03:40PM
बाजार आज पिछले कुछ दिनों की मायूसी से उबर कर फिर से तेजी हासिल करने में कामयाब रहा। सेंसेक्स आज 397.04 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 52,769.73 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 119.75 यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 15,812.35 के स्तर पर बंद हुआ है।
03:30PM
NMDC:NMDC स्टील के डीमर्जर को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। कंपनी के स्टील कारोबार के डीमर्जर को बोर्ड की मंजूरी मिली है। NMDC स्टील के 290 करोड़ शेयर जारी होंगे। NMDC के शेयरधारकों को ये 290 करोड़ शेयर जारी होंगे। NMDC स्टील को अलग लिस्ट किया जाएगा।
03:10PM
केंद्र ने संसद (Parliament) के आगामी मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान लोकसभा में पेश किए जाने वाले 23 विधेयकों (Bills) को लिस्टेड किया है। 19 जुलाई से शुरू होने वाले सत्र के दौरान सरकारी विधायी और फाइनेंशियल बिजनेस की संभावित लिस्ट के अनुसार, इनमें से छह बिल पहले ही पेश किए जा चुके हैं, जबकि इस बार 17 नए होंगे। 13 अगस्त को खत्म होने वाले सत्र की कुल 19 बैठकें होंगी, जिसमें दोनों सदनों-लोकसभा और राज्यसभा काम करेंगी।
02:50PM
PENNAR INDUSTRIES को अलग-अलग कारोबार के लिए 571 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं।
02:30PM
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक AdaniEnt, Sadbhav Infra में हिस्सा खरीद सकती है। हिस्सा खरीद के लिए बातचीत जारी है। इस डील की वजह से Sadbhav infra और Sadbhav engg का मर्जर रद्द हो सकता है।
02:20PM
CNBC-TV18 EXCLUSIVE: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कम इंपोर्ट की वजह से Sputnik V की दूसरी डोज हासिल करने में मुश्किलें हो रही हैं। इस पर सरकार की Dr Reddys के साथ बातचीत जारी है। Sputnik V के 2nd डोज इंपोर्ट के लिए बातचीत हो रही है। अब तक Sputink V के 33 लाख डोज इंपोर्ट किए गए हैं।
02:00PM
Lupin ने US में फंगल इन्फेक्शन की दवा लॉन्च की है। कंपनी की Fungal Toenail Infections की इस दवा का नाम Tavaborole Topical Solution है।
01:50PM
मेटल शेयरों में तेजी की चमक कायम है। आज के कारोबार में निफ्टी मेटल इंडेक्स चौथाई परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। JSPL, SAIL, HINDALCO जैसे शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिल रही है। एक महीने में NALCO,TATA STEEL,TATA METALIKS ने 5 से 10 परसेंट का रिटर्न दिया है।
01:35PM
ऑटो शेयर भी रफ्तार में हैं। निफ्टी ऑटो इंडेक्स आधा परसेंट से ज्यादा उछला है। ATUL AUTO ने 18 परसेंट की तेज दौड़ लगाई है। वहीं 4 सत्रों में SML Isuzu 38 परसेंट भागा है।
01:25PM
REALTY STOCKS का DREAM RUN जारी है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स तीन सत्रों में 8 फीसदी उछलकर साढ़े 10 साल की ऊंचाई पर दिख रहा है। अच्छे Q1 अपडेट के बाद SUNTEK REALTY 3 परसेंट ऊपर है। INDIABULLS REAL तीन दिनों में 22 फीसदी से ज्यादा उछला है।
01:20PM
बाजार में बुल्स का जोश हाई नजर आ रहा है। HDFC TWINS, ICICI BANK, RIL के दम पर निफ्टी 15800 के पास दिख रहा है।निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा 450 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। स्मॉलकैप ने नया शिखर बनाया है। लेकिन मिडकैप इंडेक्स में सुस्त कारोबार हो रहा है।
01:05PM
बाबा रामदेव ने आज आए अपने एक बयान में कहा है कि हेल्थ और शिक्षा सेक्टर के लिए रिसर्च जारी है। हमारे पास लगभग 500 वैज्ञानिक मौजूद हैं। हम Ruchi Soya जैसी कंपनी को ऊपर लेकर आए। Ruchi Soya को 24.4 फीसदी ग्रोथ रफ्तार से आगे लाए हैं। 2025 तक हम यूनिलिवर को पीछे छोड़ देंगे।
12:55PM
CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक SEBI ने LIC H Finance और Barbeque Nation पर Pref Issue प्रस्ताव पर Preliminary Inquiry शुरू की है। इस पर प्राइसिंग तय करने में नियम उल्लंघन का आरोप है। SEBI ने एक्सचेंज को Pref Allotment Issues की समीक्षा करने को कहा है। एक्सचेंज ने दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किया है। एक्सचेंज को LIC Housing और Barbeque Nation के जवाब का इंतजार है। Articles Of Association उल्लंघन पर ये नोटिस जारी की गई है। Pref Issue पर कंपनियों की 19 जुलाई को EGM होने वाली है। बता दें कि LIC Housing की Pref Allotment के जरिए 2,334 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। वहीं, Barbeque Nation की Pref Issues के जरिए 100 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।
12:45PM
इकोनॉमी में रिकवरी के लिए BoE (बैंक ऑफ इंग्लैंड) का अहम फैसला आया है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बैंक डिविडेंड से रोक हटा ली है। बैंक के डिविडेंड PAYOUT से रोक हटाई गई है। फाइनेंशियल मार्केट को बल देने के लिए ये फैसला लिया गया है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ये भी काहा है कि इकोनॉमी रिफॉर्म से जुड़े कदम उठाते रहेंगे। छोटी अवधि के लिए रिकवरी में रिस्क संभव है। इकोनॉमी सपोर्ट के लिए बैंक हर फाइनेंशियल ELEMENT का इस्तेमाल कर सकता है।
12:30PM
NTPC ने लद्दाख में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए MoU किया है।
12:20PM
Brokerages की SUNTECK REALTY पर राय
CLSA ने SUNTECK REALTY पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 425 रुपये से बढ़ाकर 440 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की कलेक्शन क्षमता में सुधार जारी है। उन्हें मध्यम आय और अफोर्डेबल हाउसिंग पोर्टफोलियो के चलते शेयर पसंद है। FY22 में प्री-सेल्स में 40 प्रतिशत-50 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद है।
Brokerages on OMCS
MAC की OMCS पर राय
MAC ने OMCS पर राय देते हुए कहा है कि रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। कोर रिफाइनिंग मार्जिन 1.50 डलर प्रति bbl से बढ़कर 4 डॉलर प्रति bbl संभव है। इन्हें इस सेक्टर में HPCL पसंद है इसलिए इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है और शेयर का लक्ष्य 516 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि HPCL के पास Bottom-up Capacity Growth Drivers हैं।
12:15PM
दुनिया की बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल हीरो ग्रुप की मालिक मुंजाल फैमिली में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए हीरो ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है। हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजाल ने कहा कि वह अपने अंकल पवन मुंजाल की अगुवाई वाली हीरो मोटोकॉर्प के समान ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में उतरने पर लड़ने के लिए तैयार हैं।
11:55AM
सोना छोटे दायरे में
MCX पर सोना 47,800 रुपए के ऊपर दिख रहा है। डॉलर में कमजोरी से सोने को सहारा मिल रहा है। अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर नजर है। फेड चेयरमैन की Testimony पर बाजार का फोकस है। इस बीच JPMorgan का कहना है कि 2021 में सोने के औसत भाव 1,686 डॉलर रहेंगे।
11:45AM
चांदी में सुस्ती
MCX पर चांदी 69,000 रुपए के ऊपर दिख रही है। डॉलर में गिरावट से चांदी को सपोर्ट मिल रहा है।
11:35AM
स्क्रैप गोल्ड की बिकवाली बढ़ी
कोरोना की सेकेंड वेव के बाद पुरानी ज्वेलरी की बिकवाली बढ़ी है। कोरोना की सेकेंड वेव के बाद आर्थिक दिक्कतें बढ़ीं हैं। लोग जरूरतों को पूरा करने और कर्ज भुगतान के लिए बिकवाली कर रहे हैं। आगे पुरानी ज्वेलरी की बिकवाली और बढ़ सकती है। इस साल 215 टन स्क्रैप गोल्ड की बिकवाली का अनुमान है। गोल्ड लोन कंपनियों की नीलामी में भी खासी बढ़ोतरी हुई है। Manappuram ने 3 महीने में 404 करोड़ रुपए की ज्वेलरी नीलाम की है।
11:25AM
