03:36 PM
03:36 PM
बाजार की शुरुआत आज नए रिकॉर्ड स्तर पर हुई थी औऱ कारोबारी दिन में इंट्राडे में निफ्टी ने पहली बार 16,700 पार निकला था। वहीं सेसेंक्स ने भी इंट्राडे में ने पहली बार 56,000 का स्तर पार किया था। लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 162.78 अंक यानी 0.29 फीसदी टूटकर 55,629.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 45.75 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 16,568.85के स्तर पर बंद हुआ।
03:28 PM
Dealers ने इस ADANI PORT में BTST strategy यानी आज खरीदें और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। उन्हें लगता है कि इस stock पर 10-15 रुपये की trading upside देखने को मिलेगी। डीलर्स के अनुसार Investors कल Adani Group से Ahmedabad में मुलाकात करेंगे। इस स्टॉक में 5 लाख शेयरों का डाउन Open interest दिखाई दिया है और short covering देखने को मिली है।
03:22 PM
Dealers ने आज EICHER MOTORS में खरीदारी करवाई है। डीलर्स को इस स्टॉक में positional target के रूप में 2650 के स्तर आते हुए दिखाई देते हैं। डीलर्स ने बताया कि इस स्टॉक में domestic fund खरीदारी कर रहे हैं। इस स्टॉक में Fresh buying देखने को मिली है।
03:20 PM
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक PRIVATE EXPLORATION AGENCIES को माइनिंग छूट मिली है। इसके लिए खनन मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी की है। मिनरल सेक्टर की क्षमता बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया गया है। माइनिंग उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। सरकारी माइनिंग कंपनियों को बढ़ावा मिलेगा। प्राइवेट सेक्टर को भी माइनिंग की छूट मिलेगी। स्कीम से नई माइनिंग कंपनियों को बढ़ावा मिलेगा।
Dealing Rooms ने इस स्टॉक में कराई खरीदारी, 10 से 15 रुपये का उछाल आने की उम्मीद
03:12 PM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी के लिए रेगुलेशन बनाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा। सरकार का रुख क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी संभावना वाला एरिया है और इसे लेकर दुनिया भर में काफी बदलाव हो रहे हैं। देश के फिनटेक सेक्टर की मदद के लिए भी सरकार तरीके खोज रही है।
सीतारमण ने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते। हम क्रिप्टोकरेंसी को ना नहीं कह रहे। हमें देखना होगा यह टेक्नोलॉजी किस तरह फिनटेक सेक्टर की क्षमता बढ़ाने में मदद कर सकती है।
03:00 PM
कर्मचारियों की सैलरी में 50% का इजाफा हो, Coal India के एंप्लॉयीज यूनियन की मांग
दुनिया की सबसे बड़ी कोयला कंपनी Coal India के एंप्लॉयीज यूनियन की मांग है कि कर्मचारियों की सैलरी में 50 फीसदी का इजाफा किया जाए। देश की कुल बिजली में से दो तिहाई के लिए Coal India ही कोयला मुहैया कराती है।
सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियंस के सेक्रेटरी डीडी रामनंदन ने कहा कि स्टाफ घटाने और प्रोडक्शन बढ़ाने की वजह से आने वाले साल में कंपनी का प्रॉफिट बढ़ेगा। इसी को आधार बनाकर कर्मचारियों की सैलरी में 50 फीसदी इजाफा करने की मांग की जा रही है।
Coal India अपने नॉन-एग्जीक्यूटिव स्टाफ की सैलरी में हर पांच साल में एकबार बदलाव करता है। ऐसे में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी होती है कि नहीं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। इससे पहले कर्मचारी संघ के साथ बातचीत के बाद कंपनी ने स्टाफ की सैलरी में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया था।
02:52 PM
संजीव भसीन ने निवेशकों को Godrej property में खरीदारी की सलाह दी है। ये रियल्टी और हाउसिंग सेक्टर का आज की डेट में सबसे बढ़िया स्टॉक हैं। इनका कारोबार अच्छा हो रहा है। वैसे भी गोदरेज का इतिहास है कि वे समय के प्रोजेक्ट पूरा कर दते हैं। इसलिए इस स्टॉक को 1495 से 1500 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 1555 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसका दूसरा टारगेट 1585 रुपये होगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 1470 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
