चौथी तिमाही में HYUNDAI मोटर की आय में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन मुनाफे में करीब 4 फीसदी की कमी आई है। साथ ही मार्जिन पर भी दबाव दिखा है। नतीजे और आगे के आउटलुक पर चर्चा करते हुए HYUNDAI मोटर के होल टाइम डायरेक्टर और COO तरुण गर्ग ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ खास बात-चीत की। यहां हम आपके के लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।
घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ और एक्सपोर्ट ग्रोथ की बात करें तो FY26 को लेकर आउटलुक कैसा है?
इस पर कंपनी के COO तरुण गर्ग ने कहा कि Q4 में मार्जिन 14.1 फीसदी रही है। FY26 में मार्केट ग्रोथ 1 से 1.5 फीसदी रही है। घरेलू मार्केट में लो सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है। एक्सपोर्ट मार्केट में डिमांड अच्छी है। आगे 7-9 फीसदी एक्सपोर्ट ग्रोथ की उम्मीद है। पिछले तिमाही में 14 फीसदी एक्सपोर्ट ग्रोथ रही है। FY26 के तीसरी तिमाही तक नए प्लांट में कामकाज शुरू होने की उम्मीद है। अगले 5 साल में लगभग 26 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना है। लगभग 21 फीसदी वॉल्यूम एक्सपोर्ट से होने की उम्मीद है। तालेगंव यूनिट से 30 फीसदी एक्सपोर्ट की उम्मीद है।
पुणे प्लांट की 60-65 फीसदी क्षमता विस्तार करने की योजना है। तमिलनाडु और महाराष्ट्र सरकार के साथ MOU किया गया है। 2032 तक की अवधि के लिए 32000 करोड़ रुपए का MOU साइन किया गया है।
आपने प्रोडक्ट का काफी aggressive रोडमैप रखा है। 2030 तक 26 मॉडल लॉन्च की योजना है। आखिर पूरी योजना है क्या है?
इस पर बात करते हुए तरुण गर्ग ने कहा कि 2030 तक 3 तरह के नए मॉडल लॉन्च करेंगे। इन 26 के अलावा नए हाइब्रिड मॉडल भी लॉन्च करेंगे। अगले दो साल में 8 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना है।
नए मॉडल में ज्यादा SUV होंगे या फिर mix मॉडल्स होंगे। EV पोर्टफोलियो को लेकर क्या स्ट्रैटेजी है?
इसके जवाब में तरुण गर्ग ने कहा कि नए प्रोडक्ट्स में मेजर SUV मॉडल्स ज्यादा होंगे। SUV की डिमांड मजबूत है। दूसरे सेगमेंट में भी नए मॉडल्स लॉन्च करेंगे EV सेगमेंट को मजबूत करेंगे। EV पोर्टफोलियो में निवेश बढ़ा रहे हैं।
Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs गाड़ियों में शामिल है। क्या कंपिटीशन के बीच आप अपनी लीडरशिप कायम रख पाएंगे?
पिछले साल कंपनी ने 1. 87 लाख Creta बेचे। Creta सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है। मार्च और अप्रैल में Creta सभी मॉडल्स में नंबर वन रही है। भारत में 100 ब्रांड में Creta नंबर वन पसंद है। Creta में की ब्रांड लिक्विडिटि काफी मजबूत है।
कंपनी के कॉनकॉल की बड़ी बातें
कंपनी की कॉनकॉल काफी पॉजिटिव रही है। इसमें कंपनी के मैनेजमेंट ने कंपनी की घरेलू ग्रोथ इंडिस्ट्री के हिसाब से ही रहने की उम्मीद जताई है। मैनेजमेंट का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में एक्सपोर्ट वॉल्यूम 7 फीसदी से 8 फीसदी रहना संभव है। डबल डिजिट EBITDA मार्जिन कायम रखने का भरोसा है। कंपनी का कहना है कि बैटरी पैक असेंबली और सेल्स के लोकलाइजेशन से मार्जिन को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। Creta EV के मार्जिन पर असर से मुनाफे पर फर्क नहीं पड़ेगा। कॉनकॉल में यह भी बताया गया है कि FY30 तक 26 नए प्रोडक्ट लॉन्ग होंगे, इनमें से 6 EV होंगे।
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर आज 10.20 बजे के आसपास 23.00 अंक यानी 1.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 1871.50 रुपए के आसपास दिख रहा था। आज का इसका दिन का लो 1,868.60 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 1,541.70 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक हाई 1,970 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 110,608 शेयर है। 1 हफ्ते में ये शेयर 5.77 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 12.51 फीसदी और 3 महीने में 0.86 फीसदी की तेजी आई है। जनवरी से अब तक इस शेयर में 3.60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।