क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Market) मंगलवार की सुबह मोटे तौर पर लाल रंग में कारोबार कर रहा था, क्योंकि व्यापारी आज की प्रमुख अमेरिकी इन्फ्लेशन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। बिटकॉइन (Bitcoin) $ 32,000 से ऊपर रहा। खबर लिखने के समय सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 3.79% कम होकर $32,944.93 पर कारोबार कर रही थी। Cryptocompare के आंकड़ों के अनुसार, कई कारणों से जून में प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों में ट्रेडिंग वॉल्यूम में 40 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई।
11:12AM
HDFC securities के विनय राजानी की 3 टॉप पिक्स, 2-3 हफ्ते में इनमें हो सकती है 15 फीसदी तक की कमाई
Capacite Infraprojects | LTP: Rs 231.20 | इस स्टॉक में 216 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 267 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 15.5 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
J Kumar Infraprojects | LTP: Rs 198 | इस स्टॉक में 185 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 225 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 14 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
J Kumar Infraprojects | LTP: Rs 198 | इस स्टॉक में 85 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 96 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 7 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
10:55AM
RAMKRISHNA FORG को 132 करोड़ रुपए का MULTI-YEAR ऑर्डर मिला है। उधर DR REDDYS ने बताया है कुछ हफ्तों में SPUTNIK V का कमर्शियल रोलआउट हो सकता है।
10:35AM
AXIS BANK और BURGER KING पर ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट
Brokerage on AXIS BANK
KOTAK INSTL EQ ने AXIS BANK पर खरीदारी की राय दी है और शेयर का लक्ष्य 850 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कई क्षेत्रों में विस्तार के लिए बैंक तैयार है। प्रोविजन्स में तेज गिरावट की वजह से कॉर्पोरेट बुक में कमाई में रिकवरी नजर आ सकती है।
ICICI SEC की BURGER KING पर राय
ICICI SEC ने BURGER KING पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 200 रुपये तय किया है। कंपनी की FY26 तक 700 रेस्टोरेंट खोलने की योजना है। कंपनी के लिए FY20-25 के दौरान 23% CAGR मुख्य growth drivers रहेंगे।
10:15AM
डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरूआत आज भी मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे मजबूती के साथ 74.48 के स्तर पर खुला है।
कल भी रुपए में मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 7 पैसे की मजबूती के साथ 74.57 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि रुपया परसों यानी 11 जुलाई को 74.64 के स्तर पर बंद हुआ था।
10:00AM
गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में गोल्ड हॉलमार्किंग के नियमों को लागू करने की शुरुआत की जा रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक इन तीन राज्यों में गोल्ड ज्वैलरी और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग के पहले चरण की शुरुआत की जा रही है। गोल्ड हॉलमार्किंग को देश भर में 16 जून से लागू कर दिया गया है। इसकी शुरुआत 256 जिलों से की जा रही है।
09:40AM
मानसून ने दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे दी है। एनसीआर में इस बार मानसून 16 दिन की देरी से पहुंचा है। मॉनसून 27 जून को दिल्ली पहुंचने की तारीख होती है। मॉनसून जल्दी ही उत्तर भारत को कवर कर लेगा। हालांकि मानसून की देरी से बारिश की मात्रा पर असर नहीं पड़ा है। मानसून अभी भी सामान्य रहने का अनुमान है। इस खबर के चलते फर्टिलाइजर शेयरों में जोश दिख रहा है।
09:25AM
