Credit Cards

अगले हफ्ते वेदांता समेत 60 कंपनियां देंगी डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट भी तय, देखें पूरी लिस्ट

Upcoming Dividend & Bonus This Week: अगस्त के आखिरी सप्ताह में निवेशकों के लिए डिविडेंड और बोनस से जुड़े कई अहम कॉरपोरेट एक्शन सामने आने वाले हैं। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), वेदांता (Vedanta), टीवीएस मोटर (TVS Motor), प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) जैसी कई बड़ी कंपनियों के शेयर इस हफ्ते एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट पर कारोबार करेंगे

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
Upcoming Dividend & Bonus This Week: वेदांता ने अपने डिविडेंड के लिए 26 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय किया है

Upcoming Dividend & Bonus This Week: अगस्त के आखिरी सप्ताह में निवेशकों के लिए डिविडेंड और बोनस से जुड़े कई अहम कॉरपोरेट एक्शन सामने आने वाले हैं। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), वेदांता (Vedanta), टीवीएस मोटर (TVS Motor), प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) जैसी कई बड़ी कंपनियों के शेयर इस हफ्ते एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट पर कारोबार करेंगे। करीब 60 कंपनियों के शेयर केवल डिविडेंड के चलते अगले हफ्ते फोकस में रहने वाले हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिविडेंड, बोनस और दूसरे कॉरपोरेट एक्शन पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए यह सप्ताह काफी अहम साबित हो सकता है।

25 अगस्त

सोमवार 25 अगस्त को कई कंपनियों ने अपने डिविडेंड और दूसरे कॉरपोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। इनमें कामा होल्डिंग (₹18.25 का अंतरिम डिविडेंड), रेप्को होम फाइनेंस (₹2.50 का अंतरिम डिविडेंड), रुपा एंड कंपनी (₹3 का फाइनल डिविडेंड) और नितिन कास्टिंग्स (₹3 रुपये का फाइनल डिविडेंड) आदि शामिल हैं। इनके अलावा क्रेटो सिस्कॉन ने अपने बोनस इश्यू (2:25) के लिए 25 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

26 अगस्त


मंगलवार 26 अगस्त को कई दिग्गज कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड डेट के चलते फोकस में रहेंगे। इसमें डिविडेंड के लिए जिलेट इंडिया (47 रुपये का फाइनल डिविडेंड), वेदांता लिमिटेड (16 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड), ट्रांसपेक इंडस्ट्री ( 20 रुपये का डिविडेंड) और गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स (1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड) के शेयर फोकस में रहेंगे। वहीं HDFC बैंक (1:1) और करुर वैश्य बैंक (1:5) के शेयर बोनस इश्यू के रिकॉर्ड डेट के चलते फोकस में रहेंगे।

28 अगस्त

भारतीय शेयर बाजार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद रहेंगे। हालांकि 28 अगस्त को प्रॉक्टर एंड गैंबल (65 रुपये डिविडेंड), वेदांत फैशंस (₹8 डिविडेंडs), ज्योति लैब्स (₹3.5 डिविडेंड), राउट मोबाइल (₹2 डिविडेंड) के शेयर फोकस में रहेंगे।

29 अगस्त

शुक्रवार 29 अगस्त को निवेशकों की नजरें जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (₹2.43 अंतिम डिविडेंड), व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (₹5 डिविडेंड), प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज (₹10 डिविडेंड), इंजीनियर्स इंडिया (₹2 डिविडेंड) के शेयर अपने डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट के चलते फोकस में रहेंगे।

इसके अलावा स्टीलकास्ट लिमिटेड (Steelcast Ltd) ने अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए 29 अगस्त को रिकॉर्ड डेट चुना है। यह स्टॉक स्प्लिट 1:5 के अनुपात में होगा। यानी कंपनी अपने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी।

