अदाणी समूह की दो कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के बोर्ड सामूहिक रूप से 3.5-4 अरब डॉलर जुटाने की योजना को मंजूरी देने के लिए इस सप्ताह मीटिंग करने वाले हैं। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के बोर्ड की बैठक 27 मई को होगी, जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड की बैठक 28 मई को होगी। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि अदाणी समूह QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) की पेशकश सहित विभिन्न तरीकों से इक्विटी और डेट के कॉम्बिनेशन के जरिए लगभग 3.5-4 अरब डॉलर जुटाने की योजना को मंजूरी देना चाहता है।
अदाणी समूह अपने कारोबारों जैसे हवाई अड्डों और ग्रीन हाइड्रोजन सहित नई एनर्जी में निवेश करने के लिए पैसे जुटाने की योजना बना रहा है। कुछ विश्लेषकों को उम्मीद है कि जून में Adani Enterprises के स्टॉक को बेंचमार्क S&P BSE Sensex इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद हुए घाटे की हो गई भरपाई
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2023 में अदाणी ग्रुप की कंपनियों को लेकर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज समेत अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट आई। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर लुढ़कने से निवेशकों को 30 अरब डॉलर से ज्यादा का घाटा हुआ। लेकिन अदाणी समूह की ओर से कर्ज में कटौती और बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद अब उस पूरे घाटे की भरपाई हो गई है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर बड़े पैमाने पर कॉरपोरेट कदाचार और शेयर-कीमत में हेरफेर का आरोप लगाया गया था। अदाणी समूह बार-बार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों का खंडन करता रहा है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद फरवरी 2023 के स्तर से लगभग 3 गुना चढ़ चुकी है।
मार्च 2023 में देखा गया था रिकवरी का पहला चरण
अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में रिकवरी का पहला चरण पिछले साल मार्च में देखा गया। उस वक्त उभरते बाजार निवेशक राजीव जैन की GQG Partners ने अदाणी फैमिली ट्रस्ट से ग्रुप की 4 कंपनियों में लगभग 2 अरब डॉलर के शेयर खरीदे थे। इन 4 कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज भी शामिल थी। जैन ने पूरे 2023 के दौरान अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। समूह ने कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी और संयुक्त अरब अमीरात स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी से भी निवेश आकर्षित किया।