L&T ने FY21 में स्थायी कर्मचारियों की संख्या में 11 प्रतिशत कटौती की है।
09:20AM
अच्छे ग्लोबल संकेतों के साथ बाजार ने बढ़त के साथ आगाज़ किया है। फिलहाल sensex 193.54 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 52,566.23 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, Nifty 61.70 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 15760 के आसपास कारोबार कर रहा है।
09:15AM
अगर आपका PMC बैंक में अकाउंट है तो आपके लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर है। अब अपकी जमा पूंजी मिल सकती है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India -RBI) ने स्मॉल फाइनेंस बैंक (small finance bank) को PMC के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी RBI ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी है। स्मॉल फाइनेंस बैंक जल्द ही घोटाले से घिरे PMC बैंक का अधिग्रहण करेगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने RBI को इस मामले में हो रहे डेवलपमेंट के बारे में बताने के लिए समय दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।
09:05AM
अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर प्री-ओपन में बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है। Sensex 300 अंक ऊपर नजर आ रहा है। वहीं, Nifty 15795 के आसपास दिख रहा है। फिलहाल अभी सेंसेक्स 322.2 यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 52,694.89 पर नजर आ रहा है। वहीं, निफ्टी 101 यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 15795 के आसपास दिख रहा है।
08:50AM
Tatva Chintan Pharma IPO: गुजरात स्थिति तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem)को सेबी से 500 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। यह आईपीओ 16 जुलाई को खुलकर 20 जुलाई को बंद होगा। दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। पहले कंपनी के DRHP में आईपीओ के ऑफर फॉर सेल की साइज 225 करोड़ रुपये बताई गई थी। लेकिन अब इसको बढ़ाकर 275 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस आईपीओ की लॉटसाइज 13 इक्विटी शेयर और उसके बाद 13 के गुणांक में है।
08:48AM
MINDTREE के पहली तिमाही के नतीजे आज
आज MINDTREE के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे। DOLLER REVENUE में 6% से ज्यादा की बढ़त संभव हैं। वहीं, MARGIN और मुनाफे पर हल्का दबाव दिख सकता है। TATA METALIKS के भी नतीजे आज आएंगे।
08:45AM
आज Mindtree और Tata Metaliks के साथ ही Deccan Health Care, Gagan Gases, Shree Ganesh Remedies, TPI India और WS Industries भी अपने नतीजे पेश करेंगी।
08:40AM
Granules India | BNP Paribas Arbitrage ने 370.55 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में 12,52,100 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।
08:35AM
SML Isuzu | Navodya Enterprises ने कंपनी में 584.6 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1,26,429 शेयर अधिग्रहित किए हैं।
08:30AM
Vishal Fabrics | Cresta Fund bought ने 80.9 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में 3.7 लाख शेयर अधिग्रहित किए हैं।
08:25AM
Reliance Industries | कंपनी ने अपनी नवगठित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Reliance New Energy Solar (RNESL) के 10 रुपए अंकित मूल्य के 10,000 इक्विटी शेयरों में 1,00,000 रुपए का निवेश किया है। RNESL का गठन सोलर एनर्जी कारोबार के लिए किया गया है।
08:20AM
Datamatics Global Services | कंपनी ने अपनी सेल्स टीम तो मजबूती देते हुए अब्बास ज़ावेरी को उत्तरी अमेरिका में इंटेलीजेंट ऑटोमेशन कारोबार का हेड बनाया है।
08:10AM
ISMT | Q4FY21 में कंपनी को 112.2 करोड़ रुपए का कंसोलीडेटेड घाटा हुआ है। Q4FY20 में भी कंपनी को 79.11 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 276.24 करोड़ रुपए से बढ़कर 459 करोड़ रुपए पर आ गई है।
