Dividend Stocks: इस हफ्ते 16 कंपनियां देंगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: सोमवार, 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते में 16 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इसमें IRFC, Tech Mahindra, ICICI Lombard और Waaree Energies जैसे बड़े नाम शामिल हैं। एक राइट इश्यू भी है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
IRFC, Waaree Energies और Tech Mahindra जैसी बड़ी कंपनियां डिविडेंड देने वाली हैं।

Dividend Stocks: सोमवार, 20 अक्टूबर से शुरू होने वाला कारोबारी हफ्ता काफी अहम है। इस हफ्ते दिवाली रहेगी और मार्केट बंद भी रहेगा। इसी दौरान कई कंपनियों के स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इनमें IRFC, Waaree Energies, Tech Mahindra और ICICI Lombard जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

एक्स-डिविडेंड डेट क्या है?

एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है, जब शेयर की कीमत इस तरह एडजस्ट होती है कि अगले डिविडेंड का मूल्य उसमें शामिल नहीं रहता। जब कोई स्टॉक एक्स-डिविडेंड हो जाता है, तो इसका मतलब है कि उस दिन से अगले डिविडेंड का लाभ उस स्टॉक में नहीं है। डिविडेंड उन शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा जिनके नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी की सूची में मौजूद होंगे।


अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले स्टॉक्स:

सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

  • Oberoi Realty Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹2
  • Rama Phosphates Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹0.5
  • Tech Mahindra Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹15
  • Tips Music Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹4

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

  • ICICI Lombard General Insurance Company Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹6.5
  • Ksolves India Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹5
  • Uniparts India Ltd: स्पेशल डिविडेंड ₹22.5

शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

  • Accelya Solutions India Ltd: फाइनल डिविडेंड ₹40
  • Cyient Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹16
  • Dalmia Bharat Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹4
  • HDB Financial Services Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹2
  • Indian Railway Finance Corporation Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹1.05
  • Kajaria Ceramics Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹8
  • LTIMindtree Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹22
  • Thyrocare Technologies Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹7
  • Waaree Energies Ltd: इंटरिम डिविडेंड ₹2

अन्य कॉर्पोरेट एक्शन

Covidh Technologies Ltd: शुक्रवार, 24 अक्टूबर को राइट इश्यू ऑफ इक्विटी शेयर।

राइट इश्यू वह कॉर्पोरेट एक्शन है जिसमें कंपनी मौजूदा शेयरहोल्डर्स को अतिरिक्त शेयर खरीदने का अवसर देती है, आमतौर पर डिस्काउंटेड प्राइस पर। यह इस पर निर्भर करता है कि आपके पास कंपनी के कितने शेयर हैं। उसी अनुपात में नए शेयर डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने को मिलते हैं।

1 साल में 39% गिरा इंफास्ट्रक्चर कंपनी का स्टॉक, अब मिला बड़ा ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।