बाजार में आज खरीदारी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 15750 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा है। हालांकि ये दायरे में भी घूम रहा है। वहीं बैंक निफ्टी में भी मजबूती दिख रही है। ऐसे में सवाल ये है कि ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिए इस हफ्ते के लिए क्या रेंज बनती दिख रही है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Quantify Capital के सौरभ सिसोदिया हैं। सौरभ index के साथ स्टॉक्स पर भी अपने शानदार कॉल्स देंगे। साथ ही हम आपको एक सस्ता ऑप्शन भी देंगे।
वायदा बाजार में इन स्टॉक्स में दिख रही है तेजी
ABFRL
SUN PHRAMA
ICICI BANK
NTPC
वायदा बाजार में इन स्टॉक्स में दिख रही है मंदी
NAUKRI
METROPOLIS
ADANI PORT
ADANI ENT
BOSCH
INDIAN HOTEL
COAL INDIA
TATA MOTORS
Quantify Capital के सौरभ सिसोदिया ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में इनका मूड बुलिश है। आज एक गैप अप ओपनिंग दिखी लेकिन उसके बाद बियर्स हावी हुए और बाजार को नीचे ले जाने की कोशिश करते दिखे लेकिन इस बाजार में स्मार्ट रिकवरी नजर आ रही है। इस समय निफ्टी अच्छे लेवल पर है और यहां थोड़ा अपमूव दिखा तो इसमें बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। बैंक निफ्टी में भी अपमूव नजर आया है। बैंक निफ्टी के 35000 के कॉल में फ्रेश कॉल राइटिंग नजर आ रही है। इसलिए बैंक निफ्टी में मेरी खरीदारी सलाह रहेगी।
सौरभ सिसोदिया के वायदा बाजार के तेजी वाले कॉल्स
Buy ICICIBANK, SL 655, Target 680
BUY TVSMOTOR, SL 595, Target 620
BUY MUTHOOTFIN, SL 1550, Target 1650
सौरभ ने अपने तीन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह देने के अलावा सनफार्मा में एक ऑप्शन काल खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसकी जुलाई सीरीज की 700 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदनी चाहिए। इसमें 5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए जबकि इसमें 15 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
BUY SUNPHARMA 700 CE, SL 5, Target 15
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )