Stock Market Highlight: सेंसेक्स 746 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,550 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहा सेक्टर - live stock market today august 11 updates bse nse sensex nifty latest news tata motors idfc first bank manappuram finance power mech projects entero healthcare share price | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

AUGUST 11, 2025/ 3:41 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 746 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,550 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहा सेक्टर

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 746.29 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 80,604.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 221.75 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 24,585.05 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक, रियल्टी, फार्मा शेयरों में तेजी रही। ऑटो, इंफ्रा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 746.29 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 80,604.08

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए।
AUGUST 11, 2025 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक, रियल्टी, फार्मा शेयरों में तेजी रही। ऑटो, इंफ्रा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 746.29 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 80,604.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 221.75 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 24,585.05 के स्तर पर बंद हुआ।

Adani Enterprises, Tata Motors, Eternal, Grasim Industries, Apollo Hospitals निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Hero MotoCorp, Bharat Electronics, Bharti Airtel टॉप लजर रहा।

AUGUST 11, 2025 3:27 PM IST

Stock Market Live Update: GIC की बीमा कंपनियों से उचित प्रीमियम की मांग- CNBC-TV18 EXCLUSIVE

CNBC-TV18 को सूत्रों के अनुसार मिली EXCLUSIVE खबर के अनुसार GIC की बीमा कंपनियों से उचित प्रीमियम की मांग की है । GIC Re ने कहा प्रीमियम उचित होने पर ही कंपनियों को री-इंश्योरेंस सपोर्ट मिलेगा। मोटर, हेल्थ और कमर्शियल लाइन सेगमेंट में प्रीमियम तर्कसंगत करने को कहा है। GIC Re ने मोटर सेगमेंट में 10-12% तक प्रीमियम बढ़ाने को कहा। मोटर इंश्योरेंस सेगमेंट में 10-12% प्रीमियम बढ़ाने की सिफारिश की। GIC Re ने कमर्शियल लाइन सेगमेंट में 32-35% तक प्रीमियम बढ़ाने को कहा।

AUGUST 11, 2025 3:22 PM IST

Stock Market Live Update: NECTAR LIFESCIENCES को यूक्रेन रेगुलेटर SMDC से गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस का सर्टिफिकेट मिला

यूक्रेन रेगुलेटर SMDC से गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस का सर्टिफिकेट मिला है। हिमाचल प्रदेश में बद्दी यूनिट को यूक्रेन रेगुलेटर GMP सर्टिफिकेट मिला है।

AUGUST 11, 2025 3:21 PM IST

Stock Market Live Update: Power and Instrumentation को 70.54 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को अजमेर विद्युत वितरण निगम से 70,54,99,997 रुपये का कार्य आदेश मिला है। इसमें आरडीएसएस योजना के अंतर्गत आरडीएसएस योजना के अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीए-जेजीयूए) में शामिल अजमेर डिस्कॉम के आदिवासी गाँवों में 9 सर्किलों (अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर, सीकर और उदयपुर) में गैर-विद्युतीकृत घरों (एचएच) और सार्वजनिक संस्थानों के ऑन-ग्रिड विद्युतीकरण हेतु वितरण अवसंरचना के विकास से संबंधित कार्यों को पूरा करने हेतु सामग्री/उपकरणों की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है।

AUGUST 11, 2025 3:20 PM IST

Stock Market Live Update: DEE Development Engineers का शेयर Q1 नतीजों के बाद 17% चढ़ा

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए 11 अगस्त शानदार रहा। जून तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में दिन में बीएसई पर 17 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 307.65 रुपये के हाई तक चली गई। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2000 करोड़ रुपये हो गया है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 223.8 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 185 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 13.2 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही के मुनाफे 3.2 करोड़ रुपये से 312.5 प्रतिशत ज्यादा है।

AUGUST 11, 2025 3:04 PM IST

Capacite Infraprojects Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 11.51% गिरा

