2025 Market outlook : हेल्थ केयर बन सकता है सेक्टर ऑफ द ईयर, प्राइवेट बैंक और आईटी में भी दिखेगी तेजी

Market trend: निमेश ने कहा कि बाजार में आज आई गिरावट की वजह नया वायरस भी है। लोगों में इसके लेकर थोड़ा डर है। इसके अलावा जो इकोनॉमिक आकड़े और कंपनियों के अपडेट्स आ रहे हैं उसके मंदी के कुछ संकेत मिल रहे हैं। इसके चलते कुछ शेयरों पर दबाव बना है। लेकिन 2025 में लार्ज कैप शेयरों में कमाई के मौके नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 9:05 PM
Story continues below Advertisement
निमेश ने कहा कि हमें अपने पोर्टफोलियो में थोड़ा गोल्ड रखना ही चाहिए। गोल्ड इक्विटी का ऐसा साथी है जो बुरे वक्त में काम आता है

Market outlook : बाजार में आज की भारी गिरावट से ट्रेडर्स के साथ निवेशकों में भी फिक्र बढ़ गई है। ऐसे में बाजार में क्या करना चाहिए? म्युचुअल फंड्स की किन सेक्टर्स पर नजर है। इस पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Bajaj Finserv AMC के CIO निमेश चंदन। निमेश जी के पास भारतीय कैपिटल मार्केट में 22 साल से ज्यादा का अनुभव है। ये करीब 17 साल से फंड मैनेज कर रहे हैं। इन्होंने Canara Robeco AMC के साथ भी काम किया है। Birla Sunlife AMC, SBI AMC के साथ भी इनका जुड़ाव रहा है। आइये जानते है कि मौजूदा बाजार में उनकी क्या रणनीति है।

2025 में लार्ज कैप शेयरों में कमाई के मौके 

निमेश ने कहा कि बाजार में आज आई गिरावट की वजह नया वायरस भी है। लोगों में इसके लेकर थोड़ा डर है। इसके अलावा जो इकोनॉमिक आकड़े और कंपनियों के अपडेट्स आ रहे हैं उसके मंदी के कुछ संकेत मिल रहे हैं। इसके चलते कुछ शेयरों पर दबाव बना है। लेकिन 2025 में लार्ज कैप शेयरों में कमाई के मौके नजर आ रहे हैं। इस सेगमेंट में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जिनका वैल्यूएशन अच्छा दिख रहा है। इनकी ग्रोथ और क्वालिटी भी अच्छी है। 2025 लार्ज कैप कंपनियों के नाम रहेगा। लेकिन पहली और दूसरी तिमाही में हमें वौलैटिली का सामना करना पड़ेगा।


लोगों के दिमाग में कोविड का डर अभी भी है। ऐसे में किसी नए वायरस की खबर उन्हें डरा रही है। नए वायरस को लेकर जो प्रारंभिक जानकारियां आई हैं वो इतनी बुरी नहीं हैं। हो सकता है कि ये वायरस बहुत खतरनाक न हो। लेकिन लोग इससे घबराए ज्यादा हैं।

2025 की पहली और दूसरी छमाही एक दूसरे से काफी भिन्न रहेंगी

बाजार पर आगे बात करते हुए निमेश ने कहा कि 2025 की पहली और दूसरी छमाही एक दूसरे से काफी भिन्न रहेंगी। पहली छमाही में घरेलू अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू बदला,घोषणाएं और जियोपोलिटिल मुद्दे हावी रहेंगे। दूसरी छमाही थोड़ी ठीक-ठाक रहेगी। ट्रंप चीन जैसे देशों की तुलना में भारत के प्रति थोड़े नरम रह सकते हैं। मार्च से पिक्चर साफ होनी शुरू हो जाएगी। तब तक हमें बाजार में उठापटक देखने को मिलेगी।

प्राइवेट बैंकों में कुछ अच्छे मौके

बैंक शेयरों पर बात करते हुए निमेश ने कहा कि बैंकों के वैल्यूएशन काफी अच्छे दिख रहे हैं। लेकिन इनकी और डिपॉजिट ग्रोथ को लेकर चिंता है। आगे एनपीए को लेकर भी चिंता हो सकती है। ऐसे में चुनिंदा क्वालिटी बैंकों पर ही दांव लगाने की सलाह होगी। माइक्रो फाइनेंस से दूर रहने की सलाह होगी। प्राइवेट बैंकों में कुछ अच्छे मौके नजर आ रहे हैं।

2025 में हेल्थ केयर बन सकता है सेक्टर ऑफ द ईयर 

निमेश की राय है कि 2025 में हेल्थ केयर सेक्टर ऑफ द ईयर बन सकता है। यहां आपको अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। इसके बाद कंजम्पशन और फाइनेंशियल शेयरों में भी कमाई के अच्छे मौके बनेंगे।

पोर्टफोलियो में थोड़ा गोल्ड रखें, गोल कीपर का करता है काम

निमेश ने आगे कहा कि हमें अपने पोर्टफोलियो में थोड़ा गोल्ड रखना ही चाहिए। गोल्ड इक्विटी का ऐसा साथी है जो बुरे वक्त में काम आता है। इक्विटी जब वोलेटाइल रहती है। जब इसमें कुछ करेक्शन होता है तो गोल्ड में आपको कुछ न कुछ फायदा हो जाता है। इससे बुरे वक्त में आपकी जो वैल्यू है वो बचती है। जब भी इंटरनेशल अनिश्चितता बढ़ची है तब गोल्ड पर लोगों का फोकस बढ़ जाता है। निवेशकों के ये मानकर चलना चाहिए कि गोल्ड उनके पोर्टफोलियो का गोलकीपर है जो आपको गोल करने में नहीं बल्की गोल बचाने में मदद करता है।

Stock ideas : बजट तक निफ्टी में 25000 का स्तर मुमकिन, 2025 में 40% तक की तेजी के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव

IT सेक्टर की लार्जकैप कंपनियों पर बुलिश

निमेश ने बताया कि वे IT सेक्टर की कुछ लार्जकैप कंपनियों पर बुलिश हैं। नया साल आईटी के लिए अच्छा रहेगा। अमेरिका में ज्यादा एक्पोजर रखने वाली आईटी कंपनियों अमेरिकी बिजनेस अपटिक और रुपए की कमजोरी का फायदा मिल सकता है। आईटी में लार्ज कैप का रिस्क-रिवॉर्ड मिड और स्मॉलकैप की तुलना में ज्यादा बेहतर दिख रहा है।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।