ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर FTSE ने अपने इंडेक्स रिव्यू में ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स में कुछ नए शेयरों को शामिल करने की घोषणा की है। ये बदलाव 22 सितंबर, 2025 से लागू होने जा रहे हैं। फेरबदल के तहत FTSE ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स में 8 भारतीय शेयरों को शामिल किया गया है।
ये 8 शेयर इंडियन ओवरसीज बैंक, ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, जेके सीमेंट, MCX और नारायण हृदयालय हैं।
FTSE यानि कि फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज, स्टॉक मार्केट इंडेक्सेज का एक समूह है। इसे फाइनेंशियल टाइम्स और लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने क्रिएट किया है। FTSE ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स एक मार्केट-कैपिटलाइजेशन वेटेड इंडेक्स है। यह FTSE ग्लोबल इक्विटी इंडेक्स सीरीज के लार्ज और मिड-कैप शेयरों की परफॉरमेंस को दर्शाता है।
जिन 8 भारतीय शेयरों को FTSE ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल किया जाने वाला है, उनकी परफॉरमेंस की बात करें तो इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर एक साल में लगभग 40 प्रतिशत और 6 महीनों में 18 प्रतिशत नीचे आया है। बीएसई पर वर्तमान कीमत 38.05 रुपये है।
ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की मौजूदा कीमत 2986.95 रुपये है। शेयर एक साल में 81 प्रतिशत, 6 महीनों में 96 प्रतिशत और 3 महीनों में 36 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 साल में कीमत 1900 प्रतिशत से ज्यादा और 5 साल में 25473 प्रतिशत चढ़ी है।
हेक्सावेयर टेक्नोलोजिज का शेयर एक सप्ताह में लगभग 12 प्रतिशत चढ़ा है। वर्तमान कीमत 799.95 रुपये है।चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स का शेयर 2 साल में पैसा डबल कर चुका है। वहीं 6 महीनों में 24 प्रतिशत उछला है।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर की मौजूदा कीमत 10568.20 रुपये है। यह 6 महीनों में 82 प्रतिशत और 3 महीनों में 27 प्रतिशत मजबूत हुआ है। जेके सीमेंट का शेयर 6 महीनों में लगभग 50 प्रतिशत और 3 महीनों में 34 प्रतिशत चढ़ा है। मौजूदा कीमत 6842.40 रुपये है।
MCX के शेयर की वर्तमान कीमत 7957.15 रुपये है। शेयर 2 साल में 400 प्रतिशत, एक साल में 66 प्रतिशत, 6 महीनों में 42 प्रतिशत और 3 महीनों में 25 प्रतिशत मजबूत हुआ है। नारायण हृदयालय का शेयर एक साल में 43 प्रतिशत और 6 महीनों में 29 प्रतिशत उछला है।