Capacite Infraprojects ने FY26 की पहली तिमाही के लिए ₹46.99 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि Q1 FY25 में यह ₹53.10 करोड़ था। रेवेन्यू ₹589.36 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹569.75 करोड़ था। Q1 FY26 के लिए कंपनी का कुल खर्च ₹536.58 करोड़ रहा, जबकि Q1 FY25 में यह ₹506.82 करोड़ और Q4 FY25 में ₹636.08 करोड़ था।

AUGUST 11, 2025 2:59 PM IST

Ipca Labs Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 18% बढ़कर ₹233.21 करोड़ रहा

Ipca Laboratories Limited ने 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए अपने बिना ऑडिट किए गए वित्तीय नतीजे घोषित किए, जिसमें कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो ₹233.21 करोड़ रही। Q1 FY26 के लिए कंपनी की कंसॉलिडेटेड नेट टोटल रेवेन्यू ₹2,341.51 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।

AUGUST 11, 2025 2:53 PM IST

Stock Market Live Update: वोल्टास पर नोमुरा की राय

नोमुरा ने वोल्टास को फिर से न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹1,317 पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जून तिमाही में इसका यूसीपी मार्जिन उम्मीद से काफी अधिक कमजोर रही। नोमुरा ने आगाह किया है कि रिकवरी की उम्मीदों के बावजूद कॉम्पटीशन के चलते मार्जिन पर दबाव बना रहा सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026 के रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान में 5% की कटौती की है लेकिन वित्त वर्ष 2027 के अनुमान को 20% और वित्त वर्ष 2028 के अनुमान को 15% पर बरकरार रखा है। यूसीपी रेवेन्यू की बात करें तो वित्त वर्ष 2026 के लिए नोमुरा ने इसके अनुमान को 6% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 24% घटा दिया है।

AUGUST 11, 2025 2:17 PM IST

BEML Q1: घाटा 70 करोड़ रुपये से घटकर 64 करोड़ रुपये पर आया

घाटा 70 करोड़ रुपये से घटकर 64 करोड़ रुपये पर आया। आय बिना बदलाव के 634 करोड़ रुपये पर रही है। हालांकि EBITDA घाटा 50 करोड़ रुपये से घटकर 49करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

AUGUST 11, 2025 2:15 PM IST

Stock Market Live Update: VINFAST INDIA ने HDFC BANK के साथ करार किया

VINFAST INDIA ने HDFC BANK के साथ करार किया है। व्हीकल लॉन्च से पहले VINFAST ने HDFC BANK के साथ फाइनेंसिंग पार्टनरशिप करार किया है।

AUGUST 11, 2025 2:14 PM IST

JULY MUTUAL FUND DATA: जुलाई में AUM 74.40 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 75.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

महीने दर महीने आधार पर जुलाई में AUM 74.40 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 75.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा। लार्ज कैप फंड इनफ्लो 1,694 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,125 करोड़ रुपये पर रहा। मिडकैप फंड इनफ्लो 3,754 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,182करोड़ रुपये पर रहा। जुलाई में स्मॉल कैप फंड इनफ्लो `4,024.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,484 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

AUGUST 11, 2025 2:13 PM IST

Stock Market Live Update: वोल्टास पर सीएलएसए की राय

सीएलएसए ने वोल्टास की होल्ड रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन जून तिमाही में रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावट के चलते टारगेट प्राइस को घटाकर ₹1170 कर दिया है। हालांकि सीएलएसए का मानना है कि दिसंबर तिमाही से रिकवरी हो सकती है लेकिन पूरे वित्त वर्ष में जीरो से लेकर ग्रोथ में 10% तक की गिरावट दिख सकती है। हाई इंवेंटरी के चलते यूटिलाइजेशन और मार्जिन पर दबाव जारी रह सकता है।

AUGUST 11, 2025 2:06 PM IST

Stock Market Live Update:TCS ने NOW CORPORATION के साथ करार किया

NOW CORPORATION के साथ करार किया है। क्लाउड डाटा, फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए करार किया। फिलिपींस की कंपनी NOW CORPORATION के साथ करार किया है।

