Yes Bank के स्टॉक्स में पिछले दो कारोबारी सत्रों में करीब 10% की तेजी आई है। शुक्रवार को जहां बैंक के स्टॉक्स में 4.98% की तेजी आई और इसके शेयर 15.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं, आज बैंक के शेयर 4.76% की तेजी के साथ 16.50 रुपये पर बंद हुए। साथ ही वित्त वर्ष 2020-21 के Q3 में Yes Bank को 150.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। सितंबर तिमाही के मुकाबले इसका नेट प्रॉफिट 16.5% बढ़ा, लेकिन बेहतर नतीजों और बैंक के स्टॉक्स में आई इस तेजी के बावजूद देश के नामी ब्रोकरेज फर्म्स ने YES Bank का रेटिंग्स को बाई और होल्ड से गिराकर सेल (sell) कर दिया है।
जबकि, YES Bank के शेयर का कॉस्ट-टू-इनकम रेशियो में गिरावट आई है और यह सुधरकर 39.2% हो गया है। YES Bank के मैनेजमेंट ने कहा कि Q3 में बैंक का स्ट्रेस्ड पाइपलान 18,500 करोड़ रुपये का रहा, जो कि उसके कुल लोन का 10.9% है। यह राशि सितंबर तिमाही से करीब दोगुना है। ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि YES Bank का अर्निंग निगेटिव में रहने का आशंका है। इसी वजह से ब्रोकरेज फर्म आनंग राठी ने YES Bank की रेटिंग्स को गिराकर सेल (Sell) कर दिया है और इसके स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 14 रुपये तय किया है। YES Bank का स्ट्रेस बुक सितंबर तिमाही के मुकाबले 106% बढ़ा है।
बैंक का पोर्टफोलियो जोखिम से भरा
इससे पहले ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने कहा था कि YES Bank के दिसंबर तिमाही के नतीजों में भले ही बैंक को प्रॉफिट हुआ हो, लेकिन Q3 के रिजल्ट्स ने बैंक की ऐसेट क्वालिटी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और बैंक का पोर्टफोलियो जोखिम से भरा दिख रहा है। ICICI Securities ने अपने एक नोट में कहा कि बैंक का नॉन-परफॉर्मिंग लोन (NPLs) 1.5% से बढ़कर 5% तक पहुंच गया है। इसका SMA-2 लोन पूल 2.4% से बढ़कर 4% और SMA-1 लोन पूल 1.6% से बढ़कर 7.3% तक पहुंच गया है। वहीं, इस पूल के अलावा बैंक का एडिशनल लोन रीस्ट्रक्चरिंग 3.2% से अधिक है और बैंक का लेबेल्ड NPA 22% है।
Emkay Research ने 11 रुपये तय किया टारगेट प्राइस
वहीं, ब्रोकरेज फर्म्स ने इमके रिसर्च (Emkay Research) ने कहा कि Yes Bank के स्टॉक्स और गिरेंगे। इस ब्रोकरेज फर्म ने बैंक के स्टॉक्स तो Sell रेटिंग्स दी है और इसका टारगेट प्राइस 11 रुपये तय किया है। Emkay Research ने कहा कि Q3 में 150.7 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का बावजूद बैंक का रिटर्न रेशियो संतोषजनक नहीं है। साथ हा इसका वैल्यूएशन भी अधिक है और इसका रिस्क-रिवॉर्ड भी अनुकूल नहीं है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि Yes Bank ने फिलहाल नए मैनेजमेंट और RBI की मदद से भले ही बैंक को कुछ हद तक रेस्क्यू किया हो, लेकिन इसे फायदेमंद रिटेल बैंक बनाने के लिए दूसरे तरह के प्राइवेट मैनेजमेंट की जरूरत है।
बैंक का स्ट्रेस पूल कुल लोन का 11 प्रतिशत
Emkay Research ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक के NPA में Q3 में सुप्रीम कोर्ट की रोक के कारण कमी आई है। जबकि, बैंक का स्ट्रेस पूल इसके कुल लोन का 11% यानी 18,500 करोड़ रुपये है जो दर्शाता है कि इसकी ऐसेट क्वालिटी अभी भी रिस्क में है। इसके साथ ही बैंक ने अपने 4.1% लोन को रिस्ट्रक्चर किया है, जो देश के किसी भी बैंक से अधिक है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।