इस साल अब तक अंडर-परफॉर्मर रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने शेयर मार्केट में अब अपना मजबूत दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। RIL के स्टॉक्स में पिछले 3 कारोबारी सत्रों में करीब 10% की उछाल आई है। कंपनी के शेयर आज BSE पर 3.13% की तेजी के साथ 2160.45 रुपये पर बंद हुए। जबकि शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5.90% की तेजी के साथ 2094.90 रुपये पर बंद हुए थे।

ग्लोबर ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म Jefferies ने उम्मीद जताई है कि RIL के शेयर अभी 45% और उछलेंगे। Jefferies ने अपने एक नोट में कहा कि अगर पेट्रोकेमिकलल्स की कीमतों में अगर यही तेजी जारी रहती है तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमतें आज के मौजूदा भाव से 45% चढ़ जाएंगी।

Jefferies ने कहा कि पेट्रोकेमिकल्स प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ने के साथ पोलीमर की कीमतों में उछाल से RIL को आज फायदा हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पॉलीमर की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं और पॉलिस्टर (Polyester) की कीमतों और डिमांड में रिकवरी आ रही है, जिससे निवेशकों में उम्मीज जगी है कि इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक फायदा होगा।

Jefferies ने कहा कि ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कंज्यूमर गुड्स, मेडिकल सप्लाई और पैकेजिंग इंडस्ट्रीज में पॉलीमर की मांग जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। जबकि रिलायंस के पेट्रोकेमिकल पोर्टफोलियो में 45% हिस्सेदारी पॉलीमर सेगमेंट की है। Jefferies ने कहा कि RIL का पोर्टफोलियो अपने ऑल-टाइम हाई के करीब है और यह पूरे साल के लिए उसके अनुमान से 30% अधिक है।

Jefferies ने कहा कि RIL का पेट्रोकोमिकल EBITDA 50% रह सकता है। कंपनी के पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए नॉर्मल कंडीशन में Jefferies ने RIL के स्टॉक्स का टार्गेट प्राइस 2580 रुपये तय किया है।

जबकि, अगर पेट्रोकेमिकल सेगमेंट का शानदार परफॉर्मेंस बरकरार रहता है तो ऐसी स्थिति में Jefferies ने RIL के स्टॉक्स का टार्गेट प्राइस 3150 रुपये दिया है। यानी कंपनी अपने करेंट मार्केट प्राइस से 45% अधिक रिटर्न दे सकती है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।