AUGUST 11, 2025 1:38 PM IST

Stock Market Live Update: आईपीओ कीमत से तीन गुना बढ़ा DOMS Industries का शेयर

डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के बीच 12% की बढ़ोतरी हुई। इस तेजी से कंपनी के आईपीओ मूल्य के मुकाबले शेयर तीन गुना से अधिक हो गए। डोम्स इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए, जो बाजार की उम्मीदों से थोड़ा आगे रहे। जून 2025 को समाप्त तिमाही में, कंपनी ने ₹57.3 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल के ₹51.8 करोड़ से 10.5% बढ़कर ₹57.3 करोड़ हो गया। राजस्व ₹562 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹445 करोड़ से 26.4% बढ़कर ₹445 करोड़ हो गया।

AUGUST 11, 2025 1:36 PM IST

GOODYEAR Q1: मुनाफा 25 करोड़ रुपये से घटकर 14 करोड़ रुपये पर रहा

मुनाफा 25 करोड़ रुपये से घटकर 14 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 691 करोड़ रुपये से घटकर 656करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 44 करोड़ रुपये से घटकर 28 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 6.4% से घटकर 4.3% पर आया।

AUGUST 11, 2025 1:34 PM IST

Stock Market Live Update: कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला की राय

अमेरिका द्वारा एक किलो गोल्ड बार के आयात पर शुल्क लगाने की खबरों के बाद, शुक्रवार को कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 3,534 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँच गईं, जो कॉमेक्स पर सबसे अधिक कारोबार वाला सोने का प्रकार है। हालाँकि, सोने का वायदा 3,500 डॉलर प्रति औंस से नीचे बंद हुआ क्योंकि व्हाइट हाउस ने बाद में सत्र के दौरान कीमती धातुओं और शुल्कों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी करने की योजना की घोषणा की। फिर भी अमेरिका में आर्थिक कमजोरी के संकेतों, कई फेडरल रिजर्व अधिकारियों की नरम टिप्पणियों और ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के कारण, पिछले सप्ताह सोना 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज कॉमेक्स सोना 1% से अधिक गिरकर 3,431 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जिससे पिछले सप्ताह की बढ़त काफी हद तक खत्म हो गई क्योंकि बाजार स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ट्रम्प प्रशासन ने शुक्रवार को सोने और अन्य विशेष उत्पादों पर शुल्कों की खबरों को "गलत सूचना" कहा था।

शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 63 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गई, और सप्ताह का अंत 5% की गिरावट के साथ हुआ। ऐसी उम्मीदें हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन युद्धविराम पर चर्चा के लिए होने वाली संभावित बैठक से रूसी तेल प्रवाह पर प्रतिबंधों में ढील मिल सकती है। ओपेक+ देशों के बढ़ते उत्पादन और अमेरिकी टैरिफ लागू होने के कारण मांग में कमी के कारण वैश्विक स्तर पर अतिआपूर्ति की चिंताएँ बढ़ रही हैं।

15 अगस्त को होने वाली ट्रंप-पुतिन बैठक से पहले तेल की कीमतों पर दबाव बना रह सकता है, क्योंकि रूसी प्रतिबंधों में संभावित ढील से इस साल के अंत में आपूर्ति की अधिकता का अनुमान और गहरा सकता है। इस बीच, तेल बाजार के प्रतिभागी बाजार संतुलन के संकेतों के लिए ओपेक की मासिक बाजार रिपोर्ट, ईआईए के अल्पकालिक ऊर्जा परिदृश्य और इस सप्ताह के अंत में आने वाली आईईए की मासिक रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

AUGUST 11, 2025 1:23 PM IST

Stock Market Live Update: L&T को मिला 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला

L&T को 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला। ADANI POWER से L&T को ऑर्डर मिला। 6.4 GW थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है।

AUGUST 11, 2025 1:02 PM IST

Stock Market Live Update: Hero Motocorp का शेयर भाव करीब 1% गिरा

Hero Motocorp के शेयर सोमवार के कारोबार में 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,555.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। ऑटो सेक्टर में कमजोरी के चलते यह शेयर फिलहाल NSE निफ्टी 50 इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल है। कंपनी के रेवेन्यू में पिछली कुछ तिमाहियों में उतार-चढ़ाव देखा गया है, जून 2024 में 10,210.79 करोड़ रुपये से घटकर जून 2025 में 9,727.75 करोड़ रुपये हो गया।

