Credit Cards

360 One WAM लेकर आई QIP, ₹2250 करोड़ जुटाने का प्लान; हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उछला था नाम

360 One WAM QIP: कंपनी में प्रमोटर्स के पास जून 2024 के आखिर तक 15.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का पुराना नाम IIFL वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट था। शेयर की कीमत पिछले 6 महीनों में 53 प्रतिशत बढ़ी है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,215.80 रुपये है, जो 1 अगस्त 2024 को देखा गया था

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
360 One WAM के शेयर में 19 सितंबर को गिरावट है।

360 One WAM क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2,250 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 19 सितंबर को कंपनी के बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी। कंपनी यह अमाउंट QIP के एक या एक से अधिक राउंड में जुटाएगी। 360 One WAM का पुराना नाम IIFL Wealth & Asset Management था। यह वही कंपनी है, जिसका नाम अमेरिकी शॉर्टसेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में उछला था।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने व्हिसलब्लोअर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच के पास उन दो ऑफशोर फंड्स में हिस्सेदारी है, जिनका इस्तेमाल करके अदाणी समूह में कथित रूप से पैसों की हेराफेरी की गई। इन ऑफशोर फंड्स को कथित तौर पर IIFL Wealth & Asset Management (वर्तमान नाम 360 ONE WAM) मैनेज कर रही थी।

मई 2019 में हुआ था डीमर्जर


IIFL वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट, IIFL ग्रुप से डीमर्ज होकर एक अलग एंटिटी बन चुकी है। अब यह 360 ONE WAM के नाम से अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ वाले लोगों को कवर करती है। मई 2019 में IIFL ने IIFL फाइनेंस से IIFL वेल्थ मैनेजमेंट और IIFL सिक्योरिटीज को अलग करके 3 अलग-अलग एंटिटीज बनाई थीं। डीमर्जर के बाद IIFL Wealth and Asset Management सितंबर 2019 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई।

360 ONE WAM शेयर में गिरावट

360 One WAM के शेयर में 19 सितंबर को 1 प्रतिशत की गिरावट है। शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 1104 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत तक लुढ़का और 1037.85 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1068 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी में प्रमोटर्स के पास जून 2024 के आखिर तक 15.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

FirstCry के शेयर में आ सकता है 27% तक उछाल, BofA Securities ने दी 'बाय' रेटिंग; कीमत 7% तक चढ़ी

कंपनी का मार्केट कैप 38800 करोड़ रुपये है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,215.80 रुपये है, जो 1 अगस्त 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 488 रुपये 5 अक्टूबर 2023 को दर्ज किया गया था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।