Aadhaar Card Address Update: आधार कार्ड आज की तारीख में सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स में गिना जाता है। इसकी हमेशा कहीं न कहीं जरूरत पड़ती रहती है। लिहाजा आप इसे हमेशा अपडेट रखें। अगर आपको एड्रेस अपडेट कराना हो तो उसके लिए Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने ऑनलाइन सुविधा भी मुहैया करा दी है। इसके लिए आपके आपस वैलिड डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए। जिसे डिजिटल तरीके से सब्मिट कर सकते हैं। अगर आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलना चाहते हैं तो UIDAI ने 44 तरह के डॉक्यूमेंट्स को मंजूरी दी है। यानी UIDAI ने 44 ड़क्यूमेंट्स की लिस्ट जारी की है, उसमें से कोई एक डॉक्यूमेंट्स होगा तो आपके आधार कार्ड में एड्रेस घर बैठे बदल जाएगा। इन 44 डॉक्यूमेंट्स में एक बैंक पासबुक (Bank Passbook) भी है। आप अपने बैंक की पासबुक के जरिए घर का एड्रेस बदल सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ नियम एवं शर्ते हैं। अगर आप बैंक पास का इस्तेमाल एड्रेस अपडेट के लिए कर रहे हैं तो आपकी बैंक पासबुक में फोटो लगी होनी चाहिए और मुहर (stamp) लगने के साथ ही बैंक के हस्ताक्षर होना चाहिए।

UIDAI ने एक ट्वीट करके कहा है कि अगर आप आधार कार्ड में बैंक पासबुक के जरिए एड्रेस में बदलाव करना चाहते हैं तो आप सुनिश्चित करें कि आपके बैंक पासबुक में आपकी फोटो में बैंक की मुहर लगी होनी चाहिए। साथ ही उसमें बैंक के हस्ताक्षर भी होने चाहिए। अगर आसा नहीं है तो आपकी बैंक पासबुक वैलिड डॉक्मेंट्स में नहीं गिना जाएगा। UIDAI ने आधार कार्ड के एड्रेस अपडेट के लिए 44 तरह के डॉक्यूमेंट्स को मंजूरी दी है।  

इन डॉक्यूमेंट्स के जरिए आधार कार्ड में कर सकते हैं एड्रेस अपडेट

UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक, पासपोर्ट, रेंट एग्रीमेंट, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, पानी का बिल, वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल एड्रेस अपडेट के लिए कर सकते हैं।

ऑनलाइन आधार कार्ड में एड्रेस कैसे करें अपडेट

सबसे पहले आपको Unique Identification Authority of India की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद update your address online ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसका इस्तेमाल वही लोग कर सकते हैं, जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। इसके बाद आपके मोबाइल में एक OTP आएगा। OTP एंटर करके आपको आगे बढ़ना है। फिर आपको address update पर क्लिक करके आपको नया एड्रेस बरना होगा। मांगी गई जानकारी भरनी है। इसके बाग प्रूफ के लिए आपके पास जो डॉक्यूमेंट्स उन्हें स्कैन करके अपलोड करना होता है। इस प्रकिया के पूरी होने के बाद UIDAI एक नया आधार कार्ड जारी करता है। जिसे आपके दिए गए एड्रेस में भी भेजा जाता है। 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।