Adani Group News: Adani Enterprises का बिग प्लान, जुटाएगी ₹1000 करोड़

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को ₹1000 करोड़ का फंड जुटाने की मंजूरी मिली है। यह फंड नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए जुटाया जाएगा। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और एक साल में इसके शेयरों की चाल कैसी रही और इस एनसीडी इश्यू के लिए बेस साइज क्या है?

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 7:42 AM
Story continues below Advertisement
Adani Group News: अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए ₹1000 करोड़ का फंड जुटाएगी। इसके लिए मैनेजमेंट कमेटी की मंजूरी मिल गई है।

Adani Group News: अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए ₹1000 करोड़ का फंड जुटाएगी। इसके लिए मैनेजमेंट कमेटी की मंजूरी मिल गई है। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने इसकी जानकारी बुधवार 25 जून को दी। इस इश्यू का बेस साइज ₹500 करोड़ है और ₹500 करोड़ का ग्रीन शू ऑप्शन है यानी कि टोटल इश्यू साइज ₹1000 करोड़ तक हो सकता है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी में इसका खुलासा किया है। इसका आज कंपनी के शेयरों पर भी असर दिख सकता है। बुधवार को बीएसई पर यह 0.80% की बढ़त के साथ ₹2526.90 पर बंद हुआ था।

पिछले साल भी अदाणी एंटरप्राइजेज ने जुटाया था फंड

अदाणी एंटरप्राइजेज की मैनेजमेंट कमेटी ने नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए के जरिए ₹1000 करोड़ का फंड जुटाने के लिए की थी। इसका बेस साइज ₹500 करोड़ है। इस इश्यू के तहत ₹1000 करोड़ की फेस वैल्यू वाले नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स जारी होंगे। इससे पहले पिछले साल वर्ष 2024 के अक्टूबर महीने में एनसीडी के जरिए ₹2,000 करोड़ जुटाया था।


कैसी है Adani Enterprises की सेहत?

अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 शानदार रही। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 753.34% उछलकर ₹3,845 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा करीब ₹3286 करोड़ तो विल्मार (Wilmar) में हिस्सेदारी की बिक्री से आया। इसे एडजस्ट करके कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹1,313 करोड़ पर रहा। कंपनी के कारोबार को सोलर और विंड मैन्युफैक्चरिंग और एयरपोर्ट्स से तगड़ा सपोर्ट मिला।

एक साल में कैसी रही शेयरों की स्थिति?

अब शेयरों की बात करें तो अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले साल 1 अगस्त 2024 को ₹3258.40 पर थे जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई था। इस हाई से 7 महीने में यह 37.79% टूटकर 3 मार्च 2025 को यह ₹2026.90 पर आ गया जोकि इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

PB Fintech में ब्लॉक डील, फाउंडर्स बेच सकते हैं 10.6 करोड़ डॉलर के शेयर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 26, 2025 7:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।