ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

ITC पर एक एकस्पर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी स्प्राउटलाइफ फूड्स के 'योगा बार' का अधिग्रहण करेगी। स्प्राउटलाइफ फूड्स में कंपनी फरवरी तक 175 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें 39.4% हिस्से के लिए 175 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके बाद इसमें 31 मार्च 2023 तक कंपनी 80 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी

अपडेटेड Jan 18, 2023 पर 10:00 AM
Story continues below Advertisement
DELTA CORP पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में कल एफएमसीजी, टेक्नोलॉजी, तेल और गैस, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स और ऑटो शेयरों में तेजी की वजह से रैली नजर आई थी। बाजार के अंत में निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 18,053 पर बंद हुआ। आज ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY में मजबूती नजर आ रही है। एशिया भी मिला-जुला कारोबार दिखाई दे रहा है। ऐसे में आज के ट्रेड के लिए सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों और ट्रेडर्स को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इन स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत भी दिये गये हैं। इस संकेत के पीछे की वजह भी बताई गई है । आज इन स्टॉक्स को सीधा-सौदा में शामिल किया गया है।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. RVNL (Green)

    गुजरात में मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए 1060 करोड़ रुपये की बोली जीती। सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज-1 के लिए 673.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-2 के लिए 384.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला


    2. SIEMENS (Green)

    कंपनी, RVNL कंसोर्टियम को मेट्रो प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर मिला। गुजरात में कंसोर्टियम को मेट्रो प्रोजेक्ट्स का 1060 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंसोर्टियम में कंपनी की 65%, RVNL की 35% हिस्सेदारी है

    3. ICICI PRUDENTIAL (Green)

    Q3 में प्रीमियम से कुल आय 4.3% बढ़कर 9,465 करोड़ रुपये हुआ। Q3 में न्यू बिजनेस प्रीमियम 4% बढ़कर 3,928 करोड़ रुपये हुआ। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस मार्जिन 26.7% से बढ़कर 33.9% हुआ

    4. ICICI LOMBARD (RED)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। Q3 में कंबाइंड रेश्यो 104.5% से घटकर 104.4% हुआ। Q3 के कमजोर नतीजों की वजह से शेयर में दबाव की आशंका है

    5. ITC (Green)

    स्प्राउटलाइफ फूड्स के 'योगा बार' का कंपनी अधिग्रहण करेगी। कंपनी फरवरी तक स्प्राउटलाइफ फूड्स में 175 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी 39.4% हिस्से के लिए 175 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी 31 मार्च 2023 तक 80 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी

    6. EID PARRY (Green)

    कंपनी का नए नया 120 KLPD डिस्टिलरी प्लांट शुरू हुआ। आंध्र प्रदेश के संकिली प्लांट यूनिट कंपनी का नया प्लांट है

    7. TATA INVESTMENT CORPORATION (RED)

    Q3 में आय 26% घटकर 38 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 13% घटकर 34.5 करोड़ रुपये हुआ

    8. SAMVARDHANA MOTHERSON INTERNATIONAL (RED)

    SOJITZ CORPORATION ने 73.11 रुपये/शेयर के भाव पर 10.6 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

    9. V-MART RETAIL (Green)

    NSE पर AMANSA HOLDINGS ने 1.65 लाख शेयर खरीदे। BSE पर AMANSA HOLDINGS ने 1.62 लाख शेयर खरीदे

    10. ONGC (Green)

    $86 के पार पहुंचा ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद है

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- ERIS LIFE (Green)

    Q3 में आय 27% बढ़कर 423 करोड़ रुपये रही, मुनाफा 1% बढ़कर 102 करोड़ रुपये हुआ। Q3 में EBITDA 13% बढ़कर 137 करोड़ रुपये, मार्जिन 36.6% से गिरकर 32.4% हुई। ग्लेनमार्क फार्मा के डर्मेटोलॉजी ब्रांड '9' को 340 करोड़ रुपये में खरीदा

    2-DISHMAN (Green)

    बोर्ड ने NCD (नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स) के जरिये 100 करोड़ रुपये फंड जुटाने को मंजूरी दी है

    3-SHALBY (Green)

    Q3 में आय 25% बढ़कर 202 करोड़ रुपये, मुनाफा 18% बढ़कर 15 करोड़ रुपये हुआ। Q3 में EBITDA 20% बढ़कर 34 करोड़ रुपये, मार्जिन 17.3% से गिरकर 16.7% हुई

    4-SHREE PUSHKAR CHEMICALS (Red)

    Q3 में मुनाफा 12 करोड़ रुपये से घटकर 5 करोड़ रुपये हुआ, मुनाफा 59% गिरा। Q3 में EBITDA 33% घटकर 13 करोड़ रुपये, मार्जिन 14.3% से घटकर 8.5% हुई

    5-DELTA CORP (Red)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। Q3 में EBITDA 4.5% घटकर 102 करोड़ रुपये हुआ, मर्जिन 43% से घटकर 37% हुई

    6-JTL IND (Red)

    20 जनवरी को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर बोर्ड चर्चा करेगा

    7- CCL PRODUCTS (Green)

    आज कंपनी अपने नतीजे घोषित करेगी लिहाजा शेयर में रौनक दिख सकती है

    8-PERSISTENT SYSTEM (Green)

    आज कंपनी अपने नतीजे घोषित करेगी लिहाजा शेयर में रौनक दिख सकती है

    9-VINYL (Red)

    आज कंपनी अपने नतीजे घोषित करेगी। शेयर में कमजोरी दिख सकती है

    10-SURYA ROSHNI (Green)

    कंपनी के शेयर में आज MOMENTUM दिख सकता है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।