02:47 PM
संजीव भसीन ने निवेशकों को Can Bank में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इन्होंने प्रीमियम पर पैसा जुटाया है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 154 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 165 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 151 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
02:40 PM
संजीव भसीन ने बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि निफ्टी थोड़ा करेक्ट हुआ है। लेकिन साथ ही ये सबसे सही मौका है जब ब्रॉडर मार्केट में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आईटी में जो रन अप होना था वह हो लिया है। अब मिडकैप में पैसा बनेगा। इसलिए ऑटो स्टॉक्स और मिडकैप बैंक में पैसा लगाईये। अब इसके आगे बैंक्स और प्रॉपर्टी स्टॉक्स चलेंगे।
भसीन ने कहा पैसा मजबूत हो रहा है और कोविड के मामले भारत में कम होते जा रहे हैं ज्यादातर चीजें खुलती जा रही हैं। निफ्टी थोड़ा नीचे जाता है तो भी घबराना नहीं चाहिए क्योंकि ये बड़ी तेजी से रिकवर होता भी दिखाई देगा। इसलिए ब्रॉडर मार्केट में खरीदारी करें। लंबी अवधि के लिए बॉश, हीरो मोटो, आयशर मोटर और यूपीएल खरीदना चाहिए यहां पर कंफर्ट लेवल पर पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाने के अवसर नजर आ रहे हैं।
02: 30 PM
Tega Industries IPO:Tega Industries ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए सेबी में पेपर (DRHP) दाखिल कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह आईपीओ 700 से 750 करोड़ रुपये का हो सकता है।
इस आईपीओ के तहत आने वाला 1,36,69,478 इक्विटी शेयर का पब्लिक ऑफर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। जिसमें शेयर होल्डर्स अपनी हिस्सेदारी की बिक्री करेंगे। इस ऑफर के तहत कंपनी के प्रमोटर मदन मोहन मोहनका 33,14,657 इक्विटी शेयर और मनीष मोहनका 6,62,931 इक्विटी शेयर बेचेंगे।
02:15 PM
COGENCIS के हवाले से मिली खबर के मुताबिक DCGI ने Sputnik Light के ट्रायल के लिए कहा है। Sputnik Light फेज-3 ट्रायल को DCGI से मंजूरी मिली है। Sputnik Light का फेज-3 ट्रायल करने को कहा है।
02:00 PM
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज-उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 16700 का नया शिखर बनाने के बाद निफ्टी 100 POINTS से ज्यादा नीचे आया है। ICICI BANK, HDFC, KOTAK MAHINDRA और INFOSYS बाजार पर दबाव बना रहे हैं लेकिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी हो रही है।
01:52 PM
FMCG शेयरों में लगातार चौथे दिन जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। NIFTY FMCG INDEX नए शिखर पर पहुंचा। MCDOWELL 7% से ज्यादा उछला है और UBL, JUBILANT FOOD में 4 से 5% की तेजी आई है।
01:44 PM
Jubilant FoodWorks ने 1 महीनें में दिया 33% रिटर्न, जानें क्या अभी भी बाकी है दम
डॉमिनोज पिज्जाऔर डंकिन डोनट्स (Dominos Pizza and Dunkin Donuts)की ऑपरेटर जुबीलैंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks)का कहना है कि वह डिलिवरी और टेकअवे की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए डिजिटल ट्रांसफार्मेशन पर फोकस कर रही है। कंपनी अपने को फूड-टेक पावर हाउस (food-tech powerhouse) में बदलना चाहती है।
18 अगस्त के इंट्राडे कारोबार में इस स्टॉक में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली और इसने 4,166.40 रुपए का 52 वीक हाई छुआ। इस शेयर में पिछले महीने 33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 190 रुपए यानी करीब 4.89 फीसदी की तेजी के साथ 4080 रुपए के आसपास दिख रहा है।
01:35 PM
वीकली एक्सपायरी को बाजार में BULLS का जोश HIGH, राजेश पालवीय से जानें तेजी के बाजार में कहां बनाएं सौदे
