1:40 PM

Eris Lifesciences ने 100 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करेगी। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर 2.6 फीसदी बढ़कर 518.90 रुपए पर पहुंच गए।

12:40 PM

मोदी सरकार को गांवों को लेकर काफी उत्साहित है। सरकार का लक्ष्य पंचायतों को मजबूत करना है। स्थानीय स्तर पर स्वशासन को मजबूत करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं को दो लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। देश के 26 राज्यों में पंचायती राज संस्थाओं को आवंटिक कुल राशि 2,00,292 करोड़ रुपये हैं और प्रति व्यक्ति आवंटन 488 रुपये है। ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उम्मीद है कि, इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में बजट में और अधिक बढ़ोतरी होगी।

12:30 PM

मोदी सरकार विरासत की संपत्ति यानी एस्टेट ड्यूटी दूसरे शब्दों में कहें तो इनहेरिटेंस टैक्स दोबारा लगा सकती है। इस टैक्स को 1985 में खत्म कर दिया गया था। सरकार इसी बजट में इसकी घोषणा कर सकती है। सरकार ने इसके लिए मसौदा तैयार कर लिया है। गिफ्ट या पैतृक संपत्ति पर लगने वाले टैक्स को इनहेरिटेंस टैक्स कहते हैं।

11:30 AM

निफ्टी के 11 सेक्टर में से 7 सेक्टर में तेजी बरकरार है। सबसे ज्यादा 0.84 फीसदी की तेजी Nifty PSU Bank इंडेक्स में है। वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा 0.59 फीसदी की गिरावट  Nifty Pharma इंडेक्स में रही।

11:10 AM

Tata Communications के शेयर बुधवार को 5.1 फीसदी गिरकर 451 रुपए पर आ गए। यह पिछले 5 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर विनोद कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा 5 जुलाई से प्रभावी होगा।

10:30 AM

निक्केई इंडिया सर्विस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जून में गिरकर 49.6 पर आ गया। इससे पहले मई में यह 50.2 था। रिसर्च फर्म IHS मार्किट ने यह जानकारी दी। अगर PMI 50 से कम रहता है तो माना जाता है कि सुस्ती है। इससे ज्यादा इंडेक्स अच्छे माहौल का संकेत है।

निक्केई इंडिया कंपोजिट PMI आउटपुट इंडेक्स भी जून में गिरकर 50.8 पर आ गया। इससे पहले महीने में यह 51.7 पर था।    

09:55 AM

आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशिया में कमजोरी है लेकिन SGX निफ्टी में हल्की बढ़त है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे, S&P 500 की दूसरे दिन रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली है। Dow और Nasdaq भी हरे निशान में बंद हुए हैं। उधर OPEC के उत्पादन कटौती के फैसले से भी क्रूड को सहारा नहीं मिला है। डिमांड घटने की आशंका से क्रूड 4 परसेंट से ज्यादा फिसला है। तेल उत्पादक देश मार्च 2020 तक प्रोडक्शन कट जारी रखेंगे। आज OMCs, केमिकल और पेंट्स शेयरों में तेजी दिख सकती है।
 
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज लाल निशान में हुई। फिलहाल अब ये हरे निशान में लौट आए हैं। मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी हो रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 14,969.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 14,324.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज मेटल, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि प्राइवेट बैंक, रियल्टी, ऑटो और मीडिया शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.52 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.60 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

प्राइवेट बैंक शेयरों में खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 31,338.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके अलावा निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.18 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.28 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 6 अंक यानि 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 39825 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 2 अंक यानि 0.01 फीसदी की मजबूती के साथ 11,910 के पार कारोबार कर रहा है।