Stocks to Watch: 6 लिस्टिंग्स, IDFC First Bank और Tata Motors समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी का संकेत मिल रहा है। आज छह स्टॉक्स की लिस्टिंग है और साथ ही इंट्रा-डे में टाटा मोटर्स (Tata Motors), सीमेन्स (Siemens) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 8 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 765.47 प्वाइंट्स यानी 0.95% की गिरावट के साथ 79857.79 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 232.85 प्वाइंट्स यानी 0.95% की फिसलन के साथ 24363.30 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 8 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 765.47 प्वाइंट्स यानी 0.95% की गिरावट के साथ 79857.79 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 232.85 प्वाइंट्स यानी 0.95% की फिसलन के साथ 24363.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा छह स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
इप्का लैबोरेटरीज, अशोका बिल्डकॉन, एस्ट्रल, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, बजाज कंज्यूमर केयर, बाटा इंडिया, बीईएमएल, ब्रिगेड होटल वेंचर्स, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, प्राज इंडस्ट्रीज, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, ट्रैवल फूड सर्विसेज, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स और वेबसोल एनर्जी सिस्टम आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Tata Motors Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर टाटा मोटर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 30.5% फिसलकर ₹3,924 करोड़ और रेवेन्यू 2.5% गिरकर ₹1,04,407 करोड़ पर आ गया।
Siemens Q3SY25 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सीमेन्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.1% फिसलकर ₹423.4 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 15.5% उछलकर ₹4,346.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Voltas Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर वोल्टास का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 58% फिसलकर ₹140.5 करोड़ और रेवेन्यू 20% गिरकर ₹3,938.6 करोड़ पर आ गया।
Puravankara Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर पूर्वांकर ₹14.8 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹68.6 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस में आ गई और रेवेन्यू भी 20.3% गिरकर ₹524.4 करोड़ पर आ गया।
Poly Medicure Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर पॉली मेडिक्योर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 25.7% उछलकर ₹93.1 करोड़ और रेवेन्यू 4.8% बढ़कर ₹403.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान अदर इनकम भी ₹16.9 करोड़ से बढ़कर ₹41.7 करोड़ पर पहुंच गया।
DCW Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर डीसीडब्ल्यू का प्रॉफिट 69.3% उछलकर ₹11.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 4.8% गिरकर ₹475.5 करोड़ पर आ गया।
Shipping Corporation of India Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर शिपिंग कॉरपोरेशन का प्रॉफिट 21.5% उछलकर ₹354.2 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 13.1% गिरकर ₹1,316 करोड़ पर आ गया।
Entero Healthcare Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एंटेरो हेल्थकेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 38.4% उछलकर ₹27.8 करोड़ और रेवेन्यू 28% बढ़कर ₹1,403.8 करोड़ पर पहुंच गया।
DOMS Industries Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर डोम्स इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.5% उछलकर ₹57.3 करोड़ और रेवेन्यू 26.4% बढ़कर ₹562.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Gujarat Alkalies and Chemicals Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल्स का कंसालिडेटेड लॉस ₹44.5 करोड़ से उछलकर ₹13.8 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू भी 13.1% बढ़कर ₹1,105.1 करोड़ पर पहुंच गया।
