कोरोना वायरस महामारी के कारण शेयर बाजार मार्च, 2020 में औंधे मुंह गिर गया था। लेकिन उसके बाद केंद्र सरकार और RBI द्वारा इकोनॉमी को सुधारने के लिए उठाए गए कदमों और बाद में कोरोना वैक्सीन आने का खबरों के कारण शेयर बाजार को नया जीवनदान मिला और अब यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। मार्च लो (March Low) से अब तक Sensex और Nifty में 90% की तेजी आई है। वहीं, 2020 में BSE और NSE में 15% की तेजी आई है। ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज (Yes Securities) का कहना है कि शेयर बाजार का बुरा दौर खत्म हो चुका है और 2021 में इसमें और तेज उछाल आएगी। यानी शेयर मार्केट का बेस्ट अभी आना बाकी है।

Yes Securities ने अपने नोट में कहा कि FY2021 में कॉर्पोरेट अर्निंग में इजाफा हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने उम्मीद जताई कि FY2022 में देश का नॉमिनल GDP ग्रोथ रेट 15% तक पहुंच सकता है। अगर ऐसा होता हा तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। अब तक शेयर बाजार कोरोना वैक्सीन के कंधे पर बैठकर बुल (Bulls) की सवारी कर रहे थे। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि 2021 में स्टॉक मार्केट को जो फैक्टर ड्राइव करेगा, उनमें बजट 2021 (Budget 2021) सबसे अहम है। हालांकि, शेयर मार्केट में टेक्निकल करेक्शन की गुंजाइश है। इसके बावजूद Yes Securities ने इन 9 स्टॉक्स पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस साल ये 9 स्टॉक्स 25% से 50% तक का रिटर्न दे सकते हैं…

Sobha Limited: यस बैंक सिक्योरिटीज ने रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस वर्ष 2021 के लिए 640 रुपये तय किया है। अभी कंपनी के शेयर का भाव 468.55 रुपये हैय़ यानी कंपनी इस साल 52% रिटर्न दे सकती है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से अच्छी पोजिशन में है। कंपनी के मजबूत ब्रांड वैल्यू, अच्छे प्रोजक्ट्स और काम को अंजाम देने की जबरदस्त क्षमता से कंपनी को इस साल अच्छा मुनाफा होगा।

Deepak Nitrite: केमिकल कंपनी Deepak Nitrite के स्टॉक्स का टारगेट प्राइस Yes Securities ने 1505 रुपये तय किया है। अभी इसके शेयर की कीमत 1057 रुपये है। यानी कंपनी से स्टॉक्स मे 48% की तेजी आ सकती है। चाइनीज कंपनियों का विकल्प होने और अच्छे ऑपरेशनल और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के कारण कंपनी के निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

PNC Infra: पीएनसी इंफ्रा के स्टॉक्स अभी 192.30 रुपये का भाव पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि ब्रोकरेज फर्म ने इसके स्टॉक्स को 2021 में 246 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। यानी कंपनी अपने निवेशकों को इस साल 40% से अधिक रिटर्न दे सकती है। कंपनी का ऑपरेशनल मार्जिन बेहतर रहने और कंपनी को मिले 15,800 करोड़ रुपये के ऑर्डर के कारण इसके शेयर में तेजी आने की पूरी उम्मीद है। साथ ही वाटर सेगमेंट में कंपनी की एंट्री ने कमाई के नए दरवाजे खोले हैं।

TCI Express: इस कंपनी के स्टॉक्स अभी 982 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि Yes Securities ने इसके स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 1320 रुपये तय किया है। यानी एक साल मे कंपनी निवेशकों को 35% से अधिक रिटर्न दे सकती है। B2B क्लायंटसे मिले हाइयर कॉन्ट्रीब्यूशन और SME सेक्टर के ग्रोथ पर फोकस से कंपनी को फायदा हो सकता है। कंपनी का रिटर्न रेशियो इंडस्ट्री में सबसे अच्छा है, जिसका फायदा इसे मिल सकता है।

CreditAcess Grameen: इस फाइनेंशियल कंपनी के स्टॉक्स का टागरेट प्राइस 1020 रुपये तय किया गया है, जबकि अभी यह 801 रुपये के भाव ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि कंपनी अपने निवेशकों को 2-21 में 33% रिटर्न दे सकती है। Yes Securities को उम्मीद है कि कंपनी को अपने एसेट्स पर 4.8% तक रिटर्न मिल सकता है।

HDFC Limited: इस कंपनी के स्टॉक्स अभी 2657 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि Yes Securities ने इसके स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 3420 रुपये तय किया है। यानी एक साल मे कंपनी निवेशकों को 30% से अधिक रिटर्न दे सकती है। कंपनी का बैलेंस शीट मजबूत है और इसके एसेट क्वालिटी में भी सुधार आया है। कंपनी के पास फंडिंग काफी मात्रा में अवेलेवल है, जिससे इसके निवेशकों को इस साल मोटा रिटर्न मिल सकता है।

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स का टार्गेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म ने 705 रुपये तय किया है, जबकि अभी इसके शेयर 542 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी बैंक अपने निवेशकों को इस साल 29% रिटर्न दे सकती है।

Kansai Nerolac: इस कंपनी के स्टॉक्स का टार्गेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म ने 785 रुपये तय किया है, जबकि अभी इसके शेयर 623 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी बैंक अपने निवेशकों को इस साल 25% रिटर्न दे सकती है।

Gillette India: जिलेट इंडिया के स्टॉक अभी 5865 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, Yes Securities ने इसके स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 7280 रुपये तय किया है। यानी कंपनी अपने निवेशकों को 2021 में 25% रिटर्न दे सकती है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।