AUGUST 11, 2025 1:00 PM IST

Genus Power Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 216% बढ़ा

Genus Power Infrastructures Limited ने FY26 की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 216 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹128.5 करोड़ होने की जानकारी दी, जबकि रेवेन्यू 128 प्रतिशत बढ़कर ₹942.4 करोड़ हो गया।कंपनी का EBITDA ₹199.5 करोड़ रहा, जो Q1 FY25 (जून 2024) में ₹63.2 करोड़ की तुलना में 215 प्रतिशत अधिक है।

AUGUST 11, 2025 12:39 PM IST

Stock Market Live Update:हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में 2.01% की गिरावट

Hindustan Petroleum Corporation के शेयर सोमवार के कारोबार में 2.01 प्रतिशत गिरकर 401.25 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। सुबह 11:53 बजे, शेयर में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई, जो निवेशकों की निराशाजनक धारणा को दर्शाती है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.2 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। कंपनी को निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स के शेयरों में से एक के रूप में शामिल किया गया है।

AUGUST 11, 2025 12:36 PM IST

Stock Market Live Update: इप्का लैबोरेटरीज, अशोका बिल्डकॉन, एस्ट्रल, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, बजाज कंज्यूमर केयर समेत कई कंपनियां आज अपने नतीजे घोषित करेंगी

इप्का लैबोरेटरीज, अशोका बिल्डकॉन, एस्ट्रल, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, बजाज कंज्यूमर केयर, बाटा इंडिया, बीईएमएल, ब्रिगेड होटल वेंचर्स, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, प्राज इंडस्ट्रीज, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, ट्रैवल फूड सर्विसेज, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स और वेबसोल एनर्जी सिस्टम 11 अगस्त को तिमाही आय जारी करेंगे।

AUGUST 11, 2025 12:18 PM IST

Stock Market Live Update: National Securities Depository के शेयरों में लगातार चौथे दिन बढ़त दिखी

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी का शेयर 115.90 रुपये या 8.91 फीसदी की बढ़त के साथ 1,416.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 1,425.00 रुपये का उच्चतम और 1,300.40 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 15.77 प्रतिशत या 177.10 रुपये की बढ़त के साथ 1,300.30 रुपये पर बंद हुआ था।

AUGUST 11, 2025 12:17 PM IST

Stock Market Live Update: Platinum Invictus को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में निवेश के लिए आरबीआई की मंज़ूरी मिल गई

प्लेटिनम इन्विक्टस बी 2025 आरएससी को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की चुकता शेयर पूंजी के 9.99% तक निवेश करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंज़ूरी मिल गई है। इसमें से प्लैटिनम इन्विक्टस बी 2025 आरएससी ने बैंक में 2,624 करोड़ रुपये (5.09% हिस्सेदारी) निवेश करने का प्रस्ताव रखा है, जो बैंक के शेयरधारकों द्वारा 17 मई, 2025 को स्वीकृत तरजीही निर्गम के तहत है।

AUGUST 11, 2025 12:14 PM IST

Stock Market Live Update: Mini Diamonds को निर्यात ऑर्डर मिला

मिनी डायमंड्स को 11 अगस्त 2025 को हांगकांग के एक प्रमुख विदेशी ग्राहक को प्रयोगशाला में उगाए गए कटे और पॉलिश किए गए हीरों की आपूर्ति के लिए 21,50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 18,29,65,000 रुपये) मूल्य का निर्यात ऑर्डर मिला है। मिनी डायमंड्स (इंडिया) का शेयर 10.90 रुपये या 6.02 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 191.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

शेयर ने क्रमशः 5 दिसंबर, 2024 और 12 अगस्त, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 233.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 96.15 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 17.62 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 99.64 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