AXIS SECURITIES के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में तेजी के चलते आज इनकी निफ्टी में खरीदारी की राय होगी। निफ्टी में 16850 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसलिए निफ्टी में 16650-16600 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 16550 पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 16780-16850 तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
बैंक निफ्टी पर बोलते हुए राजेश ने कहा कि हमने देखा है कि पिछले 8 से 10 सेशंस में बैंक निफ्टी 36000 के करीब जाकर रुक जाता है। लेकिन जिस हिसाब से बैंकिंग स्टॉक्स में कंसोलिडेशन हो रहा है और वे अच्छा परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। उस लिहाज से जल्दी या थोड़ा बाद में बैंक निफ्टी में भी एक फ्रेश ब्रेकआउट जल्द ही देखने को मिलेगा और ये 36000 के ऊपर कारोबार करता दिखाई देगा। इसलिए उन्होंने बैंक निफ्टी में खरीदारी की राय दी।
01:26 PM
TATA STEEL। हरियाणा में पहला रीसाइक्लिंग प्लांट लगाया है । हरियाणा में पहला रीसाइक्लिंग प्लांट शुरू किया। है। बता दें कि कंपनी ने हरियाणा के रोहतक में रीसाइक्लिंग प्लांट शुरू किया है।
01:12 PM
SUBEX। मालदीव की कंपनी से ऑर्डर मिला है। मालदीव की कंपनी से 5 साल के लिए ऑर्डर मिला है। वहीं HIKAL ने रायगढ़ के महाड यूनिट में कामकाज दोबारा शुरू किया है।
01:06 PM
बाजार की बड़ी बातें
रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद ऊपरी स्तर से बाजार फिसला है। निफ्टी ऊपर से 120 अंक फिसलकर 16600 के नीचे आ गया है। बैंकिंग शेयरों मे मुनाफावसूली हावी है जिसके चलते ऊपर से निफ्टी बैंक 530 अंक फिसला है। वहीं मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और मिडकैप इंडेक्स 1 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है। फार्मा, FMCG, IT, सीमेंट शेयरों में खरीदारी हो रही है।
12:58 PM
लगातार 5वें दिन रिकॉर्ड ऊंचाई बनाने के बाद बाजार ऊपर से फिसला है। ऊंचाई से निफ्टी 70 अंक और निफ्टी बैंक 400 अंक फिसला है। ICICI Bank, HDFC, Kotak Mah Bk से दबाव बन रहा है लेकिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी हो रही है।
12: 50 PM
IT शेयरों की तूफानी रैली आज भी जारी है। आज लगातार पांचवें दिन IT ने नया हाई बनाया है। 1 महीने में इंडेक्स 14 परसेंट दौड़ा है। TCS, MINDTREE रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है।
12:42 PM
रिकॉर्ड तेजी के बाद बाजार ऊपरी स्तर से थोड़ा हल्का हुआ है। फिलहाल सेसेंक्स 64.76 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 55,857.03 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 13.05 अंक यानी 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 16,627.65 के स्तर पर नजर आ रहा है।
12:30 PM
पुराने व्हीकल को स्क्रैप करने के बाद नई खरीद पर रोड टैक्स में 25 प्रतिशत तक छूट देंगे राज्यः गडकरी
व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत राज्यों के लिए एक पुराने व्हीकल को स्क्रैप करने के बाद नए व्हीकल की खरीद पर रोड टैक्स में 25 प्रतिशत की छूट देना जरूरी होगा। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्यों को रोड टैक्स कम करने को कहा है जिससे लोगों को पुराने व्हीकल्स स्क्रैप करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि इस पॉलिसी के लिए नियमों तैयार कर लिए गए हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को पर्सनल व्हीकल्स के लिए रोड टैक्स में 25 प्रतिशत और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए 15 प्रतिशत तक की कमी करने को कहा है।
12:19 PM
VISHWARAJ SUGAR INDUSTRIES LTD। 1 शेयर 5 में विभाजित करने को बोर्ड मंजूरी मिली है। बोर्ड ने STOCK SPLIT को मंजूरी दी है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 0.25 रुपये यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 155रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है।
12: 06 PM
IT सेक्टर में आगे भी बनी रहेगी तेजी,गिरावट पर भी लार्जकैप पर ज्यादा असर नहीं: समीर अरोड़ा
