Credit Cards

Stocks in news: खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, इनसे न चूके नजर

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर

अपडेटेड Jun 01, 2021 पर 11:25 AM
Story continues below Advertisement

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

CIPLA पर फोकस

भारत में Moderna का कोरोना बूस्टर वैक्सीन लाने की तैयारी है। वैक्सीन के लिए Moderna को 1 अरब डॉलर एडवांस दे सकती है।

AURBINDO PHARMA पर फोकस

कोरोना वैक्सीन UB-612  के फेज 2/3 के ट्रायल की मंजूरी मांगी है। साल के अंत या 2022 के शुरू में इस्तेमाल की मंजूरी संभव है। UB-612  के लिए अमेरिकी कंपनी COVAXX से करार किया है।

IRB INFRA पर फोकस


HDFC MF ने 24.81 लाख शेयर 111 पर खरीदे जबकि Zenith Multi Trading ने 25 लाख शेयर बेचे।


फोकस में डिफेंस शेयर

रक्षा मंत्रालय ने दूसरी निगेटिव लिस्ट जारी की है। दूसरी निगेटिव लिस्ट में 108 आइटम शामिल  है।ये 108 ITEMS घरेलू कंपनियों से ही खरीदे जाएंगे। लिस्ट में कई तरह के हथियार,हेलिकॉप्टर, टैंक इंजन और रडार जैसे आइटम शामिल   है। दूसरी लिस्ट के साथ निगेटिव लिस्ट में शामिल प्रोडक्ट्स की संख्या 219 हुई है।


SOLARA ACTIVE पर फोकस

कंपनी को PLI स्कीम के लिए मंजूरी मिली। कंपनी को क्रिटिकल ड्रग्स के API के लिए PLI मिलेगा।
 
INTERGLOBE AVIATION पर फोकस

सभी कर्मचारियों के लिए Leave Without Pay लागू करेगी। कर्मचारियों को 1.5 से 4 दिन की Leave Without Pay लेनी होगी। पायलट को हर महीने 3 दिन की Leave Without Pay लेनी होगी। पैसेंजर लोड फैक्टर घटने से Leave Without Pay पॉलिसी लागू की गई है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।