शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में सिर्फ 1 दिन में मिला 9 प्रतिशत का रिटर्न, आज कहां है नजर

सिर्फ 1 दिन में शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में ऋषिकेश सिंह के सुझाए स्टॉक्स ने 8.89 प्रतिशत का रिटर्न दिया

अपडेटेड Jul 13, 2021 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर खिलाड़ी नंबर वन में  नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को EQUITY4LIFE के Rishikesh Singh, IIFL के Rupak De और IDBI CAPITAL के Miraj Vora के बीच मुकाबला हो रहा है।

    KHILADI TOP CALLS

    पहले दिन की खिलाड़ियों की टॉप कॉल्स

    पहले दिन की ऋषिकेश सिंह की टॉप कॉल AKSHAR CHEM INDIA रही जिसने 9.1 प्रतिशत का रिटर्न दिया

    पहले दिन की रूपक डे की टॉप कॉल AB CAPITAL रही जिसने 2.1 प्रतिशत का रिटर्न दिया

    KHILADI DAY-1 RETURN


    पहले दिन की समाप्ति पर खिलाड़ियों के रिटर्न इस प्रकार रहे

    पहले दिन की समाप्ति पर ऋषिकेश सिंह के सुझाए स्टॉक्स ने 8.89 प्रतिशत का रिटर्न दिया

    पहले दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाए स्टॉक्स ने 1.30 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

    पहले दिन की समाप्ति पर मिरज वोरा के सुझाए स्टॉक्स ने 2.28 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

    बाजार पर खिलाड़ियों की राय

    IIFL के रूपक डे ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में आज गैप अप ओपनिंग हुई लेकिन उसके बाद से इस पर दबाव बना है क्योंकि निफ्टी में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। निफ्टी में 15800 पर मजबूत रेजिस्टेंस देखने को मिलेगा। आज स्टॉक स्पेसिफिक ट्रेड के रूप में हमारा फोकस मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स पर रहेगा।

    EQUITY4LIFE के ऋषिकेश सिंह ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार के माहौल को देखते हुए आज के खेल में भी इनका फोकस स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स पर ही रहेगा क्योंकि इसमें कुछ स्टॉक्स बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

    एक्सपर्ट्स के आज के सुझाए हुए स्टॉक्स

    EQUITY4LIFE के ऋषिकेश सिंह का कमाई वाला स्टॉकः RML (RAME MADRAS LTD)

    ऋषिकेश ने कहा कि इस स्टॉक में 425-30 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 404 का स्टॉपलॉस लगाएं और इसमें 480 से ऊपर का स्तर देखने को मिल सकता है।

    IIFL के रूपक डे का कमाई वाला स्टॉकः RAYMOND

    रूपक ने कहा कि इसमें 462.40  के स्तर पर 434 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 545 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
     
    IDBI CAPITAL के मिरज वोरा का कमाई वाला स्टॉकः ADVENZYMES

    मिरज ने कहा कि इसमें 416  के स्तर पर 339 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 482 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    EQUITY4LIFE के ऋषिकेश सिंह का कमाई वाला स्टॉकः V-MART

    ऋषिकेश ने कहा कि इस स्टॉक में 3320-3340 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3169 का स्टॉपलॉस लगाएं और इसमें 3800 से ऊपर का स्तर देखने को मिल सकता है।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।
     
    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jul 13, 2021 12:00 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।