AUGUST 11, 2025 12:11 PM IST

Stock Market Live Update: TATA MOTORS पर सीएलएसए की राय

टाटा मोटर्स पर सीएलएसए ने खरीदारी की राय दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 805 रुपये प्रति शेयर का दिया है। टाटा मोटर्स ने कहा कि JLR EBIT मार्जिन अनुमान ज्यादा, लेकिन QoQ 485 bps घटा है। EBIT मार्जिन पर ट्रंप ट्रैरिफ, करेंसी के चलते दबाव दिखा। CV बिजनेस EBITDA मार्जिन 12.2% रहे । JLR FY26 वॉल्यूम ग्रोथ को लेकर सतर्क है

AUGUST 11, 2025 12:04 PM IST

Stock Market Live Update: Zydus को डिल्टियाज़ेम हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के लिए USFDA से अंतिम मंज़ूरी मिली

ज़ाइडस लाइफसाइंसेज को डिल्टियाज़ेम हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट यूएसपी, 30 मिलीग्राम, 60 मिलीग्राम, 90 मिलीग्राम और 120 मिलीग्राम के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंज़ूरी मिल गई है। डिल्टियाज़ेम हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट क्रोनिक स्टेबल एनजाइना और कोरोनरी धमनी ऐंठन के कारण होने वाले एनजाइना के प्रबंधन के लिए संकेतित हैं। यह कैल्शियम-चैनल ब्लॉकर्स नामक दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है।

डिल्टियाज़ेम रक्त वाहिकाओं को शिथिल करके काम करता है, जिससे हृदय पर कार्यभार कम होता है और हृदय की मांसपेशियों में रक्त और ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ जाती है। डिल्टियाज़ेम हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट का उत्पादन ज़ाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड, बद्दी, हिमाचल प्रदेश में किया जाएगा।

AUGUST 11, 2025 11:55 AM IST

Stock Market Live Update:ल्यूपिन ने इंजेक्शन के लिए Glucagon लॉन्च किया

ल्यूपिन ने आज संयुक्त राज्य अमेरिका में आपातकालीन किट में पैक किए गए ग्लूकागन इंजेक्शन यूएसपी, 1 मिलीग्राम/शीशी के लॉन्च की घोषणा की। आपातकालीन किट में पैक किए गए ग्लूकागन इंजेक्शन यूएसपी, 1 मिलीग्राम/शीशी, एली लिली एंड कंपनी के ग्लूकागन इंजेक्शन, 1 मिलीग्राम/शीशी के जैव-समतुल्य है।

ग्लूकागन मधुमेह से पीड़ित बाल और वयस्क रोगियों में गंभीर हाइपोग्लाइसीमिया के उपचार के लिए और वयस्कों में जठरांत्र संबंधी मार्ग की गति को अस्थायी रूप से बाधित करने के लिए रेडियोलॉजिकल परीक्षणों के दौरान उपयोग के लिए एक नैदानिक सहायता के रूप में संकेतित है।

AUGUST 11, 2025 11:34 AM IST

Stock Market Live Update: Yatharth Hospitals को MSCI इंडिया स्मॉल कैप इंडेक्स में शामिल किया

यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज़ को MSCI इंडिया स्मॉल कैप इंडेक्स के एक घटक के रूप में शामिल किया जाएगा, जो आगामी इंडेक्स पुनर्संतुलन तिथि 26 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज़ का शेयर 5.60 रुपये या 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 711.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 738 रुपये को छुआ है। इसने 738 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 708 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है।

AUGUST 11, 2025 11:25 AM IST

Stock Market Live Update: 2% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Parth Electricals का शेयर

पार्थ इलेक्ट्रिकल्स के शेयर सोमवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 174 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 170 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 2.35% ज्यादा है। हालांकि कंपनी को आईपीओ में जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला था, लेकिन लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सिर्फ 4% पर था, और असल लिस्टिंग इस अनुमान से भी थोड़ी कम रही।

AUGUST 11, 2025 11:07 AM IST

Stock Market Live Update:डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी

डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इंडेक्स करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ । भारत डायनेमिक्स, सोलर इंडस्ट्रीज, मझगांव डॉक वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। उधर गार्डन रीच, कोचीन शिपयार्ड और HAL में भी तेजी आई।

