शेयर बाजार के खेल में सिर्फ 2 दिन में एक खिलाड़ी ने दिया 19.35% का रिटर्न, आज कहां है उनकी नजर

सिर्फ 2 दिन में कुणाल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 19.35 प्रतिशत का रिटर्न दिया

अपडेटेड Aug 18, 2021 पर 12:35 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर वन में नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते SMC ग्रुप के मुदित गोयल, प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी और डेरिवेटिव ट्रेडिंग के कुणाल शाह के बीच मुकाबला होगा पिछले 3 हफ्ते के विजेताओं के रिटर्न पर नजर डाले तो मुदित ने 34%, प्रदीप ने 27% और कुणाल शाह ने 11% के रिटर्न दिये हैं।

    KHILADI TOP CALLS

    दूसरे दिन की खिलाड़ियों की टॉप कॉल्स

    दूसरे दिन की प्रदीप होतचंदानी की टॉप कॉल NESTLE रही जिसने 2.75 प्रतिशत का रिटर्न दिया

    दूसरे दिन की कुणाल शाह की टॉप कॉल CONFIDENCE PETRO रही जिसने 4.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया

    KHILADI DAY-2 RETURN


    दूसरे दिन खिलाड़ियों के सुझाये स्टॉक्स से मिला रिटर्न इस प्रकार रहा

    दूसरे दिन की समाप्ति पर मुदित गोयल के सुझाये स्टॉक्स ने -4.30 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया

    दूसरे दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 6.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया

    दूसरे दिन की समाप्ति पर कुणाल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 19.35 प्रतिशत का रिटर्न दिया

    शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में सिर्फ 4 दिन में एक्सपर्ट ने दिया 10% का रिटर्न, आज कहां है नजर

    शेयर बाजार के खेल में सिर्फ 1 दिन में एक खिलाड़ी ने दिया 12% का रिटर्न, आज कहां लगाया दांव 

    एक्सपर्ट्स के आज के सुझाए हुए स्टॉक्स

    SMC ग्रुप के मुदित गोयल का कमाई वाला स्टॉकः BUY NAVNEET EDU

    मुदित ने कहा कि इसमें 102.20 के स्तर पर 98 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 116 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी का कमाई वाला स्टॉकः  BUY DR LALPATH LAB

    प्रदीप ने कहा कि इसमें 3955  के स्तर पर 3840 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 4300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    डेरिवेटिव ट्रेडिंग के कुणाल शाह का कमाई वाला स्टॉकः BUY KAJARIA CERAMICS

    कुणाल ने कहा कि इसमें 1084 के स्तर पर 1040 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 1150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    SMC ग्रुप के मुदित गोयल का कमाई वाला स्टॉकः BUY SUPRAJIT ENG

    मुदित ने कहा कि इसमें 348 के स्तर पर 385 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 337 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    शेयर बाजार के खेल में पिछले 3 विजेताओं के बीच मुकाबला, कोई भी जीते पैसा बनेगा आपका

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Aug 18, 2021 12:06 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।