08:00AM
LIC Housing Finance | ICICI Prudential Asset Management ने कंपनी में अपनी 1,94,291 इक्विटी शेयरों ( 0.04 फीसदी) की हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी में ICICI Prudential Asset Management की हिस्सेदारी 3.05 फीसदी से घटकर 3.01 फीसदी पर आ गई है।
07:55AM
Shilpa Medicare | कंपनी ने अपने रायचूर, कर्नाटक स्थित अपने API कारोबर को अपनी ही एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है।
07:50AM
FDC | कंपनी ने Covid-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाले Favipiravir – Favenza oral suspension को लॉन्च कर दिया है।
07:45AM
Astral, Strides Pharma की F&O में एंट्री
अगस्त सीरीज से वायदा में 2 नए शेयरों की एंट्री होगी। Astral और Strides Pharma में पोजिशन ले सकेंगे। अब F&O में SHARES की संख्या बढ़कर 162 हो जाएगी।
07:40AM
Q1 में SUNTECK का कलेक्शन 165% बढ़ा
पहली तिमाही में रियल्टी कंपनियों के कारोबार में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। SUNTECK REALTY ने कहा है कि Q1 में Pre Sales Growth 74 फीसदी रही है। कलेक्शन 165 फीसदी बढ़े हैं। पिछले 5 sessions में ये शेयर 16 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।
07:35AM
MINDTREE के पहली तिमाही के नतीजे आज
आज MINDTREE के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे। DOLLER REVENUE में 6% से ज्यादा की बढ़त संभव हैं। वहीं, MARGIN और मुनाफे पर हल्का दबाव दिख सकता है। TATA METALIKS के भी नतीजे आज आएंगे।
07:30AM
मई में IIP@29.3%,जून में CPI@6.26%
कोरोना काल में इंडस्ट्री की रफ्तार पटरी पर लौट रही है। मई में IIP ग्रोथ. 29.3 फीसदी रही है। महंगाई के मोर्चे पर भी थोड़ी राहत मिली है। जून में रिटेल महंगाई दर 6.30 फीसदी से घटकर 6.26 फीसदी पर रही है।
07:25 AM
जानते हैं आज के ट्रेडिंग कॉल्स
Centrum Broking
BUY GODREJ PROP SL 1490 TGT 1560
IIFL Securities
Buy Raymond at 438 sl 424 Tgt 465
Globe Capital
BUY BERGER PAINT TARGT 860 SL 832
07:17 AM
भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे
दुनियाभर के बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में तिमाही नतीजों से पहले DOW, S&P 500 और NASDAQ ने फिर नया ऐतिहासिक शिखर बनाया है। इधर एशिया भी मजबूत प्रदर्शन कर रहा है। SGX NIFTY में 100 अंकों का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजारों में कल के कारोबार में Dow 126 अंक चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इंट्राडे में Dow पहली बार 35,000 के पार गया। वहीं, Nasdaq और S&P 500 भी रिकॉर्ड रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली। बैंक और बड़ी टेक्नोलॉजी शेयरों में खरीदारी रही। उधर 10 साल की बॉन्ड यील्ड 1.36 फीसदी के करीब पहुंच गई है। US में जून के महंगाई आंकड़े आज आएंगे। इसके 4.9 फीसदी पर रहने की संभवाना है। मई के मुकाबले जून में महंगाई बढ़ने का अनुमान है। कच्चा तेल दायरे में दिख रहा है। ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के पास दिख रहा है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 118 अंक ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.76 फीसदी तेजी के साथ 28,786.29 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.80 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 17,976.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 27,515.24 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.65 फीसदी की मजबूती दिख रही है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट की चाल कमजोर दिख रही है। ये 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 3,544.29 के स्तर पर नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.