कल मुंबई में चुनाव की वजह से शेयर बाजार बंद थे। आज बाजार खुल गये हैं। इन दिनों कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि किन कंपनियों के आज नतीजे आने वाले हैं।

जिन कंपनियों के आज नतीजे आने वाले हैं, उनमें अंबुजा सीमेंट, टीवीएस मोटर, कोटक महिंद्रा बैंक, अजंता फार्मा, BASF, Can Fin Homes, CONCOR, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, Gammon India, गृह फाइनेंस, रेमंड और शॉपर्स स्टॉप के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। इन नतीजों के बारे में जानने के लिए आप हमसे जुड़े रहिए।
कुछ कंपनियों के नतीजे पिछले सप्ताह आ चुके हैं। जिनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यस बैंक, हीरो मोटर कॉर्प और कैस्ट्रॉल इंडिया शामिल हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र :-  बैंक ऑफ महाराष्ट्र घाटे में चल रहा था। लेकिन अब मुनाफे में आ गया है। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्रा को 72.38 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्रा को 114 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्याज आय 1000  करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्रा की ब्याज आय 881 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का ग्रॉस एनपीए 17.31 फीसदी से घटकर 16.4 फीसदी और नेट एनपीए 5.91 फीसदी से घटकर 5.52 फीसदी रहा है।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की प्रॉविजनिंग 4422 करोड़ रुपये से घटकर 415 करोड़ रुपये रही है।

यस बैंक -  वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में यस बैंक को 1,506.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में यस बैंक को 1,179.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 16.3 फीसदी बढ़कर 2,505.9 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 2,154.3 करोड़ रुपये रही थी।

हीरो मोटर -  वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में हीरो मोटर का मुनाफा घटकर 730 करोड़ रुपये हो गया है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में हीरो मोटर का मुनाफा 967 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में हीरो मोटर की आय घटकर 7885 करोड़ रुपये हो गई है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में हीरो मोटर की आय 8564 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि मैनेजमेंट ने शेयरधारकों को 32 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिवडेंड देने का एलान किया।

एनटीपीसी- एनटीपीसी ने मध्य प्रदेश के गडरवारा में आज रात्रि 12 बजे से अपना उत्पादन शुरु करने वाली थी। लेकिन कंपनी ने अंतिम समय में अपना फैसला टाल दिया है। फिलहाल अब आज से कंपनी का बिजली उत्पादन शुरु नहीं होगा।

NHPC -  NHPC से इंडिया आर्मी के साथ मिलकर एक MoU पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। एनएचपीसी अंडर ग्राउंड बंकरों का निर्माण करती है।

सिप्ला -  सिप्ला कंपनी को Gilead Sciences कंपनी  के Letairis  Version की जेनरिक दवा बनाने का एप्रूवल मिल चुका है।

ऐसे ही तमाम कंपनियों के अपडेट के लिए आप हमसे जुड़े रहिए।