इन 8 IPOs ने किया अपने पहले दिन का आगाज़ 100% प्रीमियम के साथ, आगे कैसी रहेगी प्राइमरी मार्केट की चाल

पिछले 1 साल में specialty केमिकल और नई टेक्नोलॉजी पर आधारित कंपनियों ने बाजार में धूम मचाई है।

अपडेटेड Jul 21, 2021 पर 8:07 AM
Story continues below Advertisement

पिछले 1 साल में अपने अगाज के दिन आधे से ज्यादा आईपीओ ने कम से कम डबल डिजिट रिटर्न दिया है। पिछला 1 साल प्राइमरी मार्केट के लिए शानदार साबित हुआ है और यह सेकेंडरी मार्केट के बूम को ही प्रतिबिंबित करता नजर आ रहा है।

ग्लोबल मार्केट में  लिक्विडिटी की भरमार की वजह से प्राथमिक मार्केट के इस बूम को सपोर्ट मिल रहा है। गौरतलब है कि कोविड-19 की मार से उबरने के लिए तमाम देशों की सरकार और केंद्रीय बैंक नरम मौद्रिक नीति और राहत उपायों पर फोकस कर रहें जिसके चलते लिक्विडिटी में बढ़ोतरी हुई है,जिसका फायदा इक्विटी मार्केट को मिल रहा है। इसके अलावा बाजार में बढ़ती रिटेल निवेशकों की भागीदारी में प्राइमरी मार्केट के मूड तो जोशीला बना दिया है।

Arihant Capital की अनीता गांधी ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा कि बाजार में उपलब्ध जोरदार लिक्विडिटी और खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी की वजह से तमाम आईपीओ में ओवर सब्सक्रिब्शन देखने को मिला है।

बाजार के अच्छे सेंटीमेंट की वजह से तमाम छोटी बड़ी कंपनियां फंड रेजिंग के लिए आईपीओ मार्केट का रुख कर रही है।  पिछले 1 साल में  specialty केमिकल और नई टेक्नोलॉजी पर आधारित कंपनियों ने बाजार में धूम मचाई है। कोरोना काल में इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई से इन सेक्टरों को फायदा हुआ है। बाजार जानकारों का कहना है कि आनेवाली तिमाहियों में भी इन दोनों सेक्टरों में तेजी कायम रहेगी।

पिछले 1 साल के दौरान बाजार में कदम रखने वाली 4 कंपनियों ने 100 फीसदी प्रीमियम के साथ बाजार  में कदम रखा। वहीं एक कंपनी ऐसी रही जो करीब 100 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई। इन 5 कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी  Chemcon Speciality Chemicals में देखने को मिली थी। यह अपने इश्यू प्राइस से 115 फीसदी ऊपर लिस्ट हुई थी। वहीं  Happiest Minds Technologies अपने इश्यू प्राइस से 111 फीसदी ऊपर और Route Mobile इश्यू प्राइस से 102 फीसदी ऊपर लिस्ट हुई थी।

इसी तरह  GR Infraprojects इश्यू प्राइस से 103 फीसदी ऊपर लिस्ट हुई थी।  इनमें Clean Science & Technology ही ऐसी कंपनी है जो इश्यू प्राइस से 100 फीसदी ऊपर लिस्ट होनें वाली कंपनियों की सूची से बाहर है। फिर भी यह अपने इश्यू प्राइस से 98.3 फीसदी ऊपर लिस्ट हुई थी।


अगर हम लिस्टिंग डेट को 2020 तक ले जाए तो इस दौड़ में 4 और स्टॉक शामिल हो जाएगे जो अपने इश्यू प्राइस से 100 फीसदी ऊपर लिस्ट हुए थे। 2019 में  IRCTC 101.3 फीसदी प्रीमियर पर लिस्ट हुआ था जबकि 2017 में  Avenue Supermarts 102.1 फीसदी प्रीमिय पर लिस्ट हुआ था। 2003 Indraprastha Gas 150 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था जबकि 2004 में  TV Today Network 121.1 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था।

बाजार दिग्गजों का कहना है कि यह क्रम आगे भी  जारी रहेगा क्योंकि तमाम कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में है। 2021 में अब तक प्राइमरी मार्केट में  50,000 करोड़ रुपये  की फंड रेजिंग देखने को मिल चुकी है। इसी साल हमें Paytm, Life Insurance Corporation, National Stock Exchange, Flipkart, GoAir Policybazaar और HDB Financial Services के आईपीओ देखने को मिल सकते हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 20, 2021 5:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।