11 अगस्त से शुरू हो रहे इस कारोबारी हफ्ते 15 स्टॉक्स के बोनस इश्यू (Bonus Issue), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) की एक्स-डेट है। बोनस इश्यू में कंपनियां शेयरहोल्डर्स को पहले से तय एक खास रेश्यो में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देती है। हालांकि चूंकि शेयरों का भाव बोनस इश्यू के रेश्यो के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है तो पोर्टफोलियो की वैल्यू पर असर नहीं पड़ता है लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। वहीं स्टॉक स्प्लिट में भी तय रेश्यो के हिसाब से शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और फेस वैल्यू घट जाती है लेकिन पोर्टफोलियो की वैल्यू पर असर नहीं पड़ता है।
अब डिविडेंड की बात करें तो कंपनियां मुनाफे का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में बांटती है और यह शेयरों की तेजी के अलावा शेयरहोल्डर्स का एक्स्ट्रा मुनाफा है। हालांकि इन सबका फायदा तभी मिलता है, जब एक्स-डेट से पहले शेयर पोर्टफोलियो में हों। यहां 15 स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिनके लिए इन्हीं एक्टिविटीज की एक्स-डेट है तो फटाफट लिस्ट चेक करें और बनाएं आगे की स्ट्रैटेजी।
पेंट कंपनी एग्जो नोबल अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर ₹156 का स्पेशल डिविडेंड बांट रही है जिसकी रिकॉर्ड डेट आज सोमवार 11 अगस्त को है।
मंगलवार 12 अगस्त को आईसीआईसीआई बैंक के ₹11 के डिविडेंड और आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम के ₹10 के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है। इसके अलावा इंडिया ग्लाईकॉल्स के स्टॉक स्प्लिट की भी रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त है जो अपने ₹10 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹2-₹2 की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में तोड़ रही है। स्प्रेकिंगग भी अपने ₹2 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर ₹1-₹1 की फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में तोड़ रही है जिसकी एक्स-डेट 12 अगस्त है।
एमपीएस हर शेयर पर ₹50 का डिविडेंड बांट रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट बुधवार 13 अगस्त है। 13 अगस्त को ही इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के ₹10 के डिविडेंड, पिडिलाइट के ₹10 के डिविडेंड और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के ₹5 के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है।
अब इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 14 अगस्त गुरुवार की बात करें तो यह ग्लैंड फार्मा के ₹18 के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है। इसके अलावा एचपीसीएल के ₹10.5, एलजी बालकृष्णन एंड ब्रोस के ₹20, महाराष्ट्र सीमलेस के ₹10 और महानगर गैस के ₹18 के डिविडेंड की भी एक्स-डेट भी गुरुवार 14 अगस्त है। इसके अलावा वीआरएल लॉजिस्टिक्स एक शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करेगी जिसकी रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।