बाजार की आगे की चाल, दिशा और दशा पर बात करते हुए Helios Capital के Samir Arora ने CNBC आवाज़ से कहा कि IT सेक्टर में तेजी आगे भी बनी रहेगी। टेक्नोलॉजी सभी कंपनियों की जरूरत बन गई है। इसके कारण आगे टेक्नोलॉजी कंपनियों की डिमांड और डील पाइपलाइन बेहतर रहेगी।
उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि IT सेक्टर पर उनका ओवरवेट नजरिया है। IT सेक्टर में FIIs भी बड़ा निवेश कर रहे है। IT कंपनियों की डिमांड और डील पाइपलाइन बेहतर है। टेक्नोलॉजी में निवेश घरेलू कंपनियों की भी जरूरत है। साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड में भी निवेश बढ़ रहा है जिसका आईटी कंपनियों को फायदा मिलेगा।
HDFC Bank, Bharti Airtel निवेश के लिए समीर अरोड़ा की टॉप पिक हैं। मेटल में Tata Steel, Hindalco समीर के पसंदीदा शेयर हैं।
11:56 AM
सोना छोटे दायरे में
MCX पर सोना 47,300 के ऊपर टिका है। सोने में सेफ हेवन डिमांड से सपोर्ट मिल रहा है। डेल्टा वैरिएंट के तेजी से फैलने से भी इसको सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि डॉलर में मजबूती से ऊपरी स्तर पर दबाव बना है। US Fed के Minutes पर बाजार की नजर है।
11:50 AM
चांदी में मजबूती
MCX पर चांदी के दाम 63,400 के करीब पहुंच गए है। निचले स्तर पर खरीदारी से चांदी को सहारा मिल रहा है।
11:45 AM
मेटल्स में सुधार
इधर कल की गिरावट के बाद मेटल्स की कीमतों में रिकवरी आई है। सप्लाई में बाधा को लेकर चिंता से कॉपर में मजबूती आई है। चीन की डिमांड को लेकर चिंता से दबाव बना हुआ है।
11:40 AM
क्रूड में सुस्ती
डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों से क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है। चीन में रिफाइनिंग मई, 2020 के बाद सबसे कम रही है। जापान ने कोरोना को लेकर पाबंदियां बढ़ाईं है। वहीं न्यूजीलैंड में फिर से लॉकडाउन लगा है। US में शेल उत्पादन बढ़कर 8.1 mbpd पर आ गई है।
11:34 AM
गैर-सब्सिडी घरेलू LPG सिलिंडर 25 रुपये महंगा हुआ जबकि घरेलू LPG सिलिंडर के दाम 25 रुपये तक बढ़े है। गैर-रियायती 14.2 Kg रसोई गैस सिलिंडर के दाम 859.50 रुपये हुआ है। दिल्ली में 14.2 kg गैर-सब्सिडी LPG का दाम 859.50 रुपये पर पहुंच गया है। LPG सिलिंडर की नई दरें 17 अगस्त से लागू हुई है।
11:22 AM
HDFC Bank का शेयर प्राइस 18 अगस्त को 3 फीसदी तक चढ़ गया। हालांकि बाद में इसमें गिरावट आ गई। आज 10.51 पर HDFC Bank के शेयर 1.39 फीसदी ऊपर 1535.50 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इससे एक दिन पहले 17 अगस्त की शाम को RBI ने HDFC Bank ने अपना टेक्नोलॉजी बैन को आंशिक तौर पर हटा दिया था। इसके बाद बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति मिल गई।
HDFC Bank ने 18 अगस्त को दी गई जानकारी में बताया, RBI ने नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति दे दी है। BSE को दी गई जानकारी में HDFC Bank ने कहा,हम यह सूचित करना चाहते हैं कि 17 अगस्त 2021 को भेजे एक लेटर में RBI ने नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर से रोक हटा दी है।
11:13 AM
सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक थोड़ी देर में कैबिनेट और CCEA की बैठक होगी। इस बैठक में Palm Oil उत्पादन की स्कीम को मंजूरी संभव है। सूत्रों के मुताबिक NATIONAL MISSION ON EDIBLE OIL को मंजूरी संभव है। Edible Oil मिशन लागू करने को मंजूरी संभव है। इस स्कीम के तहत 11,000 करोड़ रुपये का निवेश का लक्ष्य रखा है।
11:02 AM
बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। सेसेंक्स 244 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 56,036.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी 63.00 अंक यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 16,677.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.45 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है।
10:45 AM
