3 अगस्त 2011
सीएनबीसी आवाज़
जर्मन कार कंपनी ऑडी ने अपनी सेडान कार ए-6 के नए वर्जन को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने ए-6 के नए वर्जन के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट को बाजार में उतारा है।
ऑडी की ए-6 के नए वर्जन को भारत में सीकेडी रूट के जरिए लाने की योजना है। ऑडी ने ए-6 के नए वर्जन को औरंगाबाद प्लांट में एसेंबल करने की योजना बनाई है।
ऑडी के ए-6 2.0 टीडीआई वेरिएंट की दिल्ली में कीमत 37.7 लाख रुपये तय की गई है। ए-6 2.8 एफएसआई वेरिएंट की दिल्ली में कीमत 39.9 लाख रुपये तय की गई है। ए-6 3.0 टीडीआई वेरिएंट की दिल्ली में कीमत 46.95 लाख रुपये होगी और ए-6 3.0 टीएफएसआई वेरिएंट की कीमत 47 लाख रुपये होगी।
वीडियो देखें