01 रुपये प्रति लीटर है।
09:45 AMMS ने RBL Bank पर अंडरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 190 रुपये तय किया है। उनका कहना है वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कमजोर एसेट क्वालिटी नजर आई है। तिमाही दर तिमाही आधार पर प्रोविजन्स ऊपर की तरफ बढ़े हैं जबकि स्लिपेज एलिवेटेड रहा है। Citi ने RBL Bank पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 300 रुपये से घटाकर 250 रुपये तय किया है।
09:35 AM
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से तबाही मची हुई है। इस बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) आज सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। उनका यह संबोधन पहले से निर्धारित नहीं था। RBI ने इस बात की जानकारी Twitter के जरिए दी है।
CNBC TV-18 ने जानकारों के हवाले से बताया कि RBI गवर्नर लोन मोरेटोरियम ( loan moratorium) छोटे उधारकर्ताओं के लिए लोन-रिस्ट्रक्चरिंग (one-time loan restructuring for small borrowers) आदि का ऐलान कर सकते हैं।
09:17 AM
बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। सेसेंक्स 314.66 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 48,568.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 107.65 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 14,604.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:03 AM
प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआती होती दिख रही है। सेसेंक्स 402 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 48,655.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 92.35 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 14558 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:45 AM
MAHARASHTRA SEAMLESS ने L&T MF ने हिस्सा 5.02 फीसदी से घटाकर 2.92 फीसदी किया है।
08:40 AM
HAL। Rolls-Royce के साथ Marine Engines के लिए करार किया है। भारत में मार्केटिंग और सर्विस सपोर्ट के लिए करार किया है।
08:30 AM
AMBUJA CEMENTS। LIC ने ओपन मार्केट से 5.22 लाख शेयर खरीदें है। LIC का हिस्सा 4.99 फीसदी से बढ़कर 5.01 फीसदी कर दी है।
08:17 AM
निफ्टी पर रणनीति
सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 14631-14674 (10/20/50 DEMA)है, बड़ा रजिस्टेंस जोन 14718-14754 है। बेस जोन 14434-14411 और बड़ा बेस जोन 14277-14223 (100 DEMA) है। आज FIIs के आंकड़े बेहद खराब, शॉर्ट पुट से निकलना अच्छा संकेत नहीं है। 3 महीने और मोरेटोरियम की खबर से माहौल बिगड़ा है। रेंज के लिए 14434-411 अहम सपोर्ट, यहां तक की गिरावट को खरीद सकते हैं। 14411 के नीचे फिसले तो 14277-223 भी संभव है। 14550-600 के ऊपर 14700-718 तक का पुलबैक मिलेगा।
08:07 AM
निफ्टी बैंक पर रणनीति
इसका रजिस्टेंस जोन 32560-32640 है। बड़ा रजिस्टेंस जोन 32880-32940 है। इसका बेस जोन 32000-31910 है। बड़ा बेस जोन 31650-31510 है। कल क्लोजिंग में तेज बिकवाली आई लेकिन 32000 अब भी बरकरार है। 32000-31910 जबतक नहीं टूटे तबतक हर गिरावट को खरीदें। 32000-31910 के नीचे 31650-31510 का स्तर खुल जाएगा। 32000 को होल्ड करके अगर 32300-400 निकाला तो और ऊपर भी जाएगा।
07:53 AM
जानते हैं आज के ट्रेडिंग कॉल्स
Religare Broking
Sell Bandhan Bank@cmp (317.65) - SL -327 TGT- 304
--LKP Securities
BUY GAIL FUT- SL -142 , TGT 151
- Angel Broking
Buy Exide -SL- 177 ,TGT- 188
07:48 AM
जामनगर: रिलायंस फाउंडेशन की बड़ी पहल
गुजरात के जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन का कोविड केयर हॉस्पिटल शुरू किया है। मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने अस्पताल कावर्चुअल उद्घाटन किया है। कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। कुल एक हजार बेड का हॉस्पिटल होगा
07:42 AM
नए केस 3.82 लाख, रिकवर 3.37 लाख
कोरोना मरीजों की रिकवरी में तेजी आई है। कल करीब 3 लाख 40 हजार मरीज ठीक हुए है। पिछले 24 घंटे में सामने आए 3 लाख 80 हजार नए केस मिले है। मुंबई और दिल्ली में हालात सुधरने लगे। मुंबई में दूसरे दिन 2700 से कम नए मामले मिले है।
07:35 AM
TATA STEEL के अच्छे नतीजे संभव
आज TATA STEEL के Q4 नतीजे आएंगे। कंपनी घाटे से मुनाफे में आ सकती है । REVENUE में 40 फीसदी से ज्यादा के उछाल की उम्मीद है। उधर SRF का PROFIT 75% बढ़ सकता है । ADANI ENT और DEEPAK NITRITE के नतीजों पर भी नजर रहेगी।
07:26 AM
RBL BANK का NPA घटा
Q4 में RBL BANK का NII 11 फीसदी तो मुनाफा 34 फीसदी घटा है लेकिन बैंक की ASSET QUALITY में सुधार दिखा है। NET NPA में 40 BASIS POINT की कमी आई है। BALANCE SHEET पर दबाव घटा है।
07:20 AM
Adani Port के अच्छे नतीजे
चौथी तिमाही में ADANI PORTS के नतीजे अच्छे रहे है। कंपनी का REVENUE 23 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। मुनाफे में तीन गुना से ज्यादा की उछाल रही। वहीं ADANI GAS का PROFIT 19 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है।
07:10 AM
DOW FUTURES में बढ़त, SGX NIFTY फ्लैट
अमेरिका में DOW JONES में कल निचले स्तरों से 350 प्वाइंट की शानदार रिकवरी देखने को मिली है। आज DOW FUTURES भी 70 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। इधर एशिया में जापान का बाजार आज भी बंद है। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार करता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।