Credit Cards

PMS फंड मैनेजरों ने मई में खरीदे ये 12 मिडकैप स्टॉक, क्या आपने भी लगाया है दांव?

Midcap Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद फंड मैनेजरों ने मिडकैप शेयरों की खरीदारी करना रोका नहीं है। डीलिंग रूम में, फंड मैनेजर पहले की तरह ही कारोबार करते दिख रहे हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही मिडकैप स्टॉक के बारे में बता रहें हैं, जिन्हें मई में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) देने वाली फर्मों ने खरीदे हैं।

अपडेटेड Jun 22, 2024 पर 10:15 PM
Story continues below Advertisement
Midcap Stocks: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को मई में 6 नई PMS स्कीमों ने खरीदा है

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद फंड मैनेजरों ने मिडकैप शेयरों की खरीदारी करना रोका नहीं है। लोकसभा चुनाव के शुरुआती कुछ चरणों में कम मतदान के बाद बाजार में घबराहट देखी गई, फिर एग्जिट पोल के बाद उत्साह बढ़ा, लेकिन वोटों की गिनती के दिन ही बाजार गिर गया। तब से, शेयर बाजार में रिकवरी हुई है। डीलिंग रूम में, फंड मैनेजर अब पहले की तरह ही कारोबार करते दिख रहे हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही मिडकैप स्टॉक के बारे में बता रहें हैं, जिन्हें मई में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) देने वाली फर्मों ने खरीदे हैं। (स्रोत: Finalyca – PMSBazaar)

1. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 6

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 16


2. भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 5

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 15

3. ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (Oracle Financial Services Software)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 4

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 20

4. कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation Of India)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 4

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 15

5. पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 3

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 20

6. सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 3

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 13

7. जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 3

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 13

8. कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 3

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 10

9. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 3

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 9

10. सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 3

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 8

11. रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 3

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 7

12. जीई टीएंडडी इंडिया (GE T&D India)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 3

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 7

यह भी पढ़ें- रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट होगा सस्ता, सोलर कुकर महंगा! GST काउंसिल की बैठक में हुए ये 6 बड़े फैसले

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।