Credit Cards

इस कंपनी ने किया 500 पर्सेंट डिविडेंड का ऐलान, 23 फरवरी को किया जाएगा भुगतान

गुड नाइट बनाने वाली कंपनी ने गुड न्यूज दी है। प्रमुख एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों के ऐलान के साथ ही 500 पर्सेंट कैश रिवॉर्ड की घोषणा की है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी बीएसई 100 इंडेक्स में लिस्टेड है, जिसका मार्केट कैपिटल 1,15,456.67 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Jan 26, 2025 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने ऐलान किया है कि 23 फरवरी यानी रविवार को या इस तारीख से पहले 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

गुड नाइट बनाने वाली कंपनी ने गुड न्यूज दी है। प्रमुख एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों के ऐलान के साथ ही 500 पर्सेंट कैश रिवॉर्ड की घोषणा की है।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी बीएसई 100 इंडेक्स में लिस्टेड है, जिसका मार्केट कैपिटल 1,15,456.67 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 नतीजों का ऐलान करते हुए 500 पर्सेंट डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय की है।

डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने अपने डिविडेंड के लिए 3 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब है कि इस डिविडेंड का हकदार होने के लिए शेयरहोल्डर्स का इस तारीख को कंपनी के रिकॉर्ड में होना जरूरी है।


डिविडेंड के भुगतान की तारीख

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने ऐलान किया है कि 23 फरवरी यानी रविवार को या इस तारीख से पहले 5 रुपये डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे

संबंधित अवधि में एफएमसीजी कंपनी की कंसॉलिडेटेड ऑर्गेनिक सेल्स में सालाना आधार पर 6 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड इबिट्डा मार्जिन 20.2 पर्सेंट रहा, जबकि नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14 पर्सेंट की गिरावट रही।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।