Block deal: हेल्थकेयर सेक्टर में टेक्नोलॉजी बेस्ड सर्विसेज देने वाली कंपनी Sagility Ltd के प्रमोटर्स अपनी 16.4% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, डील का बेस बुक 10% का है, जबकि इसके अलावा 6.4% का ग्रीन शू ऑप्शन भी रखा गया है।
8% डिस्काउंट पर तय हुआ फ्लोर प्राइस
सूत्रों ने बताया कि इस हिस्सेदारी बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस ₹46.4 प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव (CMP) से करीब 8% सस्ता है।
सितंबर तिमाही में Sagility का नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा बढ़कर ₹251 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹117 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू 25.2% बढ़कर ₹1,658 करोड़ पर पहुंच गया। EBITDA 37.7% बढ़कर ₹415 करोड़ हो गया। ऑपरेटिंग मार्जिन भी 22.7% से बढ़कर 25% तक पहुंच गया।
सितंबर तिमाही के अंत में कंपनी के पास 44,185 कर्मचारी थे। इसका संचालन 5 देशों में 34 डिलीवरी सेंटर्स के जरिए होता है।
बोर्ड ने घोषित किया इंटरिम डिविडेंड
Sagility के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹0.05 प्रति शेयर (फेस वैल्यू ₹10) का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। FY26 के लिए यह डिविडेंड 12 नवंबर 2025 की रिकॉर्ड डेट के आधार पर तय किया जाएगा। इस डिविडेंड का भुगतान 28 नवंबर 2025 तक होगा।
CEO बोले- बदलते बाजार में भी स्थिर ग्रोथ
Sagility के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO रमेश गोपालन ने कहा कि FY26 की पहली छमाही का प्रदर्शन दिखाता है कि Sagility बदलते बाजार में भी लगातार ग्रोथ बनाए रखने में सक्षम है। उन्होंने कहा, 'जब हमारे क्लाइंट्स मुनाफे के दबाव का सामना कर रहे हैं, हम अपनी डोमेन एक्सपर्टीज और ट्रांसफॉर्मेशनल कैपेबिलिटीज के जरिए उनकी ऑपरेटिंग लागत घटाने में मदद कर रहे हैं।'
Sagility के शेयरों का हाल
Sagility के शेयर गुरुवार को BSE पर 2.28% की गिरावट के साथ ₹50.47 पर बंद हुए। 1 महीने में स्टॉक 9.08% ऊपर गया है। वहीं, 6 महीने में इसने 12.28% का रिटर्न दिया है। बीते 1 साल के दौरान शेयरों में 76.41% की तेजी आई। कंपनी का मार्केट कैप 23.73 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।