03:36 PM
03:36 PM
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड़ देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.26 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में COALINDIA, HINDALCO, BHARTIARTL, TCS निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहे जबकि RELIANCE, ICICIBANK, SBILIFE, HINDUNILVR और HDFCBANK निफ्टी के टॉप लूजर रहें।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 127.31 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 58,177.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 13.95 अंक यानी 0.08 फीसदी टूटकर 17,355.30 के स्तर पर बंद हुआ।
03:22 PM
SURYODAY SFB CLARIFIES। Clix Capital मर्जर पर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है। SURYODAY SFB ने सफाई जारी की है। बैंक कई विकल्पों पर विचार कर रहा है। बोर्ड ने मर्जर पर अभी फैसला नहीं लिया है।
03:15 PM
Hem Securities के मोहित निगम की बाजार पर राय
Hem Securities के मोहित निगम ने मनीकंट्रोल से हुई अपनी खास बातचीत में कहा है कि निवेशकों को इस बुल मार्केट में निवेशित बने रहना चाहिए। हालांकि बीच-बीच में मुनाफा वसूली भी कर लें। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि इस समय अच्छे क्वालिटी शेयरों (अच्छे मैनेजमेंट, अच्छे ग्रोथ रेट, अच्छे कैपेक्स प्लान और कम कर्ज वाली कंपनियां) को चुनकर उसमें लंबे समय तक बने रहने की रणनीति आपको अच्छा मुनाफा दिला सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 2022 के अंत तक या उससे पहले ही 20,000 का स्तर छू सकता है। बाजार को डेली स्तर पर कोरोना के मामलों में आ रही गिरावट, कोरोना टीकाकरण में आई जोरदार तेजी, उम्मीद से बेहतर कंपनियों के नतीजे और बाजार में भारी लिक्विडिटी से सपोर्ट मिल रहा है। इस बुल मार्केट में निवेशकों को निवेशित बने रहना चाहिए। बाजार का लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है। हालांकि हमें अब इन लेवलों पर कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है।
03:02 PM
ASHOKA BUILDCON। NHAI से 282.1 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला है। असम में EPC प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला है।
02:50 PM
Purplle का 50 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 7.5 करोड़ डॉलर का फंड हासिल करने का टारगेट
ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री करने वाली Purplle ने 50 करोड़ डॉलर से अधिक के वैल्यूएशन पर 5-7.5 करोड़ डॉलर का फंड हासिल करने की योजना बनाई है। ब्यूटी एंड वेलनेस सेगमेंट में पिछले कुछ महीनों से इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। Purplle में सिकोइया का इनवेस्टमेंट है।
इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स, केदारा कैपिटल, वेंचुरी पार्टनर्स और दक्षिण कोरिया की मिराए इस फंडिंग के साथ Purplle की बातचीत हो रही है। इसके अलावा सिकोइया भी अपनी हिस्सेदारी दोगुनी कर सकती है।
Bhupendra Patel: गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, अमित शाह की मौजूदगी में ली CM पद की शपथ
02:40 PM
केंद्र सरकार के पाम ऑयल, सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने की घोषणा से पतंजलि की कंपनी रुचि सोया के स्टॉक्स में सोमवार को 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। देश में बड़ी एडिबल ऑयल कंपनियों में शामिल रुचि सोया को पतंजलि ने 2019 में लगभग 4,350 करोड़ रुपये में एक्वायर किया था।
कंपनी की योजना असम, त्रिपुरा और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में पाम ऑयल के प्रोडक्शन के लिए प्लांटेशन शुरू करने की है। रुचि सोया को हाल ही में मार्केट रेगुलेटर सेबी से 4,300 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के लिए अनुमति मिली थी।
02:30 PM
Yes Bank के शेयर पिछले 6 महीनों में 49% तक गिर चुके हैं। 11 दिसंबर 2019 को Yes Bank के शेयरों ने अपने 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल टच किया था। इस दौरान लार्जकैप और मिड कैप बैंकिंग शेयरों में रैली आई लेकिन Yes Bank के शेयर 49% तक टूटे हैं। Yes Bank को अगर हम BSE बैंक इंडेक्स के शेयरों से तुलना करें तो यह बहुत बड़ा अंडरपरफॉर्मर रहा है।
