1:12 PM
बाजार में आज एक और शेयर की लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर IndiaMART का शेयर 21 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। एनएसई पर IndiaMART का शेयर 1180 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के लिए IndiaMART का इश्यू प्राइस 973 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
12:12 PM
ICICI बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके पति दीपक कोचर की कंपनी और वीडियोकॉन ग्रुप की जांच कर रहे एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) को पता चला है कि इन कंपनियों में कई डमी डायरेक्टर्स नियुक्ट किए गए थे जिनका कोर बिजनेस और फैसलों से कोई लेना देना नहीं था।
11:05 AM
संसद में फिस्कल ईयर 2019-20 के लिए आर्थिक सर्वे पेश कर दिया गया है। फिस्कल ईयर 2019-20 में GDP ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2018-2019 में सर्विस एक्सपोर्ट 14.38 लाख करोड़ रुपये रहा है। इसमें 0.746 लाख करोड़ की बढ़त हुई है।
10:45 AM
Cox & Kings के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। 30 जून को NCD के इंटरेस्ट पेमेंट पर डिफॉल्ट करने के बाद कंपनी के शेयर 29.80 रुपए पर आ गए हैं। यह पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।
10:30 AM
Cummins India के शेयर भी 4 जुलाई को 2.7 फीसदी गिर गए। नोमुरा ने Cummins India के शेयरों को न्यूट्रल से डाउनग्रेड कर दिया है।
10:00 AM
CLSA के बाय रेटिंग बरकरार रखने के बाद Axis Bank के शेयरों में तेजी आई है। CLSA ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया है। पहले टारगेट प्राइस 890 रुपए था। रेटिंग एजेंसी ने 24 फीसदी शेयर प्राइस बढ़ने का अनुमान जताया है।
09:53 AM
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी दिख रही है। SGX निफ्टी में भी बढ़त नजर आ रही है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे और डाओ और नैस्डैक की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली थी। रेट कट की उम्मीद में कल US मार्केट में मजबूती आई। कमजोर आर्थिक आंकड़े से रेट कट की उम्मीद बढ़ी है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 14995 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 14370 के करीब कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयर दबाव बना रहे है लेकिन बैंकिंग, रियल्टी, मीडिया और आईटी शेयरों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.83 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.13 फीसदी, फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 0.51 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.05 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 31570 के करीब नजर आ रहा है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.65 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.01 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.03 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स106 अंक यानि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 39945 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 40 अंक यानि 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ 11,955 के पार कारोबार कर रहा है।