22 दिसंबर की तेज गिरावट के बाद BSE का सेंसेक्स और NSE की निफ्टी लगातार बढ़त की तरफ हैं। मिश्रित वैश्विक संकेतों के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई है। 23 दिसंबर तो जहां सेंसेक्स में 437 अंकों ही तेजी आई और निफ्टी भी 135 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, आज दोपहर 1.20 मिनट पर सेंसेक्स 297 अंकों की बढ़त के साथ 46,741.25 अंकों पर था और निफ्टी भी 71 अंकों की बढ़त के साथ 13,697.10 अंकों पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ShareKhan ने 5 ऐसे स्टॉक्स को चुना है, जो शॉर्ट टर्म में निवेशकों को 42% तक रिटर्न दे सकते हैं। ये हैं ShareKhan के टॉप 5 पिक्स…
United Phosphorous Limited: एग्रोकेमिकल्स कंपनी यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL) के स्टॉक्स को शेयरखान ने बाई (buy) रेटिंग्स दिया और इसके शेयर का टागरेट प्राइस 632 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसके शेयर कुछ ही दिनों में निवेशकों को 42% का रिटर्न दे सकते हैं। अभी इसके स्टॉक 451.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके स्टॉक्स में मिड-सितंबर से अब तक 12% का करेक्शन हुआ है, लेकिन अभी भी यह 52 हफ्ते के हाई से 23% नीचे ट्रेड कर रहा है।
L&T Finance Holding: ब्रोकरेज फर्म ने लार्सन एंड टूब्रो फाइनेंस होल्डिंग्स के शेयर के लिए टागरेट प्राइस 120 रुपये तय किया है। अभी इसके शेयर 90.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि, 23 दिसंबर को इसके शेयर 85 रुपये के भाव पर खुले थे। शेयरखान का मानना है कि इसके शेयर शॉर्ट से मिड टर्म में निवेशकों को 40% का रिटर्न देंगे, क्योंकि NBFCs द्वारा फेस किए जा रहे चैलेंज के कारण पिछले दो साल में इसके स्टॉक की डीरेटिंग हुई है और यह अपने ऑलटाइम हाई से 31% नीचे ट्रेड कर रहा है। लेकिन इसके पॉजिटिव आउटलुक और बोर्ड द्वारा 3000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू से चीजें सुधरेंगी और निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकेगा।
Strides Pharma Science: इस कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 980 रुपये तय किया गया है और उम्मीद जताई है कि कंपनी काफी कम समय में अपने निवेशकों को 27% का रिटर्न देगी। अभी शेयर बाजार में इसके शेयर 5.43% की तेजी के साथ 835 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जबति 23 दिसंबर को यह 769 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ हो रहा है कंपनी ने हाल ही में sterile injectables space में एंट्री मारी है, जिससे कंपनी के ग्रोथ में और तेजी आने की उम्मीद है।
Solara Active Pharma: सलोरा एक्टिव फार्मा के स्टॉक्स लिए शेयरखान ने शॉर्ट और मिड टर्म में 1450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। कंपनी के शयर अभी 0.44% की गिरावट के साथ 1190 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के आउटलुक, ग्रोथ प्रोस्पेक्ट और पिछले परफॉर्मेंस को देखते ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि इसके शेयर निवेशकों को कापी कम समय में 25% का रिटर्न देंगे। चीनी कंपनियों पर भारत की सख्ती से API सेगमेंट में कंपनी को काफी मुनाफा होने की उम्मीद है।
Mahindra Logistics: महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के स्टॉक्स के लिए ShareKhan ने 490 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। अभी स्टॉक मार्केट में इसके शेयर 2% की तेजी के साथ 413.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, 23 दिसंबर को इसके शेयर 401 रुपये का भाव पर खुले थे। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि ऑटो सेगमेंट में हो रही रिकवरी के साथ ई-कॉमर्स और कंज्यूमर सेगमेंट में ग्रोथ से कंपनी को फायदा होगा। ब्रोकरेड फर्म ने इसके निवेशकों को 22% रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है।