9 सितंबर को Yes Bank के शेयर 10.95 रुपए पर बंद हुए थे। बैंक अपने 12 रुपए के पब्लिक ऑफर प्राइस से भी नीचे ट्रेड कर रहा है। Yes Bank ने जुलाई 2020 में FPO से 15000 करोड़ रुपए जुटाए थे।
02:22 PM
KESORAM। 400 करोड़ के राइट इश्यू को मंजूरी मिली है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 2.90 रुपये यानी 3.60 फीसदी की बढ़त के साथ 86.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
02:16 PM
US में बच्चों की Pfizer वैक्सीन जल्द आएगी। अगले माह 5-11 उम्र के बच्चों की वैक्सीन संभव है। वैक्सीन अक्टूबर के अंत तक आ सकती है । अक्टूबर के अंत तक बच्चों की Pfizer वैक्सीन संभव है।
02:05 PM
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की निवेश सलाह
United Breweries: Buy | CMP: Rs 1,599.95 | इस शेयर में 1,550 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1,750 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 9.4 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
ICICI Bank: Buy | CMP: Rs 720.25 | इस शेयर में 700 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 11.1 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Escorts: Buy | CMP: Rs 1,375.95 | इस शेयर में 1,287 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1,700 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 23.6 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
01:53 PM
ACE को DRDO से बड़ा डिफेंस ऑर्डर मिला है । कंपनी DRDO को मिसाइल लॉन्च व्हीकल मुहैया कराएगी। CNBC-आवाज़ की EXCLUSIVE खबर के बाद 10% से ज्यादा शेयर दौड़ा है।
01: 46 PM
CapitalVia Global Research के आशीष बिस्वास की निवेश सलाह
Gujarat State Petronet: Buy | CMP: Rs 349.55 | इस शेयर में 319 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 390 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 11.6 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Marico: Buy | CMP: Rs 575 | इस शेयर में 520 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 650 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 13 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
PFC: Buy | CMP: Rs 135.20 | इस शेयर में 104 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 180 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 33.1 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
01: 40 PM
Choice Broking की पलक कोठारी की निवेश सलाह
Ashok Leyland: Buy | CMP: Rs 125.30 | इस शेयर में 120 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 132-135 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 5.3-7.7 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Finolex Cables: Buy | CMP: Rs 494.50 | इस शेयर में 470 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 520-530 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 5.2-7.2 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
SAIL: Buy | CMP: Rs 122.20 | इस शेयर में 112 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 135-140 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 10.5-14.6 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
01: 30 PM
बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स नीचे से करीब 300 प्वाइंट तो निफ्टी में 100 प्वाइंट का सुधार है। मिडकैप इंडेक्स के साथ IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. TCS, कोल इंडिया, भारती, मारुति जैसे दि्ग्गजों से बाजार को सहारा मिल रहा है।
01: 20 PM
केमिकल शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। , NOCIL, LAXMI ORGANICS, BALAJI AMINES ने ALL TIME HIGH लगाया । KANORIA CHEMICAL एक महीने में 20 परसेंट दौड़ा है।
01: 10 PM
सीएनबीसी-आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक PLI पर इस हफ्ते लेटर ऑफ इंटेंट जारी होगा। कंपनियों के प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी। करीब 33 कंपनियों के प्रस्तावों को हरी झंडी मिली है। दूरसंचार विभाग इस हफ्ते LoI जारी करेगा। सरकार 3245 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी देगी। कंपनियों से 3 जुलाई को आवेदन मंगवाए थे।
12: 53 PM
इकोनॉमी को बूस्ट करना है तो वैक्सीन एक मात्र दवा है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने CNN-NEWS18 की MARYA SHAKIL के साथ Exclusive बातचीत में कहा वैक्सीन से ECONOMY में कोविड का RISK खत्म होगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि FY22 की चौथी तिमाही तक INFRA SPENDING में तेजी लाने की कोशिश जोरों पर है।
12: 41 PM
फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर टैक्स लगना संभव है। क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाने पर विचार हो रहा है।
12: 32 PM
GRANULES INDIA। कंपनी Naproxen Sodium 220mg की एक बैच रीकॉल की है। कंपनी ने CGMP Deviation की वजह से दवा का रीकॉल किया है।
12: 24 PM
GOLDIAM। 45.6 करोड़ के शेयर बायबैक को मंजूरी मिली है। 1200 रुपये प्रति शेयर पर 45.6 करोड़ के शेयरों का बायबैक को मंजूरी मिली है।
12: 18 PM
ANGEL BROKING के समीत चव्हाण की 3 कॉल दे रहें है जिसमें से एक बिकवाली और दो खरीदारी की हैं-
Marico | LTP: Rs 575 | इस शेयर में 558 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 605 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 5.2 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
IIFL Wealth Management| LTP: Rs 1,674.75 | इस शेयर में 1,590 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1,820 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 8.7 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Bajaj Finance| LTP: Rs 7,430.65 |इस शेयर में 7,600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 7,340-7,300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 1.2-1.8 फीसदी का डाउन साइड देखने को मिल सकता है।
12:10 PM
Gold price: गोल्ड और सिल्वर के प्राइसेज में सोमवार को डोमेस्टिक मार्केट में प्रेशर दिखा। इसका बड़ा कारण कमजोर वैश्विक संकेत हैं। गोल्ड में 0.14 प्रतिशत की तेजी आई और यह 46,872 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। सिल्वर में गिरावट जारी रही और इसका प्राइस 0.4 प्रतिशत घटकर 63,345 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।
पिछले सेशन में गोल्ड का प्राइस 0.4 प्रतिशत और सिल्वर का 0.9 प्रतिशत गिरा था। गोल्ड अभी भी 1 महीने के लो लेवल के पास है।गोल्ड का स्पॉट प्राइस 1,787.40 डॉलर प्रति औंस के साथ फ्लैत था। इसमें पिछले सप्ताह 2.1 प्रतिशत की कमी आई थी।
12:00 PM
GST के मुआवजे की फंडिंग के लिए सरकार की 84,000 करोड़ BORROW करने की योजना है। Oct-Mar के लिए GST के मुआवजे की फंडिंग होगी। GST कम्पन्सेशन सेस की भरपाई के लिए कदम उठाया है। इस वित्तवर्ष 1.59 लाख करोड़ की BORROWING योजना है।
11:52 AM
क्रूड में कारोबार
1 हफ्ते की ऊंचाई पर कच्चा तेल नजर आ रहा है। ब्रेंट का भाव 73 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। Ida तूफान की वजह से US में सप्लाई में दिक्कत आई है। अमेरिकी गल्फ में 75% उत्पादन अब भी ठप है। US में क्रूड इनवेंट्री सितंबर 2019 के निचले स्तर पर है जबकि गैसोलीन और जेट फ्यूल की डिमांड बढ़ी है। US-चीन की प्रेसिडेंट के बीच बातचीत से सपोर्ट मिल रहा है। OPEC इस हफ्ते 2022 के लिए क्रूड डिमांड आउटलुक जारी करेगा।
11:44 AMमेटल्स में कारोबार
शंघाई निकेल का भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है। LME पर निकेल 7 साल के हाई के पार निकला है। इनवेंट्री गिरने और मांग में सुधार से मेटल्स को सपोर्ट मिला है। शंघाई इनवेंट्री 5,950 टन के रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। LME इनवेंट्री जनवरी 2020 के निचले स्तर के करीब पहुंचा है।
11:37 AM
एल्युमिनियम में कारोबार
LME पर भाव अगस्त 2008 के हाई पर पहुंचा है। शंघाई एल्युमिनियम मार्च 2008 की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। दरअसल इनवेंट्री गिरने और डिमांड में सुधार से एल्युमिनियम के भाव बढ़े है जबकि बॉक्साइट और एल्युमिना की सप्लाई घटी है। चीन ने उत्पादन में 10% तक की कटौती की है। साल -दर-साल आधार पर 2021 में ग्लोबल मांग 8% बढ़ने का अनुमान है।
11:30 AM
केमिकल मैन्युफैक्चरिंग करने वाली केमकॉन स्पेशियलिटी के स्टॉक में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बड़ी गिरावट आई। कंपनी के स्टॉक का प्राइस 5 प्रतिशत से अधिक घटकर 433.8 रुपये पर आ गया। केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि कंपनी को गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (GPCB) ने वडोदरा का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद करने के लिए नोटिस दिया है।
कंपनी ने कहा कि वह इस नोटिस को वापस लेने के लिए GPCB से बात करेगी और सभी जरूरी दस्तावेज जमा कराएगी। केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स HMDS और CMIC जैसी केमिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है जिनका इस्तेमाल फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में होता है। इसके अलावा ऑयल फील्ड इंडस्ट्री में भी ये काम आते हैं।
11:20 AM
TCS। NXP सेमीकंडक्टर्स ने कंपनी को स्ट्रैटेजिक पार्टनर के तौर पर चुना है। NXP सेमीकंडक्टर्स से ऑर्डर मिला है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए NXP सेमीकंडक्टर्स से ऑर्डर मिला है।
11:14 AM
ADVANCED ENZYMES। पोस्ट कोविड इलाज में दवा के पॉजिटिव नतीजे आए है। क्लिनिकल ट्रायल में दवा के पॉजिटिव नतीजे मिले है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 35.70 रुपये यानी 9.90 फीसदी की बढ़त के साथ 402 पर कारोबार कर रहा है ।
11:06 AM
JET AIRWAYS। जनवरी से घरेलू उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी घरेलू उड़ानों का ऑपरेशन शुरू करेगी। अगले साल जनवरी से घरेलू ऑपरेशन शुरू होगा। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 4.00 रुपये यानी 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ अपरसर्किट पर नजर आ रहा है ।
11:00 AM
टेक्सटाइल कंपनी KPR Mill ने भी गुरुवार को इंट्राडे में 2,349.60 का स्तर छुआ था। कारोबार के अंत में ये ऊपर से थोड़ा हल्का होकर 2,273.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Abbott India 3.54 फीसदी की बढ़त के साथ 20,698.95 के स्तर पर बंद हुआ था। कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की क्या राय है।
Abbott India- अभी भी इसमें अपट्रेंड बना हुआ है। इस शेयर में 22,300-22,500 रुपए का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। वर्तमान स्तरों और किसी गिरावट में इसमें खरीदारी की जानी चाहिए इस खऱीद के लिए 20,000 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं।
KPR Mill- बाजार में सुस्ती के बावजूद इस शेयर में तेजी कायम है। स्विंग ट्रेडर्स के लिए 2,100 रुपए का स्तर काफी अहम है। अगर ये इस लेवल के ऊपर टिका रहता हो तो फिर इसमें 2,400-2,525 का लेवल भी देखने को मिल सकता है।
Apollo Pipes- अगले कुछ कारोबारी सत्रों के लिए 1,500 रुपए का लेवल इसके लिए ट्रेंड डिसाइडर साबित होगा। अगर ये शेयर इस लेवल के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें 1,800 रुपए का स्तर भी देखने को मिल सकता है।
10:52 AM
Sansera Engineering IPO: ऑटो आंसिलियरी सेगमेंट की इस कंपनी का IPO 14 सितंबर 2021 को खुलने वाला है। इश्यू 16 सितंबर को बंद होगा। कंपनी के प्रमोटर्स ने Sansera Engineering IPO का प्राइस बैंड 734-744 रुपए तय किया है। कंपनी का प्लान इश्यू से 1,282.98 करोड़ रुपए जुटाने की है। यह इश्यू 100 फीसदी ऑफर फॉर सेल है। कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
इश्यू प्राइस का पता चलने के बाद ही ग्रे मार्केट में Sansera Engineering के इश्यू के अनलिस्टेड शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हो गई थी। आज इसके अनलिस्टेड शेयर 75 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी ग्रे मार्केट में Sansera Engineering के शेयरों की ट्रेडिंग 819 (744+75) रुपए पर हो रही है। यह इश्यू प्राइस से 10% ज्यादा है।
10:45 AM
Markoline Traffic Controls Limited IPO: दो कंपनियां इस हफ्ते अपना IPO लाने की तैयारी में हैं। इन कंपनियों में Markoline Traffic Controls Limited शामिल है। कंपनी का आईपीओ 15 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है और 20 सितंबर को बंद हो जाएगा।
Markoline Traffic controls limited ने हाइवे ऑपरेशन और ररखरखाव सर्विस मुहैया कराने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल है। इस आईपीओ के लिए BSE में दाखिल किए गए प्रॉसपेक्टस के मुताबिक, 51,28,000 शेयर 78 रुपये प्रति शेयर इक्विटी के भाव पर ऑफर में रखे जाएंगे। इसमें 68 रुपये का प्रीमियम होगा। कंपनी की योजना इस आईपीओ से आए पैसे का इस्तेमाल कैपिटल बेस को मजबूती देने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी।
10:39 AM
हफ्ते के पहले दिन बाजार में कमजोरी बढ़ती नजर आ रही है। निफ्टी 17300 के नीचे आया है। RIL, ICICI BANK, INFOSYS और HDFC BANK दबाव बना रहे है। निफ्टी बैंक में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं IT शेयरों में खरीदारी दिख रही थी।
10:33 AM
HUL पर ब्रोकरेज की राय
NOMURA ON HUL
नोमुरा ने एचयूएल पर Buy रेटिंग देते हुए शेयर का लक्ष्य 2,950 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी दूसरों से आगे रहने के लिए डिजिटल क्षमता में विस्तार कर रही है। डायरेक्ट टू कस्टमर सेगमेंट पर सही दिशा में कामकाज कर रही है।
MACQUARIE ON HUL
मैक्यवरी ने एचयूएल पर Outperform रेटिंग की राय दी है और शेयर का लक्ष्य 3,100 प्रति शेयर रखा है। इस दशक में डबल डिजिट EPS ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। डिजिटल में निवेश से कारोबार में तेजी आएगी। ब्रोकरेज का कहना है किर कंज्यूमर स्पेस में HUL उनकी टॉप पिक में शामिल है।
Jefferies On HUL
जैफरीज ने भी HUL में Buy रेटिंग देते हुए इस शेयर का लक्ष्य 2,850 प्रति शेयर रखा है।
10:28 AM
एक साल में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल किया
Multibagger Stocks: शेयर बाजार में चल रही रैली के बीच कुछ शेयर ऐसे भी हैं जिन्होंने सिर्फ एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। ऐसा ही एक शेयर है Info Edge Limited का। इसके शेयरों ने पिछले एक साल में 103% का रिटर्न दिया है। पिछले साल Info Edge Limited के शेयर 3313 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे जबकि आज इसके शेयर 6568 रुपए पर पहुंच गए हैं। इसके मुकाबले इस दौरान निफ्टी का रिटर्न 53% और सेंसेक्स का करीब 52% रहा है।
पिछले 5 साल की बात करें तो Info Edge Limited के शेयरों में 683% की तेजी आई है। जबकि इस साल अब तक इसके शेयरों में 37% की तेजी आ चुकी है। अगर आपने एक साल पहले Info Edge Limited के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज आपका निवेश 2 लाख रुपए का होता।
10:15 AM
INFOSYS। ऑस्ट्रेलिया की पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनीAusgrid के साथ करार किया है। Ausgrid के साथ Multi-year स्ट्रैटेजिक एग्रीमेंट किया है। क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया की कंपनी के साथ करार किया है।
10:07 AM
Rupee opening: इक्विटी मार्केट की तरह की रुपये की भी शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे कमजोर होकर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 73.60 के स्तर पर खुला है। वहीं गुरुवार यानी 9 सितंबर को डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 सितंबर को 10 पैसे मजबूत होकर 73.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
10:03 AM
बाजार को संभालने के लिए मेटल शेयर आगे आए है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। HINDALCO नए शिखर पर पहुंचा है। NALCO, JSW STEEL और VEDANTA में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
केमिकल शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। NOCIL, LAXMI ORGANICS, BALAJI AMINES ने ALL TIME HIGH लगाया है। एक महीने में KANORIA CHEMICAL 20 परसेंट दौड़ा है।
09:50 AM
आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।
1- COAL INDIA
Coal India कोयले के दाम 11 फीसदी तक बढ़ा सकती है।
2- KOTAK BANK
Kotak Mah Bank ने होम लोन दरें 15 bps घटाकर 6.5% की है।
3-BANK STOCKS
SREI Infra को दिए 35,000 करोड़ रुपये का लोन NPA बना है।
S&P Global ने Bharti Airtel का आउटलुक Negative से Stable किया है। TRIPLE B MINUS पर बरकरार रखा है। रेटिंग एंजेसी को आगे EBITDA और ARPU में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
09:42 AM
इस स्पेशियालिटी केमिकल शेयर ने एक साल में दिया 400% से ज्यादा रिटर्न
Multibagger Stock: शेयर बाजार की तेजी के बीच ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने इस साल इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसा ही एक शेयर है स्पेशियालिटी केमिकल सेक्टर का Yasho Industries। कोरोनावायरस संक्रमण के इस दौर में केमिकल शेयरों की डिमांड काफी बढ़ी है। Yasho Industries केमिकल सेक्टर का मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है।
Yasho Industries के शेयरों ने पिछले एक साल में 392% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक की बात करें तो Yasho Industries के शेयरों ने 300% का रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत में Yasho Industries का शेयर प्राइस 160 रुपए था जो 9 सितंबर को 645 रुपए पर बंद हुआ।
09:33 AM
BHARTI AIRTEL पर ब्रोकरेज की राय
सीएलएसए ने BHARTI AIRTEL पर Buy की रेटिंग देते हुए शेयर का लक्ष्य 825 रुपये प्रति शेयर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि डाटा यूसेज में 18 गुना उछाल संभव है। निचले स्तर से ARPU 46% ऊपर है और 199 तक संभव है। FY24 तक 24% EBITDA ग्रोथ संभव है।
09:26 AM
Petrol Diesel Price: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.71 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम 98.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर हैं। देश के चारो मेट्रो शहरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है।
09:17 AM
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच में भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 142.41 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,162.66 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 46.45 अंक यानी0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,322.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:08 AM
ZOMATO पर ब्रोकरेज की राय
CREDIT SUISSE ने ZOMATO पर Outperform की रेटिंग देते हुए इस स्टॉक के कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का लक्ष्य 185 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि फूड डिलीवरी बिजनेस में आगे मजबूती संभव है। कंपनी के ऑर्डर वैल्यू में आगे बढ़ोतरी की उम्मीद है।
09:03 AM
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 46 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 58256.11 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 5 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 17363.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:56 AM
HDFC पर ब्रोकरेज की राय
एचडीएफसी पर जेफरीज ने Buy रेटिंग देते हुए शेयर का लक्ष्य 3,300 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाउसिंग डिमांड में अच्छी रिकवरी की उम्मीद है। आगे कॉरपोरेट लोन में पॉजिटिव ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी ने कुछ तिमाहियों में पर्याप्त प्रोविजनिंग की है।
08:48 AM
ZOMATO। 17 सितंबर से ग्रॉसरी डिलिवरी सर्विस बंद करेगी। ग्रॉसरी डिलिवरी सर्विस पायलट बेसिस पर चल रही थी । Grofers में निवेश के चलते कंपनी ने यह फैसला किया था। कंपनी ने Nutraceutical कारोबार भी बंद किया है। पिछले साल हेल्थ और फिटनेस प्रोडक्ट लॉन्च किए थे।
08:44 AM
GARDEN REACH । फ्रांस के Naval Group के साथ MoU पर दस्तखत किए है। Cruisers, Destroyers, Frigates आदि के लिए करार किया है।
08:38 AM
ARVIND SMART SPACES। कंपनी ने 124 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 85 करोड़ जुटाए है। HDFC Capital Affordable Real Estate Fund-1 और प्रोमोटर्स से से पैसे जुटाए है।
08:33 AM
PRAKASH INDUSTRIES। कंपनी ने Bhaskarpara Coal Mine की बोली जीती है।
08:25 AM
PNB। बैंक के बोर्ड ने बॉन्ड के जरिए 6000 करोड़ जुटाने की मंजूरी दी है।
08:22 AM
NTPC। 13 सितंबर को कंपनी 3000 करोड़ का डिबेंचर बॉन्ड जारी करेगी। कैपेक्स और सामान्य कामकाज में रकम का इस्तेमाल होगा ।
08:16 AM
Blue Dart। कंपनी ने हैदराबाद में ड्रोन से डिलिवरी का ट्रायल शुरू किया है।
08:12 AM
Gufic Bio। अप्रैल से अगस्त के बीच घरेलू फॉर्मुलेशन कारोबार शुरु किया है। इस अवधि के बीच कंपनी का घरेलू फॉर्मुलेशन कारोबार 200 करोड़ तक पहुंचा है।
08:08 AM
निफ्टी पर रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी का रजिस्टेंस जोन 17391-17429 पर है। इसका बड़ा रजिस्टेंस जोन 17466-17487 और बेस जोन 17283-17258 है। इसका बड़ा बेस जोन 17234-17196 पर है। FIIs और DIIs की कैश में खरीदारी लौटी लेकिन FIIs डेरिवेटिव में लगातार शॉर्ट पोजीशन बना रहे है। 17429-487-500 का पूरा जोन जोरदार सप्लाई वाला है और नीचे 17224-196 पर सपोर्ट जोन है। दूसरा बेस जबतक है तबतक हर गिरावट को खरीदें। 17452 के ऊपर 17500 कॉल खरीदें। 17191 के नीचे लॉन्ग सौदों से निकलें और शॉर्ट के मौके खोजें। 17283-258 के पहले बेस तक की गिरावट पर भी नजर रखें।
07:54 AM
निफ्टी बैंक पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 36835-36974 है। इसका बड़ा रजिस्टेंस जोन 37121-37341 और बेस जोन 36510-36411 है। बड़ा बेस जोन 36205-36177 है। 36500-700-800-37000 पर जोरदार कॉल राइटिंग हुआ है। 36205-36200 पर पुट राइटर्स का भरोसा, 20 DEMA भी यहीं पर है। 37000 कॉल में सबसे ज्यादा 8 लाख का OI, 37000-37121 बड़ा सप्लाई जोन है। 36205-36000 जबतक है तबतक हर गिरावट को खरीदें, 37000 के करीब निकलें। अच्छी मजबूती के लिए 37341 के ऊपर बंद होना जरूरी है।
07:47 AM
गुजरात: आज CM पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल
विजय रुपाणी के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे। आज दोपहर में वह CM पद की शपथ लेंगे। समारोह में अमित शाह मौजूद रहेंगे।
07:43 AM
आज के ट्रेडिंग टिप्स
Prudent Broking Services
buy marico at 575 sl 561 tgt 596
IDBI Capital
Buy CANBANK Stop 151 Target 170
Nirmal Bang
Ashokley buy tgt 134 sl 120
07:37 AM
6 राज्यो में 100% लोगों को लगी पहली डोज
6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी। देशभर में 74 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन लगाई गई है।
07:32 AM
BHARTI पर S&P GLOBAL का भरोसा बढ़ा
S&P GLOBAL ने BHARTI AIRTEL का आउटलुक NEGATIVE से STABLE किया है लेकिन रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। TRIPLE B MINUS पर बरकरार रखा है। रेटिंग एंजेसी को आगे EBITDA और ARPU में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
07:23 AM
क्रूड में मजबूती, सोने में नरमी
बाइडेन और शी जिनपिंग की बातचीत से डिमांड बढ़ने की उम्मीद और अमेरिका में भंडार घटने से कच्चे तेल में मजबूती आई है। BRENT 73 डॉलर के पार निकला है लेकिन फेड के बॉन्ड खरीद को लेकर अनिश्चतता से सोने में नरमी आई है। COMEX GOLD 1800 डॉलर के नीचे आया है।
07:15 AM
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले मिल रहे है। एशिया में NIKKEI और SGX NIFTY चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है लेकिन DOW FUTURES में 70 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। DOW में लगातार पांचवे दिन गिरावट देखने को मिल रही है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।