AUGUST 11, 2025 10:53 AM IST

Stock Market Live Update: PG ELECTROPLAST में गिरावट जारी

गाइडेंस घटाने के बाद से PG ELECTROPLAST में गिरावट जारी है। आज भी करीब 14 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर हुआ। उधर नुवामा ने भी शेयर का टार्गेट घटाकर 710 किया है। साथ ही अंबर एंटरप्राइजेज करीब 6 परसेंट कमजोर रहा।

AUGUST 11, 2025 10:51 AM IST

Stock Market Live Update: Oriana Power मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स को अमोनिया की आपूर्ति करेगी

ओरियाना पावर ने मध्य प्रदेश के सागर में संयंत्र के लिए मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स को प्रति वर्ष 60,000 मीट्रिक टन अमोनिया की आपूर्ति करने के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) ग्रीन अमोनिया नीलामी में 52.25 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बोली जीती है और मेसर्स इनसोलर एनर्जी के साथ मेसर्स एससीसी इंफ्रास्ट्रक्चर के कंसोर्टियम ने महाराष्ट्र के धुले में संयंत्र के लिए मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड को प्रति वर्ष 70,000 मीट्रिक टन अमोनिया की आपूर्ति करने के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) ग्रीन अमोनिया नीलामी में 53.05 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बोली जीती है

AUGUST 11, 2025 10:47 AM IST

Stock Market Live Update: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील का कहना है कि निफ्टी को 24,500-24,600 के आसपास तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, जिसके बाद 24800 का स्तर पर अगला रेजिस्टेंस होगा। वीकली एक्सपायरी पर इसी स्तर पर कॉल राइटिंग दिखी है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे निफ्टी के 24,800 के स्तर से ऊपर बंद होने तक सतर्क रहें।

उन्होंने आगे कहा कि नीचे की तरफ एफआईआई के लॉन्ग टू शॉर्ट अनुपात के ओवरसोल्ड स्तर पर होने, निफ्टी ओपन इंटरेस्ट पुट कॉल अनुपात के लगभग ओवरसोल्ड स्तर पर होने और 24,200-24,300 के स्तर पर पुट राइटिंग को देखते हुए, इसी रेंज में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। इसके बाद 24,000 के स्तर पर अगला सपोर्ट है।

AUGUST 11, 2025 10:36 AM IST

Stock Market Live Update: 20% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ Essex Marine का शेयर

एसेक्स मरीन के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर भी नहीं पाया था। खुदरा निवेशकों के दम पर यह इश्यू 2 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत ₹54.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹43.20 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि पूंजी ही 20% घट गई।

AUGUST 11, 2025 10:36 AM IST

Stock Market Live Update: बाजार में फ्लैट कारोबार

हफ्ते के पहले दिन बाजार में फ्लैट कारोबार कर रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24400 के करीब नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी फ्लैट नजर आ रहे है। वहीं INDIA VIX 5% से ज्यादा उछला।

AUGUST 11, 2025 10:22 AM IST

Stock Market LIVE Updates: 21.27% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ BLT Logistics का शेयर

बीएलटी लॉजिस्टिक्स के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 560 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹75 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹90.95 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 21.27% का लिस्टिंग गेन (BLT Logistics Listing Gain) मिला।

AUGUST 11, 2025 10:17 AM IST

Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी के विजयकुमार की राय

भू-राजनीतिक घटनाक्रम इस सप्ताह बाजार के रुझान को अन्य कारकों की तुलना में अधिक प्रभावित करेंगे। बाजार की नज़र अलास्का में ट्रम्प-पुतिन वार्ता के नतीजों पर रहेगी। अगर इस वार्ता के परिणामस्वरूप रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो जाता है, तो यह एक बड़ा सकारात्मक घटनाक्रम होगा। रूस पर अमेरिकी प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं और परिणामस्वरूप, रूस से तेल खरीदने पर भारत पर लगाए गए 25% के दंडात्मक शुल्क पर भी पुनर्विचार किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो ओवरसोल्ड बाजार में एक तेज़ उछाल आएगा। निवेशकों को इन घटनाक्रमों पर नज़र रखनी होगी।

