Credit Cards

इंट्राडे में इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर आप कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा

TATA MOTORS पर GREEN सिग्नल मिला है। टाटा मोटर्स में करीब 1100 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव है। सेंसेक्स की आज रीबैलेंसिंग होगी। इसके बाद सोमवार से बदलाव लागू होंगे। सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज की जगह टाटा मोटर्स कंपनी शामिल होगी। लिहाजा इसम स्टॉक में आज जोरदार एक्शन नजर आ सकता है

अपडेटेड Dec 16, 2022 पर 9:01 AM
Story continues below Advertisement
WIPRO के शेयर पर Red सिग्नल मिला है। कमजोर विदेशी संकेतों के कारण दबाव में कारोबार होने की आशंका है। कंपनी का ADR 3.50% से ज्यादा गिर गया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Seedha Sauda: सरकार ने विंडफॉल टैक्स में भारी कटौती की है। अपने फैसल के तहत सरकार ने घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर कटौती की है। इसके बाद 4900 रुपये प्रति टन की बजाय 1700 रुपये प्रति टन टैक्स लगेगा। पेट्रोल पर कोई विंडफॉल टैक्स नहीं लगेगा। वहीं ATF पर विंडफॉल टैक्स 5 रुपये प्रति लीटर से घटकर 3.5 रुपये प्रति लीटर हुआ। इसकी वजह से आज ONGC, OIL जैसे कंपनियों में तगड़ा एक्शन दिख सकता है। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें TATA MOTORS, DR REDDY’S, WIPRO, INFOSYS जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। इनमें भी आज एक्शन नजर आ सकता है।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. TATA MOTORS (GREEN)

    आज सेंसेक्स की रीबैलेंसिंग होगी। इसके बाद सोमवार से बदलाव लागू होंगे। सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज की जगह टाटा मोटर्स शामिल होगी। टाटा मोटर्स में करीब 1100 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव है


    2. DR REDDY’S (RED)

    सोमवार से सेंसेक्स से डॉ रेड्डीज बाहर होगा। डॉ रेड्डीज में करीब 800 करोड़ की बिकवाली की आशंका है

    3. DELHIVERY (GREEN)

    FTSE All Cap Index में Delhivery शामिल होगा। FTSE इंडेक्स में एंट्री से $8 Mn की खरीदारी संभव है

    4. PVR (GREEN)

    Avatar 2 आज मल्टिप्लेक्स में रिलीज होगी। 2009 में Avatar फिल्म आई थी। उस समय Avatar ने $300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था

    5. SJVN (GREEN)

    SJVN ग्रीन एनर्जी ने बीकानेर प्रोजेक्ट के लिए रकम जुटाई। SJVN की सब्सिडियरी SJVN ग्रीन एनर्जी है। राजस्थान के बिकानेर में 1000 MW का सोलर प्लांट लगाएगी। प्रोजेक्ट की कुल लागत 5,724 करोड़ रुपये है

    6. HINDUSTAN FOODS (GREEN)

    Reckitt Benckiser’s का हेल्थकेयर, वेलनेस कारोबार खरीदेगी। करार के तहत कंपनी ने बद्दी प्लांट का अधिग्रहण किया है

    7. GLOSTER (GREEN)

    बोनस शेयर की एक्स-डेट आज है। कंपनी के बोर्ड ने 1:1 बोनस शेयर दिया

    8. MURUDESHWAR CERAMICS (GREEN)

    प्रोमोटर को 28.5 लाख वारंट जारी करने पर विचार संभव है

    9. GMM PFAUDLER (RED)

    GMM PFAUDLER में जल्द ब्लॉक डील हो सकती है। PE फंड करीब 30% हिस्सेदारी बेच सकता है। 11.67% डिस्काउंट के साथ 1700 प्रति शेयर पर सौदा संभव है

    10. SHRIRAM TRANS (GREEN)

    कंपनी को बोर्ड की मीटिंग होने वाली है

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- WIPRO (Red)

    कमजोर विदेशी संकेतों के कारण दबाव में कारोबार होने की आशंका है। कंपनी का ADR 3.50% से ज्यादा गिरा

    2-INFOSYS (Red)

    कमजोर विदेशी संकेतों के कारण दबाव में कारोबार होने की आशंका है। कंपनी का ADR 3% से ज्यादा गिरा

    3-ICICI BANK (Red)

    कमजोर विदेशी संकेतों के कारण दबाव में कारोबार होने की आशंका है। कंपनी का ADR 2% से ज्यादा गिरा

    4-AXIS BANK (Red)

    कमजोर विदेशी संकेतों के कारण दबाव में कारोबार होने की आशंका है

    5-KALPATARU POWER (Green)

    कंपनी को 1397 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में ऑर्डर मिला है

    6-DEEPAK FERT (Green)

    कंपनी बोर्ड ने डीमर्जर की मंजूरी दी है। माइनिंग केमिकल, फर्टिलाइजर कारोबार को डीमर्जर की मंजूरी मिली है

    7-ONGC

    सरकार ने क्रूड, फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स घटाया है। क्रूड विंडफॉल टैक्स 4900 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1700 रुपये प्रति लीटर तय किया है

    8-OIL

    क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 4900 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1700 रुपये प्रति लीटर किया

    9-MRPL

    सरकार ने क्रूड, फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स घटाया। ATF पर विंडफॉल टैक्स 5 रुपये/लीटर से घटाकर 1.5 रुपये/लीटर किया। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 8 रुपये/लीटर से घटकर 3 रुपये/लीटर हुई

    10-CHENNAI PETRO

    सरकार ने क्रूड, फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स घटाया। ATF पर विंडफॉल टैक्स 5 रुपये/लीटर से घटाकर 1.5 रुपये/लीटर किया। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 8 रुपये/लीटर से घटकर 3 रुपये/लीटर हुई

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।