बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे हैं। एशियाई बाजारों में आज मजबूती देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर अमेरिकी बाजारों में भी खरीदारी लौटी है। कल के कारोबार में डाओ 200 अंक चढ़कर बंद हुआ है। कल के कारोबार में अमेरिकी मार्केट में मजबूती देखने को मिली। डाओ कल 200 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। हालांकि बोइंग का शेयर कल 5.3 फीसदी टूटा लेकिन टेक शेयरों ने बाजार को संभाला। कल यूस मार्केट में जनवरी के बाद सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। रेटिंग अपग्रेड होने के बाद एप्पल 3.47 फीसदी चढ़ा। वहीं, कल नैस्डैक 2 फीसदी तो एसएंडपी 500 इईंडेक्स 1.47 फीसदी भागा। ब्रिटेन में ब्रेक्जिट डील पर वोटिंग आज जिसपर बाजार की नजरें रहेंगी। इस बीत क्रूड में 1 फीसदी का उछाल आया है और ये 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब दिख रहा है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 15222 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 14916 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में आज भी अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार की चौतरफा तेजी में बैंकिंग शेयरों का बड़ा योगदान है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 28235 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज के कारोबार में एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में जेरदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.64 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.90 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.40 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.60 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.75 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 3.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 333.64 अंक यानि 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ 37390 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 97.60 अंक यानि 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 11265 के आसपास कारोबार कर रहा है।