Credit Cards

AURBINDO PHARMA और PNB HOUSING पर क्या है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की निवेश रणनीति

CLSA ने AUROBINDO PHARMA पर लक्ष्य को 1000 से बढ़कार 1040 रुपये तय किया है

अपडेटेड Jun 01, 2021 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कंपनी ने कोरोना वैक्सीन के UB-612 के फेज 2/3 के ट्रायल की मंजूरी मांगी है। इसके साल के अंत या 2022 के शुरू में इस्तेमाल को मंजूरी मिलना संभव है। UB-612 के लिए अमेरिकी कंपनी COVAXX से करार किया है। ऐसे में जानते हैं कंपनी की स्टॉक पर क्या है दिग्गज ब्रोकरेज का निवेश नजरिया

    Brokerage on AUROBINDO PHARMA

    CLSA की AUROBINDO PHARMA पर राय

    CLSA ने AUROBINDO PHARMA पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके खरीदारी से आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1000 से बढ़कार 1040 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का FY23 के लिए EPS अनुमान 2 प्रतिशत घटाया है।

    CS की AUROBINDO PHARMA पर राय

    CS ने AUROBINDO PHARMA पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1080 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने इंजेक्टेबल में अच्छा प्रदर्शन किया है और वैक्सीन में सुस्ती है। इंजेक्टेबल के बड़े कारोबार के चलते शेयर पसंद आता है। वहीं चीन में मौके और ड्रग PLI स्कीम कंपनी के लिए पॉजिटिव साबित होंगे।


    GOLDMAN SACHS की AUROBINDO PHARMA पर राय

    GOLDMAN SACHS ने AUROBINDO PHARMA पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1140 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि R&D से जटिल प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद मिलेगी। वहीं चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। तिमाही आधार पर ग्लोबल इंजेक्टेबल कारोबार में 2 प्रतिशत ग्रोथ देखने को मिली। इन्होंने FY22-24 के लिए EPS अनुमान 5 प्रतिशत घटाया है हालांकि R&D खर्च बढ़ने के बावजूद मार्जिन स्थिर है।

    Brokerage on PNB HOUSING

    MORGAN STANLEY की PNB HOUSING पर राय

    MORGAN STANLEY ने PNB HOUSING पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बड़ी पूंजी लगाने से भरोसा और बढ़ेगा। इसके अलावा बिजनेस टर्नअराउंड में तेजी आने की उम्मीद है। वहीं फिक्स्ड इनकम बढ़ने से कंपनी ट्रैक पर आएगी।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।