सोमवार को भी अमेरिकी मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस बीच डॉनल्ड ट्रंप का फेडरल रिजर्व पर हमला जारी है। ट्रंप फेड चेयरमैन पॉवेल को हटाने की कोशिश में हैं। पॉवेल पर ट्रंप के बयानों से भी बाजार फिक्रमंद है। ट्रंप नें अपने ट्वीट में कहा है कि हमारी इकोनॉमी के लिए सबसे बड़ी समस्या फेड है। वो मार्केट, ट्रेड वॉर, मजबूत डॉलर या बॉर्डर की समस्याओं को नहीं समझता। इस बीच ब्रेंट 6.2 फीसदी फिसलकर 16 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। उधर आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में सुस्ती नजर आ रही है। हालांकि हांगकांग का बाजार आज बंद है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार भी आज कमजोरी के साथ खुले हैं।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल कमजोर नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 250 अंक कमजोरी के साथ और निफ्टी करीब 70 अंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने भी कमजोर शुरुआत की है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,089.07 के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी कमजोरी के साथ 14,421.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि ऑयल एंड गैस शेयरों में आज क्रूड की कमजोरी का असर दिख रहा है बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
बैंक शेयर भी आज बिकवाली के दबाव में हैं जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.63 फीसदी टूटकर 26,545.25 के स्तर पर नजर आ रहा है। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव है। फार्मा, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों में भारी कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.2 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स 1.01 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 250 अंक यानि 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 35220 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 75 अंक यानि 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 10590 के नीचे कारोबार कर रहा है।