Credit Cards

Market today : 25670 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस, ये दीवार पार होने पर नफ्टी लगाएगा नया हाई

Trade setup for today : हायर हाई और हायर लो के गठन और मजबूत मोमेंटम इंडीकेटरों का सिलसिला जारी रहने से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 धीरे-धीरे 24,400-24,500( सितंबर का स्विंग हाई है) की ओर बढ़ रहा है

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : निफ्टी पुट-कॉल रेशियो जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 15 अक्टूबर को बढ़कर 1.21 रह गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.91 था

Nifty Trade setup : कुछ दिनों के कंसोलीडेशन बाद, 15 अक्टूबर को तेजड़ियों ने जोरदार वापसी की और निफ्टी में 0.71 प्रतिशत की बढ़त देखनो को मिली। इससे इंडेक्स डाउनवर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के लगभग करीब पहुंच गया। हायर हाई और हायर लो के गठन और मजबूत मोमेंटम इंडीकेटरों का सिलसिला जारी रहने से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 धीरे-धीरे 24,400-24,500( सितंबर का स्विंग हाई है) की ओर बढ़ रहा है। इसके बाद 25,670 पर अगला रेजिस्टेंस होगा, जिस पर नज़र रखनी होगी। इस बाधा के पार होने पर रिकॉर्ड हाई का रास्ता खुल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,204, 25,155 और 25,077

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,361, 25,410 और 25,489

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 56,903, 57,004 और 57,169

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,574, 56,472 और 56,307

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 57,628, 58,735

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,129, 55,639

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 87.62 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

25,300 की स्ट्राइक पर 1 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 23.44 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

57,000 की स्ट्राइक पर 18.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image815102025

इंडिया VIX

इंडिया VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स) पिछले कुछ सत्रों में ऊपर की ओर बढ़ने के बाद 5.6 प्रतिशत गिरकर 10.53 पर आ गया। यह अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया, जो तेजड़ियों के लिए राहत का संकेत है।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट-कॉल रेशियो जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 15 अक्टूबर को बढ़कर 1.21 रह गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.91 था।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: Sammaan Capital

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: RBL Bank

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।