शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में आज जोरदार बढ़त देखने को मिली और इसने नया रिकॉर्ड बनाया। लेकिन मुनाफा वसूली के चलते आखिरी कारोबारी घंटे में यह अपनी सारी बढ़त गंवाकर लगातार 6 दिनों के बढ़त के दौर को तोड़ते हुए लाल निशान में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों की कमजोरी और इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की तरफ से हुई लगातार बिकवाली में बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया।

निफ्टी ने आज चार्ट पर bearish candle बनाया जो डेली चार्ट पर स्पिनिंग टॉप पैटर्न से मिलता-जुलता है। स्पिनिंग टॉप को अक्सर एक न्यूट्रल पैटर्न माना जाता है, जो बाजार में अनिश्चतता का संकेत है। यह बाजार के अपट्रेंड और डाउन ट्रेंड दोनों ही स्थितियों में आकार ले सकता है।

जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्रों में 15000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ता है तो बिकवाली का दबाव और बढ़ता दिख सकता है। चार्ट व्यू इंडिया के अजहर मोहम्मद का कहना है कि कुछ समय के लिए लॉन्ग साइड पर न्यूट्रल नजरिया रखने की सलाह है। इनकी राय है कि अगर निफ्टी 15000 के नीचे की तरफ रूख करता है तो 14500 के शुरुआती लक्ष्य के साथ पोजनीशनल ट्रेडर शॉर्ट (बिकवाली) करते नजर आ सकते हैं।

बाजार में ऊपरी स्तरों पर वोलैटिलिटी (उतार-चढ़ाव) बनी हुई है। India VIX 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 23.95 से बढ़कर 24.27 के स्तर पर आ गया है। आज निफ्टी 15,164.15 के स्तर पर मजबूती के साथ खुला और इंट्रा में 15,257.10 के स्तर को छुआ। लेकिन धीरे-धीरे इसने कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में पहुंचने तक अपनी सारी बढ़त खो दी और 1564.30 के दिन के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी आज 6.50 अंकों की गिरावट के साथ 15,109.30 के स्तर पर बंद हुआ है।  
  
चार्ट व्यू इंडिया के मजहर मोहम्द ने मनीकंट्रोल से कहा कि अंतत: निफ्टी में आज कमजोरी के लक्षण दिखाई दिए हैं। अगर अगले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 15114 के स्तर तक फिसलता है तो फिर हमें और मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी 15000 के नीचे फिसल जाता है तो हमें और बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है। इस स्थिति में हमें नीचे की तरफ 14700 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। 

बैंक निफ्टी की बात करें तो यह आज 36,058.80 की स्तर पर मजबूती के साथ खुला। फिर इसमें गिरावट देखने को मिली और कारोबारी सेशन के शुरुआती घंटों में इसने 35636.85 का निचला स्तर छुआ। हालांकि बाद में इसमें निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली और इसने 36,477.15 का इंट्राडे हाई छुआ। इसने डेली चार्ट पर डोजी कैंडल बनाया। लेकिन 7 कारोबारी सत्रों के बाद इसने हायर बॉटम निगेट कर दिया।

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तपाड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में 35500 और 36,600 के रेंज में बना हुआ है। बैंक निफ्टी 36,500-36,600 की तरफ रूख करने के लिए 36,000 का स्तर होल्ड करना होगा। बैंक निफ्टी के लिए 35,500 और 35,250 के जोन में अच्छा डाउन साइड सपोर्ट है।

उन्होंने आगे कहा कि स्टॉक के स्पेसफिक नजरिए से देखें तो टाटा केमिकल्स , वोल्टास, एशियन पेंट्स, महानगर गैस, इंद्रप्रस्थ गैस, टीवीएस मोटर, एक्सिस बैंक, और टाइटन और एलएंडटी में तेजी के संकेत हैं। वहीं बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, BHEL, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग, जी एंटरटेनमेंट, मैकडोवेल, कैडिला हेल्थ केयर, कोल इंडिया और आईटीसी में कमजोरी दिख रही है। 
  

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।