कंपनी का नाम एक्स डेट उद्देश्य रिकॉर्ड डेट
स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड 22-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  1.00 रुपये 23-अगस्त-25
WEP सॉल्यूशंस लिमिटेड 22-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  0.50 रुपये 23-अगस्त-25
कामा होल्डिंग्स लिमिटेड 25-अगस्त-25 अंतरिम डिविडेंड –  18.25 रुपये 25-अगस्त-25
क्रेटो सिस्कॉन लिमिटेड 25-अगस्त-25 बोनस इश्यू 2:25 25-अगस्त-25
लॉयड्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड 25-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  0.10 रुपये 25-अगस्त-25
नितिन कास्टिंग्स लिमिटेड 25-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  3.00 रुपये 25-अगस्त-25
रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड 25-अगस्त-25 अंतरिम डिविडेंड –  2.5000 25-अगस्त-25
रूपा एंड कंपनी लिमिटेड 25-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  3.00 रुपये 25-अगस्त-25
एसपी अपैरल्स लिमिटेड 25-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  2.00 रुपये 25-अगस्त-25
तंबोली इंडस्ट्रीज लिमिटेड 25-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  1.00 रुपये 25-अगस्त-25
टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड 25-अगस्त-25 स्कीम ऑफ अरेजमेंट 25-अगस्त-25
उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड 25-अगस्त-25 Amalgamation 25-अगस्त-25
अरुणिस एबोड लिमिटेड 26-अगस्त-25 इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू 26-अगस्त-25
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड 26-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  1.00 रुपये 27-अगस्त-25
इमामी पेपर मिल्स लिमिटेड 26-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  1.60 रुपये 27-अगस्त-25
गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड 26-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  1.50 रुपये 26-अगस्त-25
जिलेट इंडिया लिमिटेड 26-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  47.00 रुपये 26-अगस्त-25
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड 26-अगस्त-25 बोनस इश्यू 1:1 27-अगस्त-25
जय भारत मारुति लिमिटेड 26-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड – 0.70 रुपये 27-अगस्त-25
जेबीएम ऑटो लिमिटेड 26-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  0.85 रुपये 27-अगस्त-25
करूर वैश्य बैंक लिमिटेड 26-अगस्त-25 बोनस इश्यू 1:5 26-अगस्त-25
एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड 26-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड – 0.70 रुपये 27-अगस्त-25
प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड 26-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  2.00 रुपये 27-अगस्त-25
एसकेएम एग प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट (इंडिया) लिमिटेड 26-अगस्त-25 फाइनलडिविडेंड –  1.50 रुपये 27-अगस्त-25
ट्रांसपेक इंडस्ट्री लिमिटेड 26-अगस्त-25 डिविडेंड –  20.00 रुपये 26-अगस्त-25
वेदांता लिमिटेड 26-अगस्त-25 अंतरिम डिविडेंड –  16.00 रुपये 27-अगस्त-25
एएए टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  1.50 रुपये 28-अगस्त-25
अबिरामी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया लिमिटेड 28-अगस्त-25 डिविडेंड –  1.50 रुपये 28-अगस्त-25
एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड–  1.00 रुपये 28-अगस्त-25
डायमाइन्स एंड केमिकल्स लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड–  1.00 रुपये 28-अगस्त-25
डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड 28-अगस्त-25 बोनस इश्यू 8:5 28-अगस्त-25
गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  4.20 रुपये 28-अगस्त-25
ज्योति लैब्स लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  3.50 रुपये 28-अगस्त-25
मैग्ना इलेक्ट्रो कास्टिंग्स लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  6.00 रुपये 28-अगस्त-25
वेदांत फैशन्स लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  8.00 रुपये 28-अगस्त-25
मित्सु केम प्लास्ट लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  0.20 रुपये 28-अगस्त-25
ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  0.10 रुपये 28-अगस्त-25
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  65.00 रुपये 28-अगस्त-25
रूट मोबाइल लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  2.00 रुपये 28-अगस्त-25
स्पेशलिटी रेस्टोरेंट्स लिमिटेड 28-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड–  1.00 रुपये 28-अगस्त-25
एशियन होटल्स (ईस्ट) लिमिटेड 29-अगस्त-25 डिविडेंड–  1.00 रुपये 29-अगस्त-25
अल्फ्रेड हर्बर्ट इंडिया लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  5.00 रुपये 29-अगस्त-25
ब्लैक बॉक्स लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड–  1.00 रुपये 29-अगस्त-25
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  1.00 रुपये 29-अगस्त-25
कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  0.50 रुपये 29-अगस्त-25
कोवेंस सॉफ्टसोल लिमिटेड 29-अगस्त-25 इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू 29-अगस्त-25
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  2.00 रुपये 29-अगस्त-25
गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड 29-अगस्त-25 डिविडेंड –  5.0000 29-अगस्त-25
हरियाणा लेदर केमिकल्स लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  1.00 रुपये 30-अगस्त-25
हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  1.00 रुपये 29-अगस्त-25
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड 29-अगस्त-25 अंतरिम डिविडेंड –  0.07 रुपये 29-अगस्त-25
मोरपेन लेबोरेटरीज लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  0.20 रुपये 30-अगस्त-25
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड–  0.14 रुपये 29-अगस्त-25
नितिन स्पिनर्स लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड–  3.00 रुपये 30-अगस्त-25
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  0.50 रुपये 29-अगस्त-25
प्रोटीन ईगव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  10.00 रुपये 29-अगस्त-25
रॉयल ऑर्किड होटल्स लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  2.50 रुपये 29-अगस्त-25
साल्ज़र इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  2.50 रुपये 29-अगस्त-25
शेट्रॉन लिमिटेड 29-अगस्त-25 अंतिम डिविडेंड –  1.00 रुपये 29-अगस्त-25
शिल्प ग्रेवर्स लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  2.10 रुपये 29-अगस्त-25
एसकेपी सिक्योरिटीज लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  2.00 रुपये 30-अगस्त-25
स्टीलकास्ट लिमिटेड 29-अगस्त-25 स्टॉक विभाजन 5/- रुपये से 1/- रुपये तक 29-अगस्त-25
सुयोग टेलीमैटिक्स लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  1.80 रुपये 29-अगस्त-25
यूनिफोस एंटरप्राइजेज लिमिटेड 29-अगस्त-25 डिविडेंड –  0.50 रुपये 29-अगस्त-25
विजया डायग्नोस्टिक सेंटर लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  2.00 रुपये 29-अगस्त-25
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड– 5.00  रुपये 29-अगस्त-25
युकेन इंडिया लिमिटेड 29-अगस्त-25 डिविडेंड – 1.50  रुपये 29-अगस्त-25
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड 29-अगस्त-25 फाइनल डिविडेंड –  2.43 रुपये 29-अगस्त-25

यह भी पढ़ें- FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल हुए 8 भारतीय शेयर; लिस्ट में MCX, JK Cement समेत ये नाम शामिल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।