पिछले छह हफ़्तों में भारत का प्रदर्शन अन्य बाजारों की तुलना में काफ़ी कमज़ोर रहा है। निफ्टी सितंबर 2024 के रिकॉर्ड उच्च स्तर से 7.6% नीचे है। हालाँकि सकारात्मक खबरों पर शॉर्ट-कवरिंग में तेज़ी आ सकती है, लेकिन निरंतर तेज़ी केवल आय के मोर्चे पर बुनियादी समर्थन के लिए ही होगी। यह तीसरी तिमाही से हो सकता है। अभी, सुरक्षा उचित मूल्य वाले लार्जकैप शेयरों में है।

AUGUST 11, 2025 10:04 AM IST

Stock Market Live Update: सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी

सरकारी बैंकों में आज तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब 1.5 परसेंट उछला है। दो परसेंट से ज्यादा की तेजी के साथ इंडियन बैंक बना वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं SBI, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक में भी रौनक देखने को मिल रही है। साथ ही डिफेंस और रियल्टी में भी हल्की खरीदारी रही लेकिन IT और FMCG में दबाव दिख रहा है।

AUGUST 11, 2025 9:28 AM IST

Stock Market Live Update: टाटा म्यूचुअल फंड ने EPACK Durable में 1.56% हिस्सेदारी खरीदी

टाटा म्यूचुअल फंड ने ईपैक ड्यूरेबल में 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 15 लाख शेयर (1.56% हिस्सेदारी) खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत 58.5 करोड़ रुपये है।हालांकि ऑगस्टा इन्वेस्टमेंट्स ज़ीरो प्राइवेट लिमिटेड ने 391.02 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 38.5 लाख शेयर (4.01% हिस्सेदारी) बेचे, जिनका मूल्य 150.5 करोड़ रुपये है।जून 2025 तक ऑगस्टा इन्वेस्टमेंट्स के पास ईपैक में 10.13% हिस्सेदारी थी।

शेयर ने क्रमशः 8 जनवरी, 2025 और 16 अगस्त, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 673.65 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 232.20 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 41.3 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 70.31 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

AUGUST 11, 2025 9:19 AM IST

Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स की फ्लैट शुरुआत, निफ्टी 24350 के आसपास

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 50.19 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 79,929.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 31.85 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 24,395.15 के स्तर पर बंद हुआ।

AUGUST 11, 2025 9:10 AM IST

Stock Market Live Update: प्रमोटर ने भारती एयरटेल के 6 करोड़ शेयर बेचे

प्रवर्तक इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने भारती एयरटेल में 3 करोड़ शेयर 1,870.4 रुपये प्रति शेयर की दर से और 3 करोड़ शेयर 1,871.95 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे, जिससे कुल 0.98 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,227.05 करोड़ रुपये हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 3.41 प्रतिशत या 65.65 रुपये की गिरावट के साथ 1,858.70 रुपये पर बंद हुआ था।

शेयर ने क्रमशः 2 जुलाई, 2025 और 12 अगस्त, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,045.50 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 1,445.05 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 9.13 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 28.63 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

AUGUST 11, 2025 9:09 AM IST

Stock Market Live Update: जियोपॉलिटिकल तनाव कम होने से सोने में गिरावट

भू-राजनीतिक जोखिमों में कमी के संकेतों के कारण सुरक्षित निवेश की माँग में कमी आने से सोमवार को सोने में गिरावट आई। अब बाजार आगामी अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दर परिदृश्य के बारे में जानकारी दे सकते हैं।शुक्रवार को 23 जुलाई के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर पहुँचने के बाद, हाजिर सोना 0.7% गिरकर 3,376.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 1.5% गिरकर 3,439.70 डॉलर पर आ गया।

AUGUST 11, 2025 9:08 AM IST

Global Market Cues: अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर सबकी नजर

ये कदम ऐसे समय में उठाए गए हैं जब ट्रेडरों की नजर अहम अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है। ये आंकड़े ब्याज दरों की दिशा तय कर सकते हैं। जबकि टैरिफ की टाइम लाइन ट्रेडरों के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकती है। बाजार का फोकस अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर भी होगा। इससे फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के रुख के बारे में अंदाजा लगाया जा सकेगा। क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस समय महंगाई के चलते आने वाली मंदी के कगार पर है।