सीएनबीसी-आवाज से इस बातचीत में बाबा रामदेव ने आगे कहा कि योग और कर्मयोग की हमारा धर्म है। पहले हमने सोचा नहीं था कि पतंजलि को लिस्ट कराएंगे। पहले मुंबई की माया नगरी से डर लगता था। मुंबई आया तो लगा कि मुंबई भोग नगरी नहीं, योग नगरी है। उन्होंने आगे कहा कि Ruchi Soya को 5-6 माह में कर्जमुक्त कर देंगे। यूनिलिवर से ज्यादा मार्केट कैप खड़ा करेंगे। हमारा 5 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप खड़ा करने का लक्ष्य है। ये कठिन तो है लेकिन असंभव नहीं, ये लक्ष्य हम हासिल करेंगे। सामूहिक समृद्धि और सामूहिक सेवा ही हमारा मूल मंत्र है।
10: 35 AM
सीएनबीसी-आवाज से खास बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि फ्लोर प्राइस पर फैसला जल्द ही हो जाएगा। हम शेयरधारकों को Ruchi Soya का मालिक मानते हैं। हम सबसे पहले कंपनी को कर्जमुक्त करेंगे। हमारा फोकस Ruchi Soya के जरिए प्रीमियम ब्रैंड पर होगा। साथ ही भारत को खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनाएंगे। Ruchi Soya का Palm प्लांटेशन का काम बढ़ेगा।
बाबा रामदेव ने अपने इस बातचीत में आगे कहा कि 3-5 साल में HUL को पीछे छोड़ने का हमारा लक्ष्य है। Ruchi Soya को 5-6 माह में कर्जमुक्त कर देंगे।
10:26 AM
SMC Global Securities के SHITIJ GANDHI आज की तीन कॉल्स जिनमें 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Reliance Industries: Buy| LTP: Rs 2,163|रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2,373 रुपए के लक्ष्य के लिए 2,020 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
HDFC Asset Management Company: Buy| LTP: Rs 2976| एचडीएफसी एएमसी में क्षितिज गांधी की 3275 रुपए के लक्ष्य के लिए 2800 रुपए के स्टॉपलॉस के लिए खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Aarti Industries: Buy| LTP: Rs 952Aarti Industries में 1060 रुपए के लक्ष्य के लिए 880 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
10:17 AM
बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेसेंक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे है। इंट्राडे में निफ्टी ने पहली बार 16,700 पार किया है। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
10:06 AM
Rupee opening: इक्विटी मार्केट की तरह ही डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 74.31 के स्तर पर खुला है।
कल यानी बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया में कमजोरी देखने को मिली थी और रुपया आज 10 पैसे टूटकर 74.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
09:54 AM
इस स्टॉक ने इस साल अब तक 1224.56% का दिया रिटर्न
Adinath Textiles। 1979 में शुरू हुई इस कंपनी का मार्केट कैप सिर्फ 15.43 करोड़ रुपए है। कंपनी ने 4800 spindles लगाए हैं। इसके साथ ही इटली से मंगाए कई आधुनिक मशीन भी कंपनी के पास है। इस साल अब तक Adinath Textiles के शेयरों में 1224.56 फीसदी की तेजी आ चुकी है। कंपनी के शेयरों ने आज अपना 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल टच किया। कंपनी का 52 हफ्तों का लो 1.24 रुपए और हाई 24.96 रुपए है। Adinath Textiles के शेयरों में 17 अगस्त को अपर सर्किट लगा और कंपनी शेयर 4.96 फीसदी ऊपर 24.96 रुपए पर हैं।
09:45 AM
SPICEJETपर ब्रोकरेज हाउस की राय
GOLDMAN SACHS ने SPICEJET पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 55 रुपये तय किया है। कंपनी के Q1 के नतीजे अनुमान से कम रहे हैं और बैलेंसशीट को लेकर चिंता बरकरार है। कमजोर ट्रैफिक और निगेटिव नेटवर्थ जारी रहने का अनुमान है।
09:35 AM
पिछले तीन साल में इस शेयर ने 1224.56% का दिया रिटर्न
Sportking India। इस कंपनी का शुरुआत 1989 में हुई थी। टेक्सटाइल्स पर फोकस ये भी स्मॉलकैप कंपनी है। इसकी क्षमता 6720 Spindles की है। पिछले तीन साल में Sportking India के शेयरों का रिटर्न 2219.68 फीसदी रहा है। जबकि इस दौरान निफ्टी स्मॉलकैप 100 का रिटर्न सिर्फ 33.04 फीसदी रहा है। Sportking India के शेयर 17 अगस्त को 3.38 फीसदी ऊपर 4850 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
09:25 AM
