शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
MOREPEN, POLY MEDICURE पर फोकस
सूत्रों के मुताबिक कोविड वैक्सीन पर 5 फीसदी GST बरकरार रखा है। कोविड से जुड़े प्रोडक्ट पर जीरो टैक्स को खारिज किया गया है। अगले कुछ दिन में फिर GST काउंसिल की बैठक होगी। ऑक्सीजन, Concentrators पर टैक्स कटौती का प्रस्ताव है। सूत्रों के मुताबिक
Pulse Oximeters , Testing Kits पर टैक्स कटौती का प्रस्ताव है।
फोकस में एविएशन शेयर
सिविल एविएशन सेक्टर को सस्ता लोन मिल सकेगा। सिविल एविएशन सेक्टर को ECLGS 3.0 के दायरे में लाया गया है।
फोकस में CADILA
Prolixin के जेनरिक वर्जन को USFDA से अंतिम मंजूरी मिली है। मानसिक रोगों के इलाज में दवा का इ्स्तेमाल किया जाता है।
NAZARA TECH पर फोकस
राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली मोबाइल गेमिंग कंपनी Nazara Technologies ने 28 मई को सूचित किया है कि 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी को 4.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि इसके पिछले साल यानी 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में कंपनी को 7.02 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 41.7 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है और यह 123.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
पूरे वित्त वर्ष 2020-21 पर नजर डालें तो Nazara का कंसोलिडेटेड मुनाफा 13.63 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि वित्त वर्ष 2019-2026.77 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
इसी तरह वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 83.5 फीसदी की बढ़त के 454.21 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 2019-20 में 247.51 करोड़ रुपये थी।
DILIP BUILDCON पर फोकस
चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 192 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि रेवेन्यू 2730 करोड़ रुपये से बढ़कर 3136 करोड़ रुपये पर आ गई है।
फोकस में METROPOLIS
Hitech Diagnostic को खरीदने के सौदे में देरी हुई है। कोविड की वजह से सौदे में 4 महीने की देरी होगी। जनवरी में कंपनी ने करीब 620 करोड़ में सौदे का एलान किया था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।