FIIs Buying: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भरोसा एक बार फिर मजबूती से लौटता दिख रहा है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY26) में FPIs ने भारतीय शेयरों में 38,673 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
हालांकि इससे पहले विदेशी निवेशक पिछले साल अक्टूबर से ही भारतीय शेयर बाजार से लगातार पैसे निकाल रहे थे। पिछले साल अक्टूबर से शुरू हुई लगातार बिकवाली में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगभग ₹1.7 लाख करोड़ के शेयर बेच डाले थे। सिर्फ इस साल के पहले तीन महीने, जनवरी से मार्च में FPI ने करीब 1,16,574 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी निकाली थी।
हालांकि शेयर बाजार में हालिया करेक्शन के बाद भारतीय शेयरों का वैल्यूएशन कुछ कम हुआ है। इसके अलावा भारत की मजबूत GDP ग्रोथ, सरकारी नीतियों से मिलने वाले सपोर्ट और बेहतर कॉर्पोरेट अर्निंग्स ने विदेशी निवेशकों को दोबारा खींचा है। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर हाल ही में ब्याज दरों में की गई कटौती से बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर्स को लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुआ है।
इन 42 शेयरों में बढ़ रही है विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी
NSDL पर मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, कम से कम 42 शेयरों में विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है। इनमें क्रिसिल, फीनिक्स मिल्स, जिलेट इंडिया, बॉम्बे स्टॉक्स एक्सचेंज (BSE) और रेडिंगटन इंडिया जैसे स्टॉक शामिल हैं। उदाहरण के लिए, क्रिसिल में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी जून तिमाही के अंत में बढ़कर 8.08% पर पहुंच गई। जबकि इसकी पिछली तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 769% और पिछले साल की इसी तिमाही में 7.17% थी।
इसी तरह द फीनिक्स मिल्स में FIIs की हिस्सेदारी जून तिमाही के अंत तक बढ़कर 36.27% हो गई, जबकि पिछली तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 35.66% और पिछले साल की जून तिमाही में 35.41% थी। पेज इंडस्ट्रीज में FIIs ने जून तिमाही के अंत तक अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 24.03% कर ली है। जबकि पिछली तिमाही में FIIs के पास 23.58% हिस्सेदारी थी और पिछले साल की इसी तिमाही में 20.55% हिस्सेदारी थी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।