बाजार लगातार 5वें दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स ने पहली बार 56,000 पार किया है और फिलहाल ये 249.51 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 56,041.78 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
09:17 AM
बाजार की शुरुआत आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुई है। सेसेंक्स 203.91 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 55,996.18 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 77.35 अंक यानी 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 16,674.75 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
09:12 AM
प्री-ओपन सेशन में बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आ रहा है। प्री-ओपन में सेंसेक्स 56,000 के पार निकलता दिख रहा है। फिलहाल सेसेंक्स 281.04 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 56,073.31 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 16,700 के करीब पहुंचता दिख रहा है।
09:08 AM
HDFC BANK पर ब्रोकरेज की राय
MACQUARIE ने HDFC BANK पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2002 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि फेस्टिव सीजन से पहले क्रेडिट कार्ड से बैन हटना पॉजिटिव है। इससे फिर से मार्केट शेयर हासिल होने की उम्मीद है। वहीं आगे बैन पूरी तरह से हटने की उम्मीद भी है।
JP MORGAN ने HDFC BANK पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि RBI ने आंशिक तौर में टेक्नोलॉजी बैन हटाया है। इसके साथ ही नए क्रेडिट कार्ड से रोक हटना पॉजिटिव है। बैंक का क्रेडिट कार्ड का बिजनेस सबसे ज्यादा फायदे वाला है।
09:04 AM
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेसेंक्स 156.30 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 55948.57 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 39.80 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 16654.40 के स्तर पर नजर आ रहा है
08:55 AM
आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।
1- HDFC BANK
आज के कारोबार में एचडीएफसी पर फोकस रहेगा। RBI से HDFC Bank को राहत दी है। नए क्रेडिट कार्ड जारी करने को मंजूरी दी है।
2- KAVERI SEEDS
आज इस स्टॉक पर भी फोकस रहेगा क्योंकि Kaveri Seeds की 25 अगस्त को बोर्ड बैठक में बायबैक पर विचार संभव है।
3- ASIAN PAINTS
Asian Paints पर भी बाजार की नजर होगी। कंपनी ने महंगे कच्चे माल से प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाई हैं।
4- CANARA BANK
Canara Bank का QIP खुला है और फ्लोर प्राइस 155 रुपये हैं और बैंक द्वारा इसके जरिये 2500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
5- ISGEC HEAVY
ISGEC को नौसेना से 2 गैस से चलने वाले बॉयलर का ऑर्डर मिला लिहाजा इस पर आज बाजार की नजर होगी।
08:48 AM
Petrol Diesel Price Today: आज लगातार 32वें दिन डीजल की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया। हालांकि, अभी भी कई शहरों में दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल और डीजल अपने उच्चतम स्तर पर बने हुए हैं। देश के प्रमुख शहरों में 20 पैसे तक डीजल के रेट कम हुए हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर व डीजल भी 89.67 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
08:42 AM
इस स्टॉक ने इस साल जनवरी से 13 अगस्त तक 456% का दिया रिटर्न
Betex India । इस टेक्सटाइल कंपनी की शुरुआत 1992 में हुई थी। यह स्मॉल कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 15.71 करोड़ रुपए है। 30 जून 2021 को खत्म तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 9.20 करोड़ रुपए थी। यह एक तिमाही पहले के मुकाबले 52.77 फीसदी कम है। मार्च तिमाही में कंपनी की आमदनी 19.47 करोड़ रुपए थी। हालांकि पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले कंपनी की आमदनी 860.33 फीसदी ऊपर रही। जून 2020 तिमाही में कंपनी की आमदनी सिर्फ 0.96 करोड़ रुपए थी। Betex India के शेयरों ने इस साल जनवरी से 13 अगस्त तक 456 फीसदी रिटर्न दिया है।
