PB Fintech Stake Sale: Policybazaar प्लेटफॉर्म की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के को-फाउंडर्स याशीष दहिया और आलोक बंसल कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकते हैं। CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि दोनों फाउंडर ब्लॉक डील में 50.5 लाख शेयर बेच सकते हैं। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस ट्रांजेक्शन के लिए बेस प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। शेयर बिक्री लगभग 10.6 करोड़ डॉलर की रह सकती है।
पीबी फिनटेक का शेयर 25 जून को BSE पर लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 1892.65 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 87000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 99.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
2 साल में शेयर 192 प्रतिशत मजबूत
BSE के डेटा की मानें तो PB Fintech का शेयर 2 साल में 192 प्रतिशत और एक साल में 42 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 महीनों में इसने 18 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी है। शेयर का 52 वीक का एडजस्टेड हाई 2,254.95 रुपये है, जो 6 जनवरी 2025 को क्रिएट हुआ था। 52 वीक का एडजस्टेड लो 1,273.25 रुपये 25 जून 2024 को देखा गया।
मई महीने की एक रिपोर्ट के मुताबिक, PB Fintech को कवर करने वाले 20 एनालिस्ट्स में से 9 ने इसके शेयर के लिए 'Buy' रेटिंग दी है। 3 ने 'Hold' और 8 ने 'Sell' कॉल दी है। जेफरीज ने 'Buy' रेटिंग के साथ ₹2,000 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। सिटी ने 'Buy' कॉल दोहराते हुए ₹2,150 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं मॉर्गन स्टेनली ने 'Underweight' रेटिंग के साथ ₹1,130 का टारगेट प्राइस दिया।
मार्च तिमाही में PB Fintech का मुनाफा 184 प्रतिशत बढ़ा
PB Fintech का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 184.1% बढ़कर ₹171 करोड़ रहा। एक साल पहले मुनाफा ₹60.2 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 38.4% की बढ़ोतरी के साथ ₹1,507.9 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह ₹1,089.6 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में EBITDA 1,955% बढ़कर ₹113 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन बढ़कर 7.5% दर्ज किया गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।