Zomato और Blinkit का पेरेंट कंपनी Eternal को उत्तर प्रदेश टैक्स विभाग से 128 करोड़ रुपये से अधिक का GST डिमांड ऑर्डर मिला है। इसमें टैक्स, ब्याज और पेनल्टी शामिल हैं। ऑर्डर अप्रैल 2023 से मार्च 2024 की अवधि के लिए आउटपुट टैक्स कम देने और इनपुट टैक्स क्रेडिट ज्यादा लेने के कारण जारी किया गया है।
कंपनी ने कहा कि उसका मामला मजबूत है और वह इस ऑर्डर के खिलाफ अपील करेगी। मार्च 2025 में Zomato ने अपना नाम बदलकर Eternal रखा था।
Q2FY26 में 65 करोड़ का नेट प्रॉफिट
Eternal हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजों का भी ऐलान किया था। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 65 करोड़ रुपये रहा। इसके पीछे क्विक कॉमर्स बिजनेस का बड़ा योगदान रहा।
पिछली तिमाही में नेट प्रॉफिट 176 करोड़ रुपये था। कंपनी ने पिछले साल की तुलना इसलिए नहीं की क्योंकि इस दौरान उसने Orbgen Technologies और Wasteland Entertainment का अधिग्रहण किया।
Zomato की फूड डिलीवरी ग्रोथ धीमी
Eternal ने कहा कि फूड डिलीवरी नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) में निकट भविष्य में धीरे-धीरे वृद्धि की उम्मीद है। इसके पीछे कई कारण हैं, जैसे उपभोक्ता खर्च में नरमी, क्विक कॉमर्स की वृद्धि और मौसम अस्थिरता।
फूड डिलीवरी बिजनेस में डिलीवरी चार्ज पर 18% GST लागू होने से लगभग 25% ऑर्डर प्रभावित हुए। Blinkit में डिलीवरी मॉडल अलग है, इसलिए वहां कोई असर नहीं पड़ा।
क्विक कॉमर्स का रिकॉर्ड ग्रोथ
क्विक कॉमर्स का नेट ऑर्डर वैल्यू 137% बढ़कर 11,679 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले दस तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। इसके एडजस्टेड रिवेन्यू 756% बढ़कर 9,891 करोड़ रुपये हुआ। GST रेट कट से Blinkit के औसत टैक्स में करीब 3 प्रतिशत की कमी आई, जिससे मांग बढ़ने की उम्मीद है।
Eternal का दिसंबर 2025 तक 2,100 स्टोर्स पहुंचने का लक्ष्य है। Blinkit के CEO Albinder Dhindsa का कहना है कि मार्च 2027 तक 3,000 स्टोर्स तक पहुंचा जा सकता है।
Eternal के शेयर शुक्रवार को 1.47% की गिरावट के साथ 342.75 रुपये पर बंद हुए थे। रिजल्ट से पहले स्टॉक ने 368.45 रुपये का ऑल टाइम बना लिया था। लेकिन, उम्मीद से कमजोर रिजल्ट के चलते स्टॉक रिकॉर्ड हाई से 6.97% टूट चुका है।
हालांकि, बीते 6 महीने में Eternal के शेयर ने 46.32% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल के दौरान स्टॉक में 29.00% की तेजी आई है। Eternal का मार्केट कैप 3.11 लाख करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।