Bata India: इस शेयर पर शेयर खान की 1765 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीद की सलाह है। शेयर का वर्तमान भाव 1,521 रुपये के आसपास है। वित्त वर्ष 2022 की शुरुआत में कोविड वैक्सीन के लॉन्च होने की संभावना और वित्त 2021 की दूसरी छमाही में उम्मीद से बेहतर बिक्री के अनुमान को देखते हुए शेयर खान का इस शेयर पर बुलिस नजरिया है। शेयर खान का मानना है कि कंपनी को देश में नॉन ब्रांडेड से ब्रांडेड की तरफ बढ़ रहे रुझान का भी फायदा मिलेगा। सरकार सस्ते फुटवेयर के इम्पोर्ट पर भी नकेल कस रही है जो कंपनी के लिए शुभ संकेत है।
Amara Raja Batteries: खान ने इस शेयर पर 1,060 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीद की सिफारिश की है। ब्रोकेरेज हाउस का मानना है कि इसमें 15 फीसदी का अपसाइड आसानी से देखने को मिल सकता है। शेयर का वर्तमान भाव 923 रुपये के आसपास है। आर्थिक गतिविधियों के सामान्य होने और वित्त वर्ष 2022 में उम्मीद से तेज गति की रिकवरी की संभावना को देखते हुए शेयर का आउटलुक काफी पॉजिटिव दिख रहा है। कंपनी के इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव कारोबार में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है।
L&T Finance Holding: इस शेयर पर शेयर खान ने 120 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीद की सलाह दी है। इसका वर्तमान भाव 85.40 रुपये है। शेयर खान का मानना है कि इस शेयर में 40 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। NBFC सेक्टर में तमाम चुनौतियों की वजह से पिछले 2 साल में भारी डी-रिटेगिं देखने को मिली है। NBFC शेयरों में हालिया तेजी के बावजूद ये स्टॉक अभी भी अपने हाई से 31 फीसदी नीचे हैं। शेयर का वैल्यूएशन काफी आकर्षक नजर आ रहा है। अगर यहां से असेट क्लालिटी और ग्रोथ आउटलुक में सुधार आता है तो इस शेयर में बड़ी री-रेटिंग देखने को मिलेगी।
Solara Active Pharma Sciences: इस शेयर में शेयर खान की 1450 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीद की सलाह है। शेयर का वर्तमान भाव 1,661 रुपये है। शेयर खान का मानना है कि इस शेयर में 25 फीसदी की तेजी आसानी से देखने को मिल सकती है। शेयर खान का कहना है कि ग्लोबल फार्मा कंपनियों द्वारा अपनी API जरूरतों के लिए चाइन प्लस वन की रणनीति अपनाने से सोलारा एक्टिव फार्मा साइसेंज जैसी API बनाने वाली कंपनी को फायदा होगा।
KNR Constructions: इस शेयर में शेयर खान की 367 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीद की सलाह है। इसका वर्तमान भाव 332 रुपये है। शेयर खान का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 तक के लिए सरकार के रोड सेक्टर पर प्लांड इन्वेस्टमेंट से कंपनी को फायदा होगा। कंपनी के पास पहले से ही काफई अच्छी ऑर्डर बुक है।
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी में शेयर खान की 8,500 रुपये की खरीद की सलाह है। इसका वर्तमान भाव 7,395 रुपये है। शेयर खान का मानना है कि इस शेयर में 15 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है। फेस्टिव सीजन में घरेलू मांग में अच्छी बढत देखने को मिली थी । फेस्टिव सीजन के बाद भप सेल्स इंक्वारी में काफी मजबूती देखने को मिल रही है। वित्तव वर्ष 2022 से कंपनी के कारोबार में मजबूत रिकवरी की उम्मीद है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।