Credit Cards

Multibagger Stock: निवेशक मालामाल! इस शेयर ने एक साल में दिया 150% का रिटर्न, अब बढ़ाया कारोबार

एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 150% का रिटर्न दिया है 22 अप्रैल को शेयर का क्लोजिंग प्राइज 13.12 रुपये रहा है इसके साथ ही स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइज 26.56 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 6.11 रुपये है

अपडेटेड Apr 22, 2024 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
इस शेयर में पिछले एक साल से उछाल देखने को मिल रहा है। अब कंपनी अपने कारोबार का विस्तार करने वाली है।

AA Plus Tradelink Ltd: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक मौजूद हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न उपलब्ध करवाया है। इसमें कई स्टॉक ने कम समय में रिटर्न दिया है तो कई स्टॉक ने लंबे वक्त में रिटर्न उपलब्ध करवाया है। वहीं ऐसे शेयर मल्टीबैगर स्टॉक कैटेगरी में आ जाते हैं। इसमें से एक AA Plus Tradelink भी शामिल है। पिछले काफी वक्त से शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

शेयर ने दिया रिटर्न

वहीं एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 150% का रिटर्न दिया है। 22 अप्रैल को शेयर का क्लोजिंग प्राइज 13.12 रुपये रहा है। इसके साथ ही स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइज 26.56 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 6.11 रुपये है। अब कंपनी की ओर से अपने कारोबार के विस्तार का ऐलान किया गया है।


कारोबार का विस्तार

कई तरह की वस्तुओं में बिजनेस के लिए जाने जाना वाला एए प्लस ट्रेडलिंक लिमिटेड अब एग्रीकल्चर के सेक्टर में बड़ा इंवेस्टमेंट कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया है कि वे मुरे ऑर्गेनाइजर लिमिटेड से खरीद के जरिए स्पेशलाइज्ड फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड के लिए 44.1 करोड़ रुपये का इंवेस्ट करेगा।

मुनाफा होने की उम्मीद

कंपनी मुरे ऑर्गेनाइजर लिमिटेड से स्पेशल फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड खरीद कर 8% से 13% के प्रोफिट मार्जन पर बेचने की योजना बना रही है। इससे कंपनी को सिर्फ 12 महीनों में ही 2000% तक की यानी अगले साल तक इस इंवेस्टमेंट के बाद 35 से 57 मिलियन रुपये तक मुनाफा होने की उम्मीद है, जो बहुत बड़ी ग्रोथ है।

ग्लोबल ट्रेंड्स को देखकर उठाया कदम

ट्रेडिशनली ये कंपनी मेटल, पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल्स में बिजनेस करती है, इसलिए यह एक बड़ा बदलाव है। कंपनी की योजना अगले छह महीनों में इन कृषि प्रोडक्ट्स को भारत और विदेश दोनों में सेल करने की है। ये स्टेप ग्लोबल ट्रेंड्स को देखकर उठाया गया है, खासतौर पर उन जगहों में जहां कृषि तेजी से बढ़ रही है।

फाइनेंशियली हुई है स्ट्रॉन्ग

फिलहाल फाइनेंशियली, एए प्लस ट्रेडलिंक बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है। तीन सालों में उनका रेवेन्यू लगभग 33% बढ़ गया है और पिछले साल ही यह लगभग 49% बढ़कर 17.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। पिछले साल उनका मुनाफा भी 10.54% बढ़ा है। कंपनी ने एक स्ट्रॉन्ग लिक्विडिटी सिचुएशन बनाए रखी है, जिसका करेंट रेश्यो 2.82 है और केवल 0.15 के लोन-इक्विटी रेश्यो के साथ अपने लोन लेवल को कम रखा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।