AUGUST 11, 2025 9:08 AM IST

Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 134.21 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 79,992.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 15.80 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 24,379.10 के स्तर पर बंद हुआ।

AUGUST 11, 2025 8:43 AM IST

Stock Market Live Update: सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा की राय

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,450 पर है,जो पिछले डिमांड जोन के आसपास ही है। जब तक यह निर्णायक रूप से टूट न जाए,कोई भी गिरावट नई खरीदारी ट्रिगर कर सकती है। डेली चार्ट पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 40 के आसपास बना हुआ है, लेकिन इसने पॉजिटिव डाइवर्जेंस दिखाना शुरू कर दिया है, जो मंदी में कमी आने का संकेत है। इंट्राडे इंडीकेटर भी ओवरसोल्ड जोन से वापसी के संकेत दे रहे हैं। ओवरऑल स्ट्रक्चर ओवरसोल्ड बना हुआ है जो यह संकेत देता है कि कोई भी गिरावट नए लॉन्ग पोजीशन शुरू करने के अवसर प्रदान कर सकती है। बाजार में धीरे-धीरे उम्मीद लौट रही है।"

निफ्टी 24,500 के अहम सपोर्ट स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है। इससे आगे और कमजोरी आने की संभावना दिख रही है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक अगर निफ्टी 24525 से ऊपर कारोबार करता है तो यह 24,706-24,815-24,996 के स्तर तक बढ़ सकता है। हालांकि, अगर यह 24,525 से नीचे कारोबार करता है, तो बाजार में मुनाफावसूली हो सकती है और इंडेक्स 24,415-24,235-24,125 के स्तर तक गिर सकता है।

AUGUST 11, 2025 8:40 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 24,250-24,300 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,050-24,150 (200 DMA)पर है। पहला रजिस्टेंस 24,450-24,500 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,650-24,700 (10 DEMA) पर रहा । दोनों तरफ ट्रेड लेने को तैयार रहें। पहले घंटे इंतजार करें और फिर फैसला करें।

AUGUST 11, 2025 8:40 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट 54,800-55,000 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 54,500-54,700 पर है। 54,500 के नीचे 54,000 तक कोई बड़ा सपोर्ट नहीं हुआ। पहला रजिस्टेंस 55,000-55,200 पर रहा। बड़ा रजिस्टेंस 55,400-55,500 पर आया। दोनों तरफ ट्रेड लेने को तैयार रहें। पहले घंटे इंतजार करें और फिर फैसला करें।

AUGUST 11, 2025 8:23 AM IST

Stock Market Live Update: 8 अगस्त को कैसी रही बाजार की चाल

शुक्रवार 8 अगस्त को शेयर बाज़ार का अहम इंडेक्स सेंसेक्स इंट्राडे में 847 अंक या 1.05 फीसदी गिरकर 79,775.84 के निचले स्तर पर चला गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 भी 1.05 फीसदी गिरकर 24,337.50 के निचले स्तर तक गिरा। अंत में, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 788 अंक या 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 79,835.61 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 233 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,363.30 पर बंद हुआ।

AUGUST 11, 2025 8:05 AM IST

Stock Market Live Update: ICICI बैंक ने 5 गुना तक किया मिनिमम बैलेंस

ICICI BANK ने नए खातों के लिए MINIMUM BALANCE की जरूरत बढ़ाई है। शहरी इलाकों में 10000 के बजाए कम से कम 50000 रुपये बैलेंस रखना होगा। Semi-Urban Branches में ये रकम 25000 होगी।

AUGUST 11, 2025 8:05 AM IST

Stock Market Live Update:OMCs को सरकार से मिलेंगे `42,000 Cr

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को सरकार 42 हजार करोड़ रुपए देगी। LPG के दाम नहीं बढ़ाने के एवज में 30 हजार करोड़ रुपए मिलेगा तो उज्जवला स्कीम के तहत 12 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी पर कैबिनेट की मुहर लगी।