08:37 AM
इस साल अब तक कंपनी ने 462% का दिया रिटर्न
Nahar Spinning। इस कंपनी की शुरुआत 1980 में हुई थी। यह भी स्मॉल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 1488.60 करोड़ रुपए है। पिछले तीन साल में Nahar Spinning के शेयरों ने 345.73 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके मुकाबले निफ्टी स्मॉलकैप 100 का रिटर्न सिर्फ 33.04 फीसदी रहा है।
जून 2021 तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन इनकम 739.53 करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले 1.53 फीसदी रही। जून 2020 तिमाही में कंपनी की आमदनी 728.37 करोड़ रुपए थी। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 462 फीसदी का रिटर्न दिया है।
08:30 AM
KAVERI SEEDS। कंपनी की शेयर बायबैक की तैयारी है। 25 अगस्त की बोर्ड बैठक में विचार होगा।
08:25 AM
HCL TECH। जर्मनी की केमिकल कंपनी Wacker Chemie AG के साथ करार किया है। IT सेवाओं के लिए 5 साल का करार किया है।
08:20 AM
BDL। यूरोप की मिसाइल कंपनी MBDA और BDL का करार किया है। कंपनी ने भारत में मिसाइल फैसिलिटी के लिए करार किया है।
08:15 AM
CADILA HEALTH। Lenalidomide Capsules के लिए USFDA से मंजूरी मिली है। कई तरह के कैंसर के इलाज में Lenalidomide का इस्तेमाल होता है।
08:10 AM
निफ्टी पर रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 16638-16651 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 16671-16687 है । बेस जोन 16531-16492 और बड़ा बेस जोन 16454-16424है।कल 16480-90 पर खरीदारी और 166610 के लक्ष्य हासिल हुए। आज ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। ऑप्शन आंकड़ों के मुताबिक आज 16671-16491 के जोन में ट्रेड संभव है। 16600-570 पर कंसोलिडेशन के बाद नए लॉन्ग सौदा ले सकते हैं। ध्यान दें- अगर 16500 के ऊपर आज बंद हुए तो स्ट्रक्चर मजबूत और नई तेजी के लिए तैयार है।
08:03 AM
बैंक निफ्टी पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 35986-36110 है। बड़ा रजिस्टेंस जोन 36259-36340 है। बेस जोन 35682-35609 और बड़ा बेस जोन 35529-35397 पर है। अभी कोई ट्रेड नहीं, ओपनिंग के बाद ट्रेड खोजेंगे। 35600-500 पर टेक्निकल है जो ऑप्शन सपोर्ट करता है।
07:57 AM
आज के ट्रेडिंग कॉल्स
Nirmal Bang
Buy Petronet tgt 240 sl 216
KR Choksey Shares & Securities
Buy Ramco Cement @978, stl 972, tgt 990
Religare Broking Limited
BUY BATAINDIA@CMP(1730) SL 1650 TGT 1880
07:50 AM
निफ्टी, निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी आज
गुरुवार यानी कल मुहर्रम की छुट्टी के चलते है आज निफ्टी और निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी होगी। आवाज़ ट्रेडर्स पोल में 90% Experts के मुताबिक निफ्टी 16500 से 16700 के बीच एक्सपायर हो सकता है।
07:40 AM
RBI से HDFC BANK को राहत
NETWORK 18 EXCLUSIVE खबर के मुताबिक RBI से HDFC BANK को राहत दी है। रिजर्व बैंक ने टेक्नोलॉजी बैन आंशिक तौर पर हटाया है। नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की मंजूरी दी है लेकिन डिजिटल ऑफर लॉन्च करने पर रोक जारी रहेगी।
07:30 AM
CANARA BANK का QIP खुला
CANARA BANK का QIP खुला है। बैंक 2 हजार 500 करोड़ रुपए जुटाएगा। करीब फ्लोर प्राइस 155 रुपए प्रति शेयर है ।
07:20 AM
अफगानिस्तान के हिंदू, सिखों को शरण देगा भारत
अफगानिस्तान के हालात पर PM मोदी ने कल दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग की। प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सकुशल वापस लाने के निर्देश दिए है।
07:10 AM
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया की बढ़त पर शुरुआत हुई है लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है। DOW FUTURES भी निचले स्तरों से 60 अंक सुधरा है हालांकि 5 दिनों की तेजी के बाद DOW कल 280 अंक फिसलकर बंद हुआ था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।