सेंसेक्स 310 अंक ऊपर, निफ्टी 10870 के आसपास

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है।

अपडेटेड Dec 28, 2018 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। उधर डाओ ने कल के कारोबार में शानदार रिकवरी दिखाई और 260 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। कच्चे तेल में कल 4.5 फीसदी की जोरदार गिरावट देखने को मिली है और ब्रेंट फिसलकर 52 डॉलर के करीब आ गया है। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज बढ़त देखने को मिल रही है।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स की चाल में तेजी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 36120 के आसपास और निफ्टी 10870 के करीब नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 15290 के स्तर के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 14560 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ करोबर कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में आज खरीदारी का माहौल है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 27095 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में एफएमसीजी शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। इसके अलावा सभी अहम इंडेक्स तेजी दिखा रहे हैं। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 310 अंक यानि 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 36115 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90 अंक यानि 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 10870 के आसपास कारोबार कर रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 28, 2018 10:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।