Dhampur Sugar Mills Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर धामपुर शुगर मिल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 43.5% गिरकर ₹91 लाख पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 9.2% बढ़कर ₹740.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Power Mech Projects Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर पावर मेहर प्रोजेक्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 30.5% उछलकर ₹80.6 करोड़ और रेवेन्यू 28.4% बढ़कर ₹1,293.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Ceigall India Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सीगल इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 33% गिरकर ₹53.2 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 1.9% बढ़कर ₹838.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Manappuram Finance Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर मणप्पुरम फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 76.2% फिसलकर ₹132.5 करोड़ और रेवेन्यू 14.2% गिरकर ₹1,407.1 करोड़ पर आ गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
IDFC First Bank
प्लैटिनम इन्विक्टस बी 2025 आरएससी को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के पेड-अप शेयर कैपिटल के 9.99% तक निवेश करने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिल गई है। इसमें से प्लैटिनम इन्विक्टस बी 2025 आरएससी ने बैंक में ₹2,624 करोड़ (5.09% हिस्सेदारी के बराबर) निवेश का प्रस्ताव रखा है।
HPCL, BPCL, IOC
सरकार ने घरेलू एलपीजी की लागत से कम भाव पर बिक्री से हुए घाटे पर इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को ₹30000 करोड़ के मुआवजे को मंजूरी दी है। इसे 12 किश्तों में दिया जाएगा।
ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक ने मेट्रो और शहरी क्षेत्रों की शाखाओं में बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस की सीमा को ₹10 हजार से बढ़ाकर ₹50 हजार कर दिया है। अर्द्ध-शहरी इलाके की शाखाओं के लिए यह सीमा ₹5000 से बढ़कर ₹25 हजार और गांवों की शाखाओं के लिए ₹2500 से बढ़कर ₹10 हजार हो गई है। हालांकि यह नियम 1 अगस्त से खुले नए खाते पर लागू होगा। वहीं दूसरी तरफ आरबीआई ने कुछ मॉर्गेज लोन के मामले में प्रॉपर्टीज का वैल्यूएशन इंडिपेंडेंट वैल्यूअर्स से न कराने और नियमों के उल्लंघन वाले कुछ चालू खाते खोलने/मेंटेन करने के मामले में बैंक पर ₹75 लाख का जुर्माना लगाया है।
बल्क डील्स
Bharti Airtel
प्रमोटर एंटिटी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने भारती एयरटेल के 3 करोड़ शेयर ₹1,870.4 के भाव से और 3 करोड़ शेयर ₹1,871.95 के भाव से ₹11,227.05 करोड़ में बेचे हैं। ये शेयर कुल 0.98% हिस्सेदारी के बराबर हैं।
Zinka Logistics Solutions
सैंड्स कैपिटल प्राइवेट ग्रोथ II ने जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के 10.68 लाख शेयर (0.6% हिस्सेदारी) ₹520.47 रुपये के भाव पर ₹55.58 करोड़ में बेचे हैं। जून 2025 तक सैंड्स कैपिटल के पास जिंका में 3.68% हिस्सेदारी थी।
EPACK Durable
टाटा म्यूचुअल फंड ने ईपैक ड्यूरेबल के 15 लाख शेयर (1.56% हिस्सेदारी) ₹390 के भाव पर ₹58.5 करोड़ में खरीदा है। वहीं ऑगस्टा इन्वेस्टमेंट्स जीरो प्राइवेट लिमिटेड ने 38.5 लाख शेयर (4.01% हिस्सेदारी) ₹391.02 के भाव पर ₹150.5 करोड़ में बेचा है। जून 2025 तक ऑगस्टा इन्वेस्टमेंट्स के पास EPACK में 10.13% हिस्सेदारी थी।
Centum Electronics
प्रमोटर मल्लावरपु वेंकट अप्पाराव ने सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स के 6.6 लाख शेयर (4.5% हिस्सेदारी) ₹2,300.93 के भाव पर ₹153.2 करोड़ में बेचे हैं। इसमें से 3.5% हिस्सेदारी एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और 3पी इंडिया इक्विटी फंड ने ₹118.45 करोड़ में खरीदी है।
लिस्टिंग
आज भदोरा इंडस्ट्रीज (Bhadora Industries), पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग (Parth Electricals & Engineering), ज्योति ग्लोबल प्लास्ट (Jyoti Global Plast) और आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्रीज (Aaradhya Disposal Industries) की एनएसई एसएमई तो बीएलटी लॉजिस्टिक्स (BLT Logistics) और एसेक्स मरीन (Essex Marine) की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्जो नोबेल इंडिया, कैस्ट्रॉल इंडिया, ग्लोबस स्पिरिट्स, जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज, केपी एनर्जी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, कल्याणी स्टील्स, नीलमलाई एग्रो इंडस्ट्रीज, राशी पेरिफेरल्स, श्री दिनेश मिल्स, स्टारटेक फाइनेंस, टैनवाला केमिकल्स एंड प्लास्टिक्स (इंडिया) के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं कैपेटिल इंफ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।