3:30 PM

बैंकिंग शेयरों में गिरावट से सीमित दायरे में रहा बाजार।

3:15 PM

स्पाइस जेट का चौथी तिमाही का प्रॉफिट सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 56 करोड़ रुपए हो गया है।

1:40 PM

मार्च 2019 तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक को 4750 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

12:55 PM

बैंकिंग शेयरों पर दबाव बना हुआ है।

12:30 PM

निफ्टी मीडिया शेयरों में तेजी

NSE में शामिल 11 सेक्टर्स में से 6 सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट आई है। NSE Nifty Financial Service का इंडेक्स 1 फीसदी गिर गया है। सबसे ज्यादा तेजी NSE Nifty Media Index में आई है। मंगलवार को यह करीब 1.3 फीसदी चढ़ गया।

11:55 AM

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (BofAML) ने निफ्टी के लिए इस साल के अंत तक 11,300 का टारगेट बरकरार रखा है। सोमवार के बंद भाव के मुकाबले यह स्तर 5 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, भारतीय बाजार के लिए सबसे बड़ी चिंता फिलहाल घटता कंजम्पशन, NBFC क्राइसिस और कमजोर मुनाफा है।

11:30 AM -Kirloskar Oil Engines

सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया कि MCA और सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO)ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. इसके बाद ही उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया था।

10:00 AM

Yes Bank के शेयर 4.1 फीसदी बढ़कर 152.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। यह बैंक एसेट मैनेजमेंट बिजनेस से बाहर निकल सकता है। माना जा रहा है कि कामकाजी प्रतियोगिता बढ़ने की वजह से कंपनी एसेट मैनेजमेंट बिजनेस से निकलना चाहती है।

09:45 AM

एशियाई बाजारों में आज बढ़त पर कारोबार हो रहा है लेकिन एसजीएक्स निफ्टी पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। कल मेमोरियल डे के मौके पर यूएस मार्केट बंद थे। उधर क्रूड की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। ब्रेंट 70 डॉलर के करीब पहुंच गया है। मध्यपूर्व में तनाव से क्रूड सप्लाई पर असर पड़ा है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों में आज सुस्ती देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15,119.22 के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 15,004.56 के स्तर पर नजर आ रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आईटी, मेटल और फार्मा को छोड़कर निफ्टी के सभी स्क्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.97 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.39 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

बैंकिंग शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.4 फीसदी टूट गया है। वहीं निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.14 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। बैंक शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,541.15 के स्तर पर नजर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 42.73 अंक यानि 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,640 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 14.10 अंक यानि 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 11,910 